घर.घर तिरंगा बैठक में प्रभारी मंत्री वर्चुअली रूप से
दमोह। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हम सभी देशवासी सभी प्रदेश वासी 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश और जिले के सभी साथियों को लेकर तिरंगे की आन बान और शान को लेकर गांव.गांव और घर.घर में तिरंगा फहरायेंए यह हमारी शान की बात है आज हम जो कुछ भी है इस तिरंगे की शान के कारण ही है। इस अभियान के तहत देश की आन.बान.शान में कोई कमी नहीं आनी चाहिये ऐसी तैयारियां हम सभी को करनी है। निश्चित रूप से सभी लोग इस अभियान में जुड़ेंगे और जो मंशा प्रधानमंत्री मोदी जी की है मुख्यमंत्री जी की है और हम सब की है क्योंकि यह अभियान भारत के बच्चे.बच्चे का अभियान है यह अभियान सफल हो यही मेरी सभी से कामना है।
इस आशय के विचार आज प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने वर्चुअली रूप से बैठक में शामिल होकर व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज खासतौर पर मौजूद थे।प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा अभियान ऐसा चले की पूरा दमोह जिला एक तिरंगे में रंग जाये ऐसी तैयारी सभी करें सभी मिलकर प्रयास करें और कोशिश यह करें कि अभी बहुत से जन प्रतिनिधि चुने गए हैं पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य इन लोगों में अभी काम करने की ललक अभियान में सरकारी अमला लगा ही है अन्य लोगों में जागृति लाई जाये।
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा दमोह के अलावा हटा हिण्डोरिया पथरिया पटेरा और बाकी जो स्थान है यहां पर कोशिश करें की गांव में रात्रि के समय भजन मंडलिया होती है वो भजन कीर्तन करते हुये टोली के रूप में निकले तो उससे भी गांव.गांव तक हमें तिरंगा का अभियान चलाना है। गांव के लोगों को भी देश के इतने बड़े अभियान से जोड़ने की कोशिश करनी है। महिलाओं के स्वयं सेवी संस्थाये हैए समूह की महिलायें बहुत एक्टिव होती है उनके पास गांव में एक अच्छी टीम होती है। उनसे हमें अन्य महिलाओं को जागरूरक करना है।
इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा सभी लोग प्रयास करेंगे कि दमोह जिले के अंदर घर.घर ध्वजारोहण अभियान का कार्यक्रम सफलता पूर्वक चले। कलेक्टर कृष्ण चैतन्य ने कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोकल बुंदेली कल्चर को दिखाते हुए कार्यक्रम करेंगे दूसरा बाइक रैली और साइकिल रैली यह सब भी प्लान करेंगे। इस मौके पर सीएमएचओ डां संगीता त्रिवेदी आजीविका मिशन के श्याम गौतम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी विद्यासागर पाण्डे प्राध्यापक कीर्तिकाम दुबे मौजूद थे।
सीएम राइज विद्यालय से तिरंगा रैली निकाली
दमोह। नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा सीएम राइज विद्यालय दमोह से बस स्टैंड घंटाघर होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन जागरण के रूप में किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय के सभाकक्ष में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है इसी दौरान उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने सीएम राइज विद्यालय का भ्रमण किया। जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा के नेतृत्व में एडीपीसी एसके असाटी प्राचार्य आरके व्यास डॉक्टर आलोक सोनवलकर ए पी सी मोहन राय सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य आरपी कुर्मी सहित सभी ने रैली को संबोधित किया व रैली सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तिरंगा अभियान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
दमोह। रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र प्रयागराज के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरँगा अभियान के तहत आज शहर के विभन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया। इस नुक्कड़ नाटक में देशभक्ति के गीतों के साथ साथ किस तरह हमारे तिरंगे का निर्माण हुआ और उसकी क्या क्या यात्रा रही के बारे में कलाकारों ने प्रर्दशन किया।
अमर क्रन्तिकारी पिंगली वैंकया जी ने गांधी जी के मार्गदर्शन में तिरंगे झंडे का निर्माण किया हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की गौरवशाली यात्रा का चित्रण कलाकारों ने किया राजीव अयाची के निर्देशन में प्रदर्शित हुऐ इन नुक्कड़ नाटकों में भाग लेने वाले कलाकार हरिओम खरे,देवांश राठौर,देवेश श्रीवास्तव ,संजय खरे,ध्रुव राय, अहसाम खान,वीरेन्द्र ठाकुर,पाहुनी तिवारी,प्रभात नामदेव, सत्यम,गायन वादन एवम पिंगली वैंकया की भूमिका महेंद्र पटेल ने निभाई युवा नाट्य मंच के कलाकारों ने सभी से आग्रह किया की घर घर तिरँगा फहराए। हर घर तिरंगा" प्रेरणा अभियान का शुभारंभ
दमोह।
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले की सक्रिय सामाजिक
संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केंद्र दमोह के कुशल मार्गदर्शन
में संपूर्ण जिले में "हर घर तिरंगा" प्रेरणा अभियान का आरंभ किया गया है
जिसके अंतर्गत अनेक आयोजन आयोजित किये जायेंगे एवं जरूरतमंद लोगों को
संस्था द्वारा नि:शुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आमजन को आजादी के
इस अमृत महोत्सव के महाअभियान में सहभागी बनाया जा सके।
संस्था अध्यक्ष एवं एनवाईके स्वंयसेवक कृष्णा पटैल ने कहा कि किसी
राष्ट्र का राष्ट्रध्वज उसकी संस्कृति, परंपरा और आत्म गौरव का परिचायक
होता है भारत में ज्ञात ऐतिहासिक काल से ध्वजों का विस्तृत उल्लेख प्राप्त
होता रहा है आधुनिक भारत के इतिहास में औपनिवेशिक शासन के अधिपत्य और उसके
विरुद्ध राष्ट्रीय आंदोलन में ध्वजों का अपना विशिष्ट महत्त्व रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख
रुप से कृष्णा पटैल, लोकेश रोहितास ,राहुल यादव,उज्जवल स्वर्णकार, कार्तिक
साहू ,आकाश सोनी सौरभ सोनी, प्रशांत विश्वकर्मा,नितिन सिंह राजपूत, रोहित
जैन ,प्रदीप शर्मा सहित विभिन्न युवाओं एवं नेहरू युवा केंद्र एवं जन
अभियान परिषद से जुड़े स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की आवश्यक्ता..
दमोह। हटा नगर के
प्रमुख दो विद्यालयों में स्वाबलंबन अभियान की कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह रामलाल पटेल के मुख्य में
आयोजित हुई रामलाल जी ने लोकल फॉर वोकल को गति देने की बात विद्यार्थीयों
से की। सीएम राइज विद्यालय हटा की कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य
राघवेंद्र पाठक और राजेश सेलट ने की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला
विचार प्रमुख माधव पटेल ने स्वाबलंबन की अवधारणा को स्पष्ट किया। स्वदेशी
जागरण मंच विभाग प्रमुख प्रताप पटेल ने उद्यमिता की आवश्यक्ता को सांझा
किया मनोहर लाल पथरोल ने स्वावलंबी भारत अभियान की योजना को विस्तारित
किया। वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र अग्रवाल ने अपने अनुभवों को सभी के बीच
प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आभार राघवेंद्र पाठक ने माना। संचालन मनीष
चौरसिया ने किया। दूसरी कार्य शाला एमएलबी स्कूल हटा में हुई जिसकी
अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक मुकेश चौबे ने की। आभार गोपाल साहू ने व्यक्त
किया। सभी छात्राओं को रोजगार सृजन केंद्र की जानकारी और स्वाबलंबन के
क्षेत्र को विस्तार से सभी अतिथियों द्वारा विस्तारित किए गए। दोनों
कार्यशालाओं में उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे युवाओं
को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत व्याख्यान माला
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में
ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय
प्राचार्य महोदय डॉक्टर जी. पी. चौधरी ने की। महोदय ने बताया कि प्रकृति
में ऊर्जा संसाधन बहुत हैं और हमें उनका उपयोग करना आना चाहिए। मुख्य वक्ता मुकेश चौबे सहायक अभियंता मप्र विद्युत मंडल से आमंत्रित
थे । उन्होंने ऊर्जा बचत पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशिष्ट वक्ता
प्रोफेसर डॉक्टर पी. एल. जैन ने बताया ऊर्जा की बचत कैसे करें के संबंध में जानकारी दी ।
कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ. असलम खान ने बताया कि ऊर्जा बचाएं समृद्धि को
घर पर लाएं पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने भी
अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश पौराणिक एवं
अतिथियों का सत्कार डॉ. प्रिया तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. ममता
संघी ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ
सहित छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
जन साहस संस्था द्वारा पोषण मेले का आयोजन
दमोह। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सहयोग, आधार आँगन कार्यक्रम के
अंतर्गत जन साहस, और महिला बाल विकास के सयुंक्त सहयोग से हिंडोरिया सेक्टर
के बिलाई ग्राम और बांसा सेक्टर के
हथना ग्राम में हे 12 दिवसीय पोषण
मेले का आयोजन किया गया। पोषण मेला का उद्देश्य कुपोषण को कम करना। दोनो
पोषण मेला में प्रथम और अंतिम दिन चयनित बच्चो का एंथ्रोपोमेट्रिक माप
समुदाय ,स्टेक होल्डर्स एवम हितग्राही के समक्ष किया गया एवम उनको कुपोषण
के बारे में बताया गया ।तथा दोनो पोषण मेला में चयनित 14-14 मध्यम कुपोषित
बच्चो को 12-12 दिन तक लगातार पौष्टिक आहार दिया गया,साथ ही 12 दिन तक
अलग-अलग विषयों पर हितग्राहियों की काउंसलिंग की गई।
आज
अंतिम दिन पोषण मेला परिणाम का दिन रहा जिसमे बच्चो का वजन बिलाई में 1
किलो ग्राम तक तथा हथना में 800 ग्राम तक बढ़ा। स्वच्छता की किट वितरित की
गई। स्तनपान सप्ताह मनाया गया एवम स्तन पान कि जानकारी पोषण विशेषज्ञ
द्वारा दी गई। पर्वेक्षक, आयूष विभाग से डॉक्टर, सीएचओ , एएनएम सचिव, सरपंच, पंच, सह सचिव, शिक्षक, आशा, तदर्थ समिति के अध्यक्ष ,वरिष्ठ नागरिक ,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, हितग्राही समुदाय के लोग एवम जन साहस टीम
साथियों की उपस्थित रही।
सत्तार ने 100 बार अजमेर शरीफ की जियारत की
दमोह। ग्राम
कोटातला में गंगा जामनी तहजीब देखने को मिलती है यहॉं हिन्दु मुस्लिम भाई
एक साथ त्यौहार मनाते है और एक साथ मिलकर अजमेर शरीफ की जियारत करने जाते
है। हजरत ख्वाजा गरीब नबाज का उर्स हर साल मनाते है नवाज का उर्स हर साल
मनाते है इसी बीच कोटातला के ख्वाजा के दीबाने सत्तार नेता ने 100 बार
अजमेर शरीफ की दरगाह की जियारत की। उनकी दमोह वापसी पर उनका जोरदार स्वागत
किया गया।
नारायन रूप सिंह सरपंच, शुभम सिंह उपसरपंच, दीनदयाल पाठक, हरचरन
तिवारी, नरेश राय, हफीज खान इरशाद खान, शहबाज खान, रसीद खान ने उनका
गढ़ाकोटा में फूल माला और मीठा से स्वागत हुआ। कोटातला में डॉं ताहिर अली,
शरीफ अली, करीम खान, मुबारिक ड्राईवर, छोटू ,फरीद खान, अरमान खान, अरबाज
खान अली, अजय राय ने स्वागत किया वहीं मारूताल में नीरज राजपूत, राहुल
यादव, टिक्कू तिवारी, आकाश टेलर, मोहित पाठक, अमन पाठक ने फूल माला, बूंधी
के लडडू और बैंड बाजों के साथ स्वागत किया। "एक राखी मेरी भी अभियान" सैनिकों को राखियां
दमोह। राष्ट्रीय कवि संगम जिलाध्यक्ष
आशीष तंतुवाय "कबीर" ने जानकारी देते हुए बताया है कि "एक राखी मेरी भी
अभियान" के अंतर्गत भारतीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों को हर वर्ष की भांति इस
वर्ष भी राखियां प्रेषित की जाएंगी। राष्ट्रीय कवि संगम प्रदेश मंत्री एवं
नारी शक्ति मंच दमोह की संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमति बबीता चौबे शक्ति के
मार्गदर्शन में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह अभियान संपन्न होगा।
अभियान अंतर्गत विद्यालयों,महाविद्यालयों सहित समस्त नागरिकों से संकलन का
कार्य सुचारू रूप से जारी है। अतः आप भी अपनी एक
राखी अपने उन सैनिक भाइयो के नाम शुभकामनाओं सहित जरूर भेजें, यदि आप भी इस
अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 8 अगस्त 2022 तक आपके द्वारा संग्रहित
राखी हमारे कार्यालय "सुमित साइबर कैफे" न्यू मानस भवन
कॉम्प्लेक्स,अस्पताल चौक के पास दमोह में पहुंचा सकते हैं। संग्रह अभियान
से संकलित राखियां हमारी संस्था भारतीय सीमाओं तक पहुंचाएगी। कृपया राखियों
के साथ अपना नाम,पता वगैरह जरूर भेजें साथ मे कोई टॉफी या अन्य सामग्री न
भेजें।
0 Comments