Header Ads Widget

हर घर तिरंगा अभियान रैली आज.. जबेरा में तिरंगा अभियान व पौधरोपण.. हटा में छात्र तिरंगा लेकर निकले.. हिंडोरिया में विहिप बजरंग दल प्रखंड बैठक.. हिरदेपुर में शिवलिंग निर्माण.. गौवंश के सिंगों पर रेडियम लगाई.. प्रमोद लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने..

 हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन आज

दमोह। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन आज सुबह 8 बजे किया जाएगा रैली घंटाघर से प्रारंभ होगी मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैयालाल सिंह ने रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की हैं।

जबेरा ब्लॉक में हर घर तिरंगा जन जागरूकता अभियान 

जबेरा। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबेरा ब्लॉक में अलग-अलग स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को 13-15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम जबेरा ब्लॉक के ग्राम पटी सिंगौरगढ़, ग्राम पड़रिया थोबन, बंधना, जबेरा एवं जबेरा महाविद्यालय में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की क्लासेस में भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जबेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन से सत्येंद्र सिंह जन अभियान परिषद की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वंदना जैन सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, जुगल शर्मा सीसीआरटी, अनुज बाजपेयी, मनदीप यादव समाजसेवी दिनेश झरिया, मुकेश ठाकुर, बंटी दुबे, सहारा ठाकुर, मूरत सिंह, अंशुल बाजपेयी, त्रिलोक सिंह, हीरा लोधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 पौधा रोपण एंव पोधो का वितरण कार्यक्रम आयोजित

जबेरा। स्मार्ट गांव फाउंडेशन” द्वारा आजादी के 75वे अमृत महोत्सव तहत स्मार्ट गांव पटी सिगौरगढ़ पड़रिया थोवन बंधना जबेरा नोहटा में मेरा अमृत वृक्ष के अंतर्गत 400  फलदार पौधों का  वितरण एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया पौधा रोपण के लिए स्मार्ट गांव फाउंडेशन के सत्येंद्र सिंह व सदस्यों द्वारा जबेरा विधानसभा के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की रूपेश सेन जुगल शर्मा मनदीप यादव अनुज बाजपेई बंटी दुबे उपदेश सिंह अंशुल बाजपेई दिनेश झारिया की उपस्थिति रही साथ ही विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्मार्ट  गांव फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया स्मार्ट गांव फाउंडेशन के सत्येंद्र सिंह ने कहा गया कि आप सभी इसी तरह से पौधरोपण जैसे नेक कार्य करते रहें इस कार्य का सहयोग स्मार्ट गांव  फाउंडेशन के द्वारा निरंतर मिलता रहेगा

हटा में सीएमसीएलडीपी छात्र तिरंगा लेकर निकले..

  हटा। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतत्‍व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रों ने आज स्‍थानीय कालेज में तिरंगा यात्रा निकाली, छात्रों ने हाथों में तिरंगा ध्‍वज लेकर १३ अगस्‍त से १७ अगस्‍त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा का संदेश दिया साथ ही सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।

आयोजन में जनअभियान परिषद  की ब्‍लाक समन्‍वयक पुष्‍पा सिंह ने बताया कि यह अभियान हटा विकासखण्‍ड के प्रत्‍येक गांव में उत्‍साह के साथ मनाया जायेगा, इसके लिए गांव गांव तिरंगा ध्‍वज भी भेजा जा रहे है, इस अवसर पर छात्रों के साथ मेंटर्स संजय जैन, सुनील सेन, विनोद पटैरिया, रामशरण ज्‍यो‍तिषी आदि उपस्थित रहे।

विहिप बजरंग दल की प्रखंड बैठक आयोजित

हिंडोरिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंडोरिया नगर के मेहलवार माता मंदिर परिषद में हिंडोरिया प्रखंड की बैठक आयोजित की गई इस दौरान बैठक में सागर विभाग संयोजक पवन रजक ने बताया कि हिंडोरिया प्रखंड में आने वाले कार्यक्रम बताएं और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं को मार्गदर्शन दिया और लव जिहाद और गौमाता अपने धर्म के प्रति जागृत किया साथ ही रक्तदान रक्त परीक्षण और आगामी 6 महीने की कार्यक्रम की सूचना दी।

 इस दौरान सागर विभाग संयोजक पवन रजक, जिला सह संयोजक रजित जैन, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, प्रखंड मंत्री हेमंत साहू, प्रखंड  संयोजक लखन सिंह ठाकुर, जुझार ग्राम संयोजक कड़ोरी सेन, जुझार सह संयोजक राजन असाटी, नीरज महोबिया प्रकाश चौरसिया, अरविंद साहू, नरेंद्र सिंह ठाकुर, विकास चौरसिया, अमित साहू, वीरेंद्र कुशवाहा, चंद्रकांता ताम्रकार, लोकेंद्र ठाकुर, राजेंद्र शास्त्री, बलराम ठाकुर सहित अन्य संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

हिरदेपुर में शिवलिंग निर्माण का आयोजन
दमोह। ग्राम हिरदेपुर में एक दिवसीय शिवलिंग निर्माण का आयोजन कथावाचक पंडित उमा शंकर शास्त्री के द्वारा कराया गया। सुबह से शिवलिंग निर्माण करने ग्राम की महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रुद्री निर्माण कर दूध दही घी मधु शक्कर पंचामृत से अभिषेक कराकर शिवलिंग विसर्जन किया गया। 

पंडित उमा शंकर शास्त्री ने बताया कि सावन के माह  में शिवलिंग निर्माण करना बहुत ही लाभप्रद होता है, भगवान भोलेनाथ भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए सावन के महीने में शिवलिंग निर्माण जरूर कराना चाहिए और उनका विधि विधान से पूजन करना चाहिए। शिव जी इतने सरल भगवान है कि वह एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं और सावन के महीने में जो भी भक्त एक लोटा जल  बेलपत्र शिवजी को अर्पण करता है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।

गौसेवको ने गौवंश के सिंगों पर रेडियम लगाई..
दमोह। 
विगत कई दिनों से रात के समय रोडो पर बैठे गौवंश की बड़े वाहनो से एक्सीडेंट होने की सूचना गो सेवको मिल रही थी। गो सेवक दीपक नेमा ने बताया कि आये दिन ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसमें एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही गाय या बछडे की मौत हो जाती है एवं गोवंश गो लोक चले जाते है। जहां देर रात्रि हम लोगों द्वारा दमोह नगर से बासां तक रोडो पर बैठे गोवंशों के सिंगो पर लाल रंग की रेडियम लगाई ताकि रोड पर बैठे गोवंश बड़े वाहन चालको को दूर से दिखाई दें एवं कोई बड़ा हादसा होने से टल जाएं।

साथ ही हम लोगों का प्रतिदिन किसी न किसी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर गौवंश के सिंगों पर रेडियम लगाने का प्रयास जारी रहेगा एवं आपसे भी ऐसे नेक कार्य में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही गो सेवकों जहां भी किसी घायक गौवंश की जानकारी मिलती है वे तुरंत की उसका उपचार करने मौके पर पहुंच जाते वहीं उनके द्वारा अगर किसी गौवंश की मृत्यु हो गई हो तो जटांशकर मुक्ति धाम में अंत्येठी भी की जाती है। इस कार्य में गो सेवक दीपक नेमा, छुटके चौरसिया, पिलू, राज, मोहित, लकी चौरसिया, दीपक सोनी का साहियोग रहा।

प्रमोद अहिरवार लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने
दमोह। 
महेंद्र शर्मा प्रांत अध्यक्ष मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ प्रधान कार्यालय भोपाल द्वारा श्री प्रमोद कुमार अहिरवार को जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा दमोह का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। 

इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ ने मेरे ऊपर जो विश्वास किया है एवं संघ द्वारा मुझे जो भी कार्य एवं निर्देश दिये जाएगें मैं उनका पूरा पालन करूगां एवं अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा। इस अवसर पर उपस्थित उप प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोज चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष शेख हनीफ खान, शैलेंद्र अहिरवार, बाबूलाल विश्वकर्मा एवं नेहाल सिंह जाट संरक्षक भोपाल द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Post a Comment

0 Comments