Header Ads Widget

भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद का विराट दिव्यांग कैम्प 6 मई को.. वीरांगना बहनों ने राहगीरों को पिलाया गन्ने का रस.. सत्य साई सेवा मंडल द्वारा पं रामदास चौबे सम्मानित.. भारतीय किसान संघ पथरिया की बैठक सम्पन्न.. भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..

निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प 6 मई को दमोह में 

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद का 46वां विराट दिव्यांग कैम्प  6 मई को  प्रात: 9  बजे मानस भवन, अम्बेडकर चौक दमोह  में लगाया जाएगा । परिषद के  महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति में मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार , दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), पोलियो ग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स,  ऑर्थोशूज ( जूते), स्टिक एवं श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराने हेतु 6 मई को  चयन कर नाप लिया जाएगा । यह सभी सहायक उपकरण  दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार कर 21 मई को यहीं  प्रदान किए जांएगें । संयोजक समकित जैन के अनुसार शिविर की व्यवस्था में सहयोगी जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह के व्यवस्था प्रभारी संजीव जैन शाकाहारी से 9425455833 पर  सम्पर्क  कर सकते हैं । जरूरतमंद दिव्यांगजन व श्रवणहीन  बुजुर्ग  परिषद द्वारा निर्धारित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर,  अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगाकर वहीं जमा करा सकते हैं ।

वीरांगना बहनों ने राहगीरों को पिलाया गन्ने का रस

दमोह। जिले में समस्त जैन मन्दिर की महिला मण्डल के द्वारा लगतार समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसकी लगातार प्रशंसा भी की जा रही हैं। कभी वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धों को फल,जरूरत की सामग्री का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। तो कभी असहाय लोगों का सहयोग किया जाता है इसी तरह अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर महिला जैन मिलन कांच मंदिर क्षेत्र क्रमांक 10 की वीरांगना बहनों ने प्रातः कांच मंदिर जी में सामूहिक पूजन तथा दोपहर में प्यासे राहगीरों को गन्ने का रस पिलाया। 
इसके साथ ही दान, धर्म, तप, शील भक्ति के साथ आखातीज का त्योहार मनाया। पेय पदार्थ वितरण में क्षेत्रीय संयोजिका मधु जैन बजाज, मंत्री कल्पना जैन सदगुआ, कोषाध्यक्ष संगीता जैन चौधरी तथा ममता सुनीता साधना प्रमिला तनु अर्चना कामना अनीशा सुनीता आदि बहनों की उपस्थिति रही बाद में सभी बहनों ने मजदूर दिवस व स्थापना दिवस पर कार्य करने की चर्चा की l
सत्य साई सेवा मंडल द्वारा पं रामदास चौबे सम्मानित
दमोह। श्री सत्य साई सेवा समिति ने वार्षिक बावा की 12वीं पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री राम मंदिर में पंडित रामदास चौबे रिटा व्याख्याता शास पॉलीटेकनिक कालेज दमोह को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया एवं उनके द्वारा लिखित पुस्तक गूढ़ राम कथा " एवं गूढ भागवत कथा लिखने के उपलक्ष्य में समिति संयोजक धर्मेश्वर मिश्रा ने साल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।
और कहा कि पं रामदास चौबे ने जो उक्त पुस्तक लिखी है, वह अद्वित्य और अद्‌भुत है। पुस्तको में ऐसे प्रसँग है, जो आम लोगो की जानकारी में नहीं है। उदा० जैसे भागवत को पांचवा वेद इसलिये कहते हैं, चूंकि जितने भी बेद शास्त्र पुराण है, उनमें भक्त भगवान को अनेक प्रकार से रिझाने की कोशिश करता है, परन्तु भागवत में श्री कृष्ण अपने भक्‌तो को हर प्रकार से रिझाते हैं। श्रीकृष्ण ने भक्त को सदा अपने से आगे रखा। एवं तीसरा ग्रन्थ " मोक्ष दायनी गीता " भी प्रकाशित होने जा रहा है। इसलिये पं रामदास चौबे युग पुरुष है। अंत में बाबा की आरती की गई एवं चौबे जी का साल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे पंडित धर्मेश्वर मिश्र ,पंडित मुकेश दुबे, एडवोकेट देवी सिंह राजपूत, राकेश सिंह कुर्मी, सुरेंद्रचंद श्रीवास्तव, महेन्द्र साहू, श्रीमति डाली दुबे, महिमा कुर्मी अंकिता दुबे रहे l

 भारतीय किसान संघ पथरिया की बैठक सम्पन्न

दमोह। भारतीय किसान संघ पथरिया द्वारा ग्राम बोतराई में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से  बैठक में अन्य संग्रह को लेकर चर्चा हुई, पथरिया में सब्जी मंडी खोले जाने का प्रयास जारी है, संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई, गेहूं में 500 प्रति कुंटल बोनस को लेकर चर्चा हुई, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से जिन गांव में नुकसान हुआ है, बीमा की चर्चा हुई।
 बैठक मुख्य अतिथि डॉ विशाल चंद्राकर जी (अखिल भारतीय सदस्य), श्री भरत पटेल जी (संगठन मंत्री), श्री चंद्रभान पटेल जी जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष हेमंत पटेल जी, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र पटेल जी ,तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल जी, तहसील मंत्री मुकेश पटेल जी, तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल जी, भूपेंद्र सिंह राजपूत जी, राजकुमार पांडे जी, वीरेंद्र जी, प्रहलाद जी, प्रेम पटेल जी एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।

भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

दमोह। भारतीय मजदूर संघ का 20वां 3 वार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन बिहार के पटना शहर में संपन्न हुआ। जिसमें देशभर के करीब 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था! अधिवेशन में निम्न चार प्रस्ताव पारित किए गए थे। मांगें है कि सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो, ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगावे तथा एक आश्रम( निवारण एवं नियमितीकरण) अधिनियम 1970 में न्याय उचित संशोधन करें, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बने, न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय हो। उपरोक्त प्रस्ताव संगठित, असंगठित एवं ठेका कर्मचारियों के निरंतर मांग पर आधारित है, जो की वास्तविकता में कर्मचारियों का अधिकार भी है! इसलिए यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर आपको उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित कर रहे हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से हम भारत सरकार से मांग करते हैं की जनकल्याण के वैधानिक दायित्व के निर्वहन के लिए देश की आर्थिक नीति में न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीव का मजदूरी तय करना शामिल किया जावे।
आपसे विनम्र प्रार्थना है की करोड़ों मजदूरों के हित में उक्त मांगों को क्रियान्वयन करने की कृपा करें इस पर कार्यवाही ना होने पर भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रव्यापी श्रम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। उपरोक्त ज्ञापन को सौंपने के लिए भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश रजक, देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, राकेश जैन जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, पीएल कबीरपंथी, मंटू चौबे जिला अध्यक्ष राज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला मंत्री विमलेश ठाकुर, उपाध्यक्ष कीर्ति मिश्रा, केशव अहिरवार, दमु रजक, वसीम खान, डालचंद, जावेद खान, कमलेश, रवि, अंचल, कार्तिक सोमनाथ यादव, पंडित रितेश तिवारी अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments