युवा नाट्य मंच ने दी "शादी का प्रस्ताव" की प्रस्तुति
भोपाल/दमोह। नगर में नाट्यकला से जुड़े कलाकारो ने अपनी अभिनय कला को भारत भवन में दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया। भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय मध्य प्रदेश रंगोत्सव में बुधवार को युवा नाट्य मंच द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची के निर्देशन में लेखक अंतोन चेखव के रूसी नाटक शादी के प्रस्ताव का मंचन किया। अंदरूनी प्रेम और बाहरी लड़ाई की आत्मा को लेकर चलने वाले इस नाटक में कलाकारों ने अपने उम्दा अभिनय से लोगों का न सिर्फ हसाया बल्कि सोचने पर भी मजबूर किया जिससे नाटक को उपस्थित दर्शकों की जमकर सराहना मिली।
निर्देशक ने भाषा रूपांतरण के बाद भी नाटक की मूल आत्मा को जिंदा रखा और नए और स्थानीय परिवेश को जोड़कर उसे समसामयिक बनाए रखने में सफल रहे है। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा सहित मध्यप्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी उपस्थित रहे।
नाटक के प्रमुख कलाकारो में चूवोकोव लोमोव बने राजीव अयाची,लोमोब में बृजेंद्र राठौर, नतालिया में शिवानी वाल्मीक, पीटरके रूप में अनिल खरे और सोफिया दीक्षा सेन रही।संगीत संयोजन देवेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव राजीव अयाची, इलेक्ट्रॉनिक ध्वनि संयोजन पंकज चतुर्वेदी, प्रकाश संयोजन संजय खरे, राजबहादुर अग्रवाल, हरिओम खरे, मेकअप में अमृता जैन, नयन खरेअनिल खरे, अमृता जैन सहित पारस गर्ग,एहकाम खान, अनुनय श्रीवास्तव, अनुभव श्रीवास्तव, हर्ष विश्वकर्मा, तन्नू चौरसिया रहे।
डांक कांवड़ यात्रा को लेकर श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल की बैठक ..
दमोह। श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के द्वारा विगत वर्ष अनुसार सावन के महीने में पुनः डांक कांवड़ यात्रा भेड़ाघाट से बांदकपुर धाम तक हो रही है आज बैठक संपूर्ण रूपरेखा तैयारी की गई जिसमें 28 जुलाई को सुबह 6 बजे श्री शिव हनुमान मंदिर पुलिस लाइन से भेड़ाघाट की ओर प्रस्थान करेंगे एवं भेड़ाघाट से सुबह 10 बजे दौड़ते हुए मां नर्मदा मैया का जल कांवड़ में भरकर उड़ना, पाटन तेंदूखेड़ा, तेजगढ़, अभाना, दमोह के कीर्ति स्तंभ, घंटाघर, पुराना थाना, धर्मपुरा आनू होते हुए बांदकपुर धाम पहुंचेंगे। शिष्य मंडल के शिष्य मनोज देवलिया ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं समिति के द्वारा की गई है जिसमें भगवा कुर्ता एवं भोजन डीजे ड्रोन कैमरा इत्यादि जिन भक्तों को दौड़ कांवड़ यात्रा में शामिल होना है वह भी सादर आमंत्रित हैं यह संपूर्ण यात्रा 12 घंटे में सम्पन्न होगी। बैठक में बड़ी संख्या में श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments