प्रसूताओं की मौत को लेकर कांग्रेस का धरना 28 को
दमोह। जिला चिकित्सालय में प्रसव के बाद प्रसूताओं की आकस्मिक मौत को लेकर जिला चिकित्सालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने जिन महिलाओं का निधन हुआ है उनहें मौन श्रद्धांजली देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वह बहुत संवेदन शील दुखद है जिला चिकित्सालय का प्रबंधन खुलकर सामने आ गया। डाक्टर्स की लापरवाही से पांच महिलाओं की समय से पूर्व मौत हो गयी।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, वीरेन्द्र बहादुर, विजय कर्माकर, बबलू भट्ट, अनिल जैन ने कहा कि महिलाओं के परिजनों ने बताया कि जो दवाई इजेक्सन लगाये गये वह नकली थे जिसकी जॉच भी होना चाहिये। अस्पताल के कुप्रबंधन को लेकर जिला कांग्रेस दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को स्थानीय अम्बेडकर चौराहा पर दोपहर 1 बजें धरना देगी। बसंत कुशवाहा, डी.पी. पटैल, मदन सुमन, गोलू चौरसिया, पप्पू कसोटया, रियाज खान, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, अरविन्द अवस्थी, रफीक खान, अभिषेक डिम्हा, अमित यादव, भावना जैन, अजय जाटव, सौरभ अयाची, ए.के. चिश्ती, गोपाल रैकवार, अखिलेश तिवारी जिन प्रसूताओं की मौत हुई और जिन्होंने मासूमो को जन्म दिया है उनका क्या होगा उन महिलाओं के परिवार को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिये। इस अवसर पर ंकंछेदी पटेल, प्रवेन्द्र चंदन सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
मप्र शिक्षक संघ ने गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित किया
दमोह। समाज में शिक्षको के सम्मान को स्थापित करने के उद्देश्य से शिक्षको को कर्तव्यनिष्ठ होना आवश्यक है। शिक्षको का कर्तव्य सिर्फ बच्चो को पढ़ाना मात्र नही है, बल्कि बच्चो में मौलिक कर्तव्य के प्रति जागृत करना भी जरूरी है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने गुरुवंदन कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश व्यास प्राचार्य जी को आमंत्रित किया। प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में मां सरस्वती जी पूजन व प्रार्थना के साथ गुरुवंदन के कार्यक्रम की शुरुवात हुई।मंचासीन अतिथियों के साथ सदन में उपस्थित समस्त शिक्षको का तिलक वंदन से स्वागत किया गया। इस क्रम में सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीमती चंपा जैन और श्री गोविंद सिंह राजपूत मारुताल का सम्मान समारोह भी आयोजित किया। मुख्यवक्ता श्री रमेश व्यास जी प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज में नेतृत्व की हुआ करती थी, समाज के नेक कार्यों में शिक्षको की सलाह लेने की परंपरा सदियों से रही है। आज शिक्षक ने स्कूल तक ही अपने कर्तव्यों को सीमित कर लिया है। शिक्षको को सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी भूमिका लोकव्यापी कार्य में लगना होगा, तभी समाज में शिक्षक का सम्मान जाग्रत होगा। श्रीमती अर्चना जैन प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक का कर्तव्य अतुलनीय है। पारस मणि लोहे को सिर्फ सोना बनाती है स्वयं की तरह पारस मणि नही बनाती जबकि गुरु अपने शिष्य को अपनी स्थिति से बढ़कर आगे बढ़ाने का पवित्र कार्य करता है। गरीब परिवार का आधार आपके हाथ में होता है,अगर उसको सार्थक शिक्षा प्राप्त होगी तो पूरे परिवार की स्थिति में स्थाई सुधार परिलक्षित होता है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि शिक्षको को सामाजिक सरोकार के साथ पर्यावरण संरक्षण पॉलिथिन उन्मूलन के कार्य में सहभागी होना चाहिए। एक शिक्षक एक पेड़ को परिकल्पना को सार्थक रूप प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल श्रीफल के साथ माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्य अथिति श्री रमेश व्यास जी का सम्मान जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र जैन , पारस जैन के साथ मनीष भारद्वाज, महेंद्र खरे आदि के द्वारा शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। साथ ही प्राचार्य अर्चना जैन ने संस्था में पधारने पर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र खरे द्वारा किया गया। सदन में श्री धर्मेंद्र यादव विकासखंड सह समन्वयक, संजय पाठक संकुल सह समन्वयक, मनीष भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष, कमलेश सेन कोषाध्यक्ष, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नवनीत कौर, प्रीति जैन, रामबाई अहिरवार, दीप्ति श्रीवास्तव, नजमा तबस्सुम, गायत्री अहिरवार, महेश गुप्ता, सीमा गुप्ता, निशा तिवारी, वंदना पटेल, चंद्रभान सोनी, संतोष रजक, सुलतान सिंह, अमर साहू, भूपेश सिरौठिया, दुर्ग सिंह, एनबी अहिरवार, कैलाश सिंह, मनोज चौरसिया, प्रियांश पाठक, माया गोशवामी, किरण अहिरवार आदि के साथ जैन शिक्षा केंद्र के शिक्षको की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव पारस जैन द्वारा किया गया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि शिक्षको को सामाजिक सरोकार के साथ पर्यावरण संरक्षण पॉलिथिन उन्मूलन के कार्य में सहभागी होना चाहिए। एक शिक्षक एक पेड़ को परिकल्पना को सार्थक रूप प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल श्रीफल के साथ माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्य अथिति श्री रमेश व्यास जी का सम्मान जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र जैन , पारस जैन के साथ मनीष भारद्वाज, महेंद्र खरे आदि के द्वारा शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। साथ ही प्राचार्य अर्चना जैन ने संस्था में पधारने पर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र खरे द्वारा किया गया। सदन में श्री धर्मेंद्र यादव विकासखंड सह समन्वयक, संजय पाठक संकुल सह समन्वयक, मनीष भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष, कमलेश सेन कोषाध्यक्ष, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नवनीत कौर, प्रीति जैन, रामबाई अहिरवार, दीप्ति श्रीवास्तव, नजमा तबस्सुम, गायत्री अहिरवार, महेश गुप्ता, सीमा गुप्ता, निशा तिवारी, वंदना पटेल, चंद्रभान सोनी, संतोष रजक, सुलतान सिंह, अमर साहू, भूपेश सिरौठिया, दुर्ग सिंह, एनबी अहिरवार, कैलाश सिंह, मनोज चौरसिया, प्रियांश पाठक, माया गोशवामी, किरण अहिरवार आदि के साथ जैन शिक्षा केंद्र के शिक्षको की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव पारस जैन द्वारा किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने 90 कन्याओ को ड्रेस बांटी
दमोह। योग के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रगतिशील संस्था आर्ट ऑफ लिविंग परिवार दमोह इकाई ने शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना में नवप्रवेशित छात्रा वर्ग को 90 ड्रेस वितरित की।
कलेक्टर सुधीर कोचर की प्रेरणा से संस्था ने सामाजिक सरोकार में अपनी हिस्सेदारी की।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के प्रशांत असाटी ने बताया कन्या हाई अभाना अब जिले का अग्रणी विद्यालय है। शाला में एक सत्र में ही दस से अधिक नए प्रयोग किए गए। रुक जाना नही परीक्षा में सराहनीय कार्य किया गया है। श्री असाटी ने शाला स्टाफ की भूरी-भूरी सराहना की। संस्था के प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर ने पारिवारिक वातावरण से नई ऊर्जा भर दी है। इसका बहुत महत्व है। कन्या वर्ग का आत्म विश्वास, प्रेरणा का प्रतीक है।
इस दौरान कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में अभिनंदन जैन, अनीता अग्रवाल, मीनाक्षी, नीलमणि, सी खरे, नीलम यादव, बृजेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक शिक्षकाए, छात्राए मौजूद रही। संचालन सुशील श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन राजीव शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल की टॉपर कु भारती, कु त्रिवेणी, कु दीछा, कु रंजीता, कु अंजली, कु नेहा रैकवार अन्य छात्राओं का सम्मान किया गया।
दीनाभाना कर्मचारी फैडरेशन ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। दीनाभाना कर्मचारी फैडरेशन मध्यप्रदेश दमोह के बेनर तले एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए राजकुमार कछवाहा ने बताया कि छतरपुर जिले के खजुराहो में सफाईकर्मी रोहित बाल्मीकि के साथ खजुराहो पुलिस के कर्मचारियों द्वारा घर से ले जाकर निर्वस्त्र कर मारपटी करने का मामला सोशल मीडिया तथा समाचारों के माध्यम से प्रकाश में आया है।
दमोह। दीनाभाना कर्मचारी फैडरेशन मध्यप्रदेश दमोह के बेनर तले एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए राजकुमार कछवाहा ने बताया कि छतरपुर जिले के खजुराहो में सफाईकर्मी रोहित बाल्मीकि के साथ खजुराहो पुलिस के कर्मचारियों द्वारा घर से ले जाकर निर्वस्त्र कर मारपटी करने का मामला सोशल मीडिया तथा समाचारों के माध्यम से प्रकाश में आया है।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा दलित वर्ग के निर्दोष रोहित बाल्मीकि के साथ अकारण, अमानवीय तरीके से की गई मारपीट की घटना बहुत निंदनीय है। इससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है। उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की बात की है परंतु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। दलित वर्ग के साथ इस तरह की घटनायें लगातार पूरे प्रदेश मे हो रही है, जिससे दलित वर्ग में असुरक्षा का माहौल है। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि तत्काल ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाकर उनके विरूद्व मामला दर्ज किया जावें अन्यथा संगठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार कछवाहा, संजय, दीपक बाल्मीकि, भूषण प्रसाद, आनंद कुडेरे, अरूण कछवाहा, पप्पू कछवाहा आदि की उपस्थिति रहीं।
0 Comments