Header Ads Widget

सकल हिन्दू समाज ने दी नरेन्द्र चंदेल को भावभीनी श्रद्धांजलि.. सफाई जन जागरण हेतु विधायक कलेक्टर बाजार में घूमें.. पथरिया शिविर में 75 लोगो ने किया रक्तदान.. फसलें खराब होने पर संगठन सदस्यों एवं किसानों का ज्ञापन..

सकल हिन्दू समाज ने दी नरेन्द्र चंदेल को श्रद्धांजलि 

दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा दमोह के सामाजिक धार्मिक राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले समाजसेवी पूर्व दमोह नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल नंदू भैया की श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन मानस भवन में किया गया। जहां पर सर्व प्रथम पंडित चंदगोपाल पौराणिक जी, पं कैलाश प्यासी, पं आशीष कटारे, पं राहुल शास्त्री के द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए सर्वप्रथम शांति पाठ का आयोजन किया गया। 
तदोपरांत सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने स्वर्गीय श्री नरेन्द्र सिंह चंदेल के जीवन पर प्रस्तावना दी। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वित्तमंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया ने श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1994 में नंदू भैया ने पहला चुनाव लडा और वह निरंतर चुनाव लड़ें और जीते जो अपने आप यह दर्शाता है कि नंदू भैया सभी के दिलों पर राज करते थे। आखिर जब कोई इतनी कम में चला जाए तो वह पीड़ादायक है। नंदू भैया का असमय जाना दमोह के लिए गहरी क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 
हटा विधायक उमादेवी खटीक ने कहा कि नंदू भैया के निधन से जो रिक्त जगह हुईं हैं वह कोई नहीं भर सकता है। दमोह के पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि सकल हिन्दू समाज जिला दमोह ने सभी समाजों को जोड़कर नंदू भैया को श्रद्धांजलि दी है वह नंदू भैया की सच्ची श्रद्धांजलि हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि नंदू भैया से मेरे पारिवारिक संबंध थे उनके निधन से मेरे लिए और भाजपा परिवार को गहरा झटका लगा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि नंदू चंदेल जी दमोह के एक सर्वमान्य नेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मेरा मन स्तंभ हो गया है। कांग्रेस परिवार की और से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान दमोह के साहित्यकार और ब्राह्मण समाज से पंडित विद्यासागर पांडेय, वरिष्ठ साहित्यकार पंडित नरेन्द्र दुबे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राकेश नायक, क्षत्रिय समाज से राकेश हजारी,अहिरवार समाज से प्रताप रोहित,वैश्य समाज से राकेश अग्रवाल, श्रीराम जी सेवा समिति से और लायंस क्लब से अनुनय श्रीवास्तव,
पार्षद दल से यशपाल ठाकुर, कविता राय, विश्वकर्मा समाज से प्रमोद विश्वकर्मा, सिख समाज से दिलबाग सिंह, कुर्मी समाज से राजेन्द्र पटेल, लोधी समाज से पदम सिंह ठाकुर, कायस्थ समाज से भगवती श्रीवास्तव, सिंधी समाज से हंसानंद आहूजा, बाल्मीकि समाज से सकल हिन्दू समाज नगर अध्यक्ष राममनोहर घारू, दमोह के मददगार महेंद्र दुबे, बड़ी देवी मंदिर ट्रस्ट कमेटी से कमलेश भाराद्वाज, नगरपालिका कांग्रेस पार्षद दल की और से नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम ठाकुर,असाटी समाज से महेश असाटी, रैकवार समाज से प्रहलाद रैकवार, नामदेव समाज से राजू नामदेव,सेन समाज से मुकेश सेन, विक्की सेन, चौरसिया समाज से उमाशंकर चौरसिया, गुप्ता समाज से रोहित गुप्ता,साहू समाज से कल्पेश साहू, बंसल समाज से भगवत बंसल,माली समाज से अनिल सेनी, ताम्रकार समाज से महेंद्र ताम्रकार, साहित्यकार जगत से अमर सिंह राजपूत,नपा कर्मचारी संघ से रिक्की जैन, मातृ शक्ति की और से नर्मदा सिंह एकता,राठौर समाज से महेंद्र राठौर, कल्चुरी समाज से संजय राय,राजीव राय साहब, अठया समाज से संतोष अठया ने श्रंद्धाजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की है भगवान शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
संचालन संरक्षक मनीष तिवारी,युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार, नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष राजू नामदेव के द्वारा किया गया। श्रंद्धाजलि सभा में प्रमुख रूप से हिन्दू समाज से सिख, जैन, सिंधी के साथ ब्राम्हण समाज, लोधी समाज दमोह, कुर्मी समाज दमोह, यादव समाज, राजपूत समाज, असाटी समाज, चौरसिया समाज, रैकवार समाज, रजक समाज, चक्रवर्ती समाज, कोरी समाज, सोनी समाज, विश्वकर्मा समाज, अहिरवार समाज, सेन समाज, केसरवानी (गुप्ता समाज), बंसल समाज, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज, कुशवाहा समाज, नामदेव समाज, श्रीवास्तव समाज, राठौर समाज, बाल्मीकि समाज, महाराष्ट्र समाज, खटीक समाज कल्चुरी राय समाज, विश्वकर्मा समाज, ताम्रकार समाज, साहू समाज, अठया समाज, घोषी समाज, खंगार समाज, नेमा समाज, माली समाज के साथ लगभग आधा सैकड़ा समाज के स्वजातीय बंधुओं ने श्रंद्धाजलि अर्पित की।

सफाई जन जागरण हेतु विधायक कलेक्टर सड़क बाजार में घूमें.. दमोह। आज जिला प्रशासन के आव्हान पर दमोह के विभिन्न समाज सेवी संगठनों के साथ गायत्री परिवार ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक दमोह जयंत मलैया ने इस स्वच्छता रैली का नेतृत्व किया। जिला कलेक्टर सुधीर कोचर, एस डी एम आर एल बागरी, जन अभियान परिषद कोऑर्डिनेटर सुशील नामदेव और नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने इस जन जागरण की स्वच्छता रैली में शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित विभिन्न व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके उन्हें शहर को स्वच्छ रखने में उनकी महती भूमिका की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने एक पेंपलेट सभी को वितरित किया जिसमें कुछ ऐसे सुझाव लिखे जिसे मानने में किसी को कोई आपत्ति नहीं है और सिर्फ इतना करने से ही नगर की 70 प्रतिशत सफाई संभव है। 
इस स्वच्छता रैली में वरिष्ठ समाजसेवी किशन चंद घी वाला, राजेंद्र पटेल पिपरिया, बी पी गर्ग, पंकज हर्ष श्रीवास्तव,पुनीत मिश्रा, सुरेश नामदेव, भूपेंद्र तिवारी, प्रखर गर्ग, अनूप श्रीवास्तव, एच आर राय, रोहित, अनुज गुप्ता, लखन शुक्ला, श्रीमती विमला नामदेव, अर्चना राय, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, किरण नामदेव, आशी गुप्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से मोंटी रैकवार, कृष्णा पटेल, विकास विक्की अग्रवाल , एडवोकेट गुड्डू पटेल साहित् सैकडो की संख्या में नागरिकगण, नागपालिका के अधिकारी, कर्मचारीगण इस रैली में शामिल थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में रक्त दान शिविर का आयोजन.. दमोह।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथी लोकेन्द्र पटैल लकी भैया जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार उदय पटैल एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह द्वारा रक्तदान का महत्व समझाते हुये लोगो को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नगर के प्रथम रक्त दाता के रूप में पं गोपाल दुबे द्वारा रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। लोकेन्द्र पटैल एवं जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार द्वारा भी रक्त दान किया गया। 
रक्त दान शिविर सीबीएमओ डॉ शशिकांत पटैल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें उनके स्वयं के द्वारा रक्तदान करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया पथरिया के समस्त डॉक्टर्स एवं स्टाफ को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया पथरिया में कार्यरत समस्त डॉक्टर्स के द्वारा रक्तदान किया गया, शिविर में कुल 110 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमे से कुल 75 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। जिनमें 47 स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा एवं 5 पत्रकार बंधुओ एवं शेष 23 नगर के लोगों द्वारा रक्त दान किया गया एवं रक्त दान कर शिविर को सफल बनाया गया।
रक्त दान शिविर में तहसीलदार पथरिया दीपा चर्तुवेदी द्वारा अधिक से अधिक रक्त दान करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया। नायब तहसीलदार पथरिया वृंदेष पांडे द्वारा शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करते हुये रक्त की महत्वता के बारे में चर्चा की गई। रक्त दान शिविर में जिले से डीएचओ डॉ रीता चटर्जी डॉ अमित प्रकाश जैन पैथॉलोजिस्ट डॉ प्रशांत सोनी डॉ दिवाकर पटैल डॉ मुकेश पटैल की उपस्थिती रही।
फसलें खराब होने पर संगठन सदस्यों एवं किसानों का ज्ञापन.. दमोह। जिला दमोह तहसील जबेरा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों एवं सैकड़ों किसानों के साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत एवं संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने बताया कि धान की फसलों में रोग लगने से 80 प्रतिशत फसलें खराब हो चुकी है।
किसानों का कहना है कि हमारी फसलों का निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिया जाए जबेरा तहसीलदार श्री विवेक व्यास जी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर जांच शुरू करवादुंगा किसानों ने कहा हमारी फसलों की जांच ना होने पर दमोह कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करवायगें।

Post a Comment

0 Comments