मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह समारोह 4 मई को
दमोह।
विधानसभा जबेरा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेंदूखेड़ा के कृषि उपज मंडी
में 04 मई 2025 को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक
विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जनपद तेंदूखेड़ा में आवेदन जमा करने की
तिथि 02 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 25 अप्रैल 2025 तक चलेगी। पात्र
हितग्राही अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं
धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया
प्रत्येक वैवाहिक जोड़ों को 49 हजार रुपए की राशि एवं उपहार सामग्री भेंट
स्वरूप प्रदान की जाएगी। विवाह निकाह एक साथ संपन्न होंगे। मध्य प्रदेश के
किसी भी जिले शहर या गांव का कोई भी व्यक्ति अपने पुत्र या पुत्री के विवाह
का पंजीयन करा सकते हैं।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा शासन नव दंपति को जो राशि उपहार भेंट में दे रही है उसके अतिरिक्त भी दंपत्तियों को विभिन्न प्रकार के उपहार दिए जाएंगे कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र परित्यकता तलाकशुदा महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक होने का न्यायालयीन आदेश अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाये वर वधु यदि दिव्यांग है तो दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य है।
उन्होंने कहा विवाह में कन्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज दो पासपोर्ट साइज फोटो अंकसूची आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर मूल निवास प्रमाण पत्र अविवाहित प्रमाण पत्र पंचनामा लड़के से संबंधित दस्तावेज दो पासपोर्ट साइज फोटो अंकसूची आधार कार्ड मोबाइल नंबर अविवाहित प्रमाण पत्र पंचनामा जैसे दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में सहायता के लिए मंत्री जी के कार्यालय के मोबाईल नंबर 8989895600 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकेगी।
0 Comments