कामयानी एक्सप्रेस में घंटों से बैठे भूखे मजदूरों को भोजन.. दमोह। दमोह नगर पालिका के द्वारा संचालन कर रही संस्था संगम सेवा एवं महिला उत्थान सेवा समिति जो दमोह नगरपालिका के द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई का संचालन करती है। संस्था के सदस्य संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि जानकारी प्राप्त हुई कि कामयानी एक्सप्रेस दमोह रेलवे स्टेशन पर घंटों से खड़ी हुई है।
जिसमें बड़ी संख्या में यात्री भूखे और प्यासें बैठे उन्हें तत्काल ही भोजन और पानी की व्यवस्था करवाई गई। कामयानी एक्सप्रेस में मौजूद यात्रियों को लगभग 445 भोजन के पैकेट और जल की व्यवस्था करवाई गई। इस दौरान समिति के मोंटी रैकवार, नीरज तिवारी, दीपू दुबे सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।श्री जिन शरणं में महावीर जन्म कल्याणक पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां.. दमोह नगर में श्री जिन शरणं प्राचीन जिनालय गल्ला मंडी में भगवान महावीर के 2624 वे जन्म महोत्सव को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । प्रातः कालीन बेला में श्री महावीर विधान किया गया । तदोपरांत जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित वार्षिक विमान यात्रा में सम्मिलित हुए । सायंकालीन महावीरष्टक भक्तामर दीप अर्चन के साथ श्री महावीर की महाआरती संपन्न हुई । भगवान का पालना झुलाया गया । जन्म कल्याणक से संबंधित गीत, नृत्य और जीवन चरित्र आदि 40 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी ।
जिसमें समाज के अध्यक्ष श्री हरचंद जी, पदमचंद जैन, सुनील पटिया, मनोज मलैया, ताराचंद जैन, शिखर चंद जैन, मुलायमचंद नौरू ,राजकुमार पिपरिया, शरद जैन, जिनेश विद्यासागर, मुकेश जैन बैंक,सुरेंद्र जैन ,श्री नेमचंद जैन सगरा,विजय जैन बाबू जी, सेविंथ मासाब, विजय प्रवीण एवं समस्त युवा मंडल ,समस्त महिला मंडल आदि समाज के गण मान्य नागरिकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य ने किया । सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण श्री शांतिनाथ विंध्यराज समग्र संस्था के द्वारा किया गया । 20 अप्रैल 2025 को श्री जिन शरणं जिनालय में प्रथमानुयोग से 24 तीर्थंकरों के जीवन वृत्तांत पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं।
हास्य कवि सम्मेलन आज 12 अप्रेल को.. दमोह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित युवक क्रांति संगठन एवं जन परिषद चैप्टर के तत्वावधान में आज 12 अप्रेल को रात्रि 9.30 बजे से उमा मिस्त्री की तलैया में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसमें देश के ख्यातिप्राप्त कविगणों में प्रमुखतः दिनेश देशी घी (शाजापुर),मनोहर मनोज(कटनी) अर्जुन अल्हड़ (राजस्थान) भूपेन्द्र राठौर (कोटा) अमित शुक्ला (रीवा) वीरेन्द्र विद्रोही (ललितपुर) सुमित्रा सरल (प्रतापगढ़)शाबिया असर (भोपाल)काव्या मिश्रा (मुम्बई) भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर नगर को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जावेगा। उक्त विज्ञप्ति संयोजक सुधीर विद्यार्थी मनोज जैन, दिनेश प्यासी,सौरभ विद्यार्थी ने प्रसारित करते हुए बताया कि इस अवसर पर जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डी.जी.पी. श्री एनके त्रिपाठी संयोजक रामजी श्रीवास्तव (भोपाल) सुनील जैन पूर्व विद्यायक एवं अंकलेश्वर दुबे अन्नी सागर भी अतिथि के रूप में पधार रहे है। आयोजकों ने सभी नग रवासियों को आमंत्रित किया है। हास्य कवि सम्मेलन प्रारंभ होने के पूर्व रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक भक्ताम्बर पाठ का भी आयोजन उमा मिस्त्री की तलैया (दमोह) में होगा। इस अवसर पर पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील आयोजकों ने की है।
जल गंगा संवर्धन अभियान तहत दीवाल लेखन जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर म.प्र. जन अभियान परिषद जिला दमोह के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुवां विकासखंड पथरिया द्वारा संपूर्ण सेक्टर में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण और संवर्धन हेतु ग्रामीण जनों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज ही ग्राम भौंरासा , खोजाखेड़ी, सदगुवां एवं देवरान सहित अन्य ग्रामों में दीवार लेखन का कार्य कराया गया है ।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल का कहना है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हम हर प्रकार से इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं आज दीवार लेखन करके ग्रामीणजनों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया है मेरा जिले वासियों से आग्रह है कि अपने आस पास के प्राचीन कुआं तालाब ओर बावड़ियों को आप भी संरक्षित जरूर करें क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने जो हमें यह जीवन जीने की प्राचीन धरोहर दी है यदि हमने उन्हें संरक्षित कर लिया तो निश्चित रूप से हमारे आने वाली पीढ़ियों को उसका लाभ मिलेगा ।सरपंच भारत पटेल ने कहा कि हमें प्रसन्नता होती है कि हमारे ग्राम के युवा अपने ग्राम विकास में ईमानदारी से योगदान दे रहे हैं हम सभी को मिलकर यदि ग्राम को स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित बनाना है तो प्रत्येक विषय पर कार्य करना आवश्यक है शासन के निर्देश पर चल रहे गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी अभियानों में संस्था को ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग रहेगा । इस दौरान विभिन्न ग्रामों में ग्रामों के अनेक जन प्रतिनिधियों, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही ।
0 Comments