Header Ads Widget

हॉकी मप्र की सीनियर बालक टीम की शानदार सफलता.. नोहटा में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन.. असाटी समाज द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर.. द्वादश वर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम परीक्षा आज..

हॉकी मप्र की सीनियर बालक टीम सेमी फाइनल में

दमोह। हॉकी मध्य प्रदेश की सीनियर बालक हॉकी टीम ने राष्ट्रीय हॉकी  प्रतियोगितामे इतिहास रचा है। हॉकी दमोह के विकास जैन ने बताया कि झांसी मे खेली जा रही राष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता मे हॉकी मप्रकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच मे महाराष्ट्र को शूट आउट मे पराजित कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया हॉकी मध्य प्रदेश महासचिव लोकबहादुर के निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से पुरूष टीम ने पहली बार सेमीफाइनल मे प्रवेश किया..

आज सुबह खेले गये रोमांचक मैच मे मध्य प्रदेश की।टीम ने छठे मिनट मे मिले पेनाल्टी कार्नर को प्रताप ने गोल कर मध्य प्रदेश को बढत दिलाई नोवे मिनट मे महाराष्ट्र ने जवाबी आक्रमण कर आकिब  के फील्ड गोल से बराबरी हासिल कर  ली।उतार चढाव भरे मैच मे आखिरी समय तक एक एक गोल से बराबर रही मैच का निर्णय पेनाल्टी  शूट आउट से हुआ जिसमे हॉकी मध्य प्रदेश के सुंदरम shreyas ali ahmad pratap ने गोल किये।महाराष्ट्र ने दो गोल किये हॉकी मध्य प्रदेश के गोल कीपर को वेस्ट मैच खिलाडी घोषित किया।
टीम के कोच इमरान राकेश देवकीनंदन की कुशल रणनीति से खिलाडियो ने शानदार प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की हॉकी मध्य प्रदेश टीम की उपलब्धि पर पूर्व मंञी विधायक जयंत मलैया सासद राहुल सिंह अजय टडन पूर्व विधायक  विजय वर्मा  डी एल गोर उपाध्यक्ष ललित नायक कोषाध्यक्ष जगेनदर तोमर सहसचिव राजेश सालोमन हरिशंकर यादव भगवान सिंह विजय ठाकुर संतोष सेन आभा रोहित एन आई एस कोच सरोज राजपूत असार इमरान तरूण विवियन राजकुमार आदि ने बधाई दी है..

विधानसभा स्तरीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन.. दमोह। जबेरा विधानसभा के नगर नोहटा रानी अवंतीबाई परिसर में  नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 6 अप्रैल से शुरू हुआ था। जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया और प्रतिदिन शाम 6 बजे से देर रात तक प्रतिदिन 6 मैचो का आयोजन किया जाता है।
टूर्नामेंट के आयोजक नितेंद्र सिंह  ने बताया कि मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी जी के निर्देशन में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जबेरा विधान सभा से 32 टीमों को शामिल किया गया है। अभी लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है एवं 14 अप्रैल दिन सोमवार से क्वार्टर फाइनल का आयोजन किया जाएगा।
युवाओं को शिक्षा और संस्कारों के साथ खेलों का भी जीवन में बड़ा महत्व है जिससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है।जिसका लाइव स्कोर चैलेंज प्लेस पर प्रसारित किया जा रहा है आप घर बैठे भी इस टूर्नामेंट का आनंद उठा सकते हैं।

असाटी समाज द्वारा लगाया गया नेत्र निशुल्क शिविर.. दमोहअसाटी समाज दमोह की तीनों समितियो के द्वारा शहर स्थित असाटी वार्ड-1 संस्कार भवन में श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कर भव्य एक आयोजन किया गया.जिसमें असाटी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी और महिला अध्यक्ष नेहा असाटी ने बताया कि यह शिविर का आयोजन शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुभारंभ हुआ, जो 3 बजे तक चलता रहा

जिसमें सिर्फ असाटी समाज नहीं बल्कि सभी समाज के मरीजों ने पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि लगभग 648 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया और 477 मरीजो को चश्मा प्राप्त हुए तथा 52 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रवाना किया जाएगा. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में तीनों समितियों के पदाधिकारी, संरक्षक, मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार सदस्यों के साथ शिविर के संयोजक सत्यप्रकाश असाटी, सहसंयोजक शुभम सेवाराम असाटी और महिला सहसंयोजक नंदिनी सुरेंद्र असाटी का विशेष योगदान रहा.

साथ ही इस भव्य व सफल शिविर आयोजन के विशेष आकर्षण के केंद्र रहे. इस अवसर पर चित्रकूट से आए डॉक्टर शुभम मिश्रा के अलावा समस्त असाटी समाज दमोह की विशेष उपस्थिति रही।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन.. दमोह शहर के स्थित गोकुलधाम में अशोक संध्या असाटी जुझार वालों के निज निवास पर हनुमान जन्मोत्सव पर जबलपुर नाका महिलाओं मंडल द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अनेक महिलाएं की उपस्थिति रही।
साथ ही हनुमान जी, श्री राम दरवार के समक्ष पूजा अर्चना कर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा के साथ आरती की गई इस अवसर पर संध्या असाटी, साजन असाटी, नेहा असाटी, बंशु असाटी, मुन्नीबाई असाटी, रजनी असाटी, अंशी असाटी, हेमेंद्र असाटी (राजन) आदि उपस्थित रहे।

द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित परीक्षा नन्हें मंदिर में आज.. दमोह। पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित 2025 की परीक्षा में परिक्षार्थियों द्वारा भारी उत्साह दिखाया जा रहा है। परीक्षा के संयोजय संतोष अभिनाशी ने बताया कि दो चरणो में परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें 262 परीक्षार्थी पूरे जिले से बैठ रहे है। परीक्षा केन्द्र पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नन्हें मंदिर जी दमोह में दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को 1ः30 बजे से आयोजित होगी।

Post a Comment

0 Comments