सांसद मंत्री गणों ने डॉअंबेडकर मूर्ति का अनावरण किया
दमोह प्रदेश के वन एवं पर्यावरण विभाग राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांसद राहुल सिंह विधायक हटा उमादेवी खटीक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल ने आज हटा में चंडी जी तिराहा के पास डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया।

इस अवसर पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सभी के बारे में सोचते हैंए भोपाल में बनाए गए फ्लाई ओवर का नामकरण डॉक्टर अंबेडकर जी के नाम पर किया गया। इसके अलावा हाल ही में सागर जिले में अभ्यारण बनाने की घोषणा की गई है जिसे हमारे बाबा साहब के नाम से जाना जाएगा। डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा बनाये गये संविधान से आज हम सब एक साथ बैठ पा रहे है। उन्होंने पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल का आभार व्यक्त करते हुये कहा पशुपालन विभाग द्वारा योजना का नाम भी डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम से रखा गया है निश्चित ही हमारी सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती हैए सरकार बाबा साहब के नाम पर विकास कार्य समर्पित करती है। उन्होंने कहा कि दमोह जिले के हटा में दो मंत्रियोए सांसद और विधायक सहित सभी की उपस्थिति में बाबा साहब का कार्यक्रम किया गया उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया सभी प्रदेशवासियों को आज के शुभ अवसर की बधाई शुभकामनाएं देता हूं।राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा आज बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का लोकापर्ण और माल्यार्पण का अवसर हम सभी को मिला। संविधान निर्माण में डॉ अबेडकर जी का योगदान अद्भुत अविस्मरणीय है। बाबा साहेब अंबेडकर जी ने एकरूपता का संविधान दिया छुआछूत को महापाप बताकर समरसता का संदेश दिया डॉ अबेडकर जी के विचार हम सभी को प्रेरित करते है। उन्होंने कहा एक समाज की स्थापना हमको करनी चाहिए और छुआछूत की महामारी जड़ से देश से समाप्त होनी चाहिये।राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा हमारे भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो हमें रास्ता दिखाया है हम सभी उसी रास्ते पर चलें और उसको आगे बढ़ने का काम करें सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं। उन्होंने कहा डॉण् अंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया जिसके तहत देश का प्रत्येक नागरिक कानून के दायरे में रहता है। दमोह सांसद राहुल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं देते हुये कहा मंच के माध्यम से सभी को आश्वस्त करता हूं कि केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में मोहन यादव जी की सरकार के माध्यम से मप्र के सभी क्षेत्रों में समुचित विकास होगा। सभी क्षेत्र में समानरूप से विकास होगा।हटा विधायक उमा देवी खटीक ने कार्यक्रम में मौजूद मंत्रीगण से मांग रखी की हटा विधानसभा क्षेत्र के मडियादों में पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सफारी गेट बनाया जाए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके इसके अलावा हटा के पुराने वन विभाग आफिस को रेस्ट हाउस के रूप में जीर्णोद्धार की भी मांग रखी पटेरा में वन विभाग के तालाब के जीर्णोद्धार की मांग के साथ हटा विधायक ने राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह से कुडई गांव के भारत माता मंदिर के नवनिर्माण की मांग रखी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन प्रशांत पाठक ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन माधव पटैल एवं सौरभ नेमा ने किया। लालचंद खटीक ने मंत्रीगणों सांसद और जनप्रतिनिधियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय पूर्व विधायक सोनाबाई भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे नगरपालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल रामकली तंतुवाय हेमंत तंतुवाय मयंक तंतुवाय अनीता खरे धर्मेन्द्र कटारे वीडी बावरा सहित बडी संख्या में उपस्थिति रही । आभार प्रदर्शन लालचंद्र खटीक ने किया ।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह ग्राम हर्रई और परासई में आयोजित कार्यक्रमों में हुये शामिल.. दमोह प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ग्राम हर्रई और परासई में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये और बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण किया।संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा हम सभी यहाँ डॉ अंबेडकर जी की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं डॉ अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम है जिस संविधान को लेकर पूरा देश काम कर रहा है वह संविधान का निर्माण हमारे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने किया जिसके कारण आज हम सब एक साथ बैठे हैं। सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह अलख जगाने का किसी ने काम किया है तो हमारे डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने किया है।
राज्यमंत्री श्री लखन पटैल ग्राम जोरतला बांसाकला के कार्यक्रम में हुये शामिल.. दमोह प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल आज ग्राम जोरतला और बॉसाकला में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समोराह में शामिल हुये। उन्होंने पथरिया में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटैल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाए डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर बहुत.बहुत शुभकामनाऍ एवं बधाई देता हॅू डॉ अंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया जिसके तहत देश का प्रत्येक नागरिक कानून के दायरे में रहता हैए उनके दिए संविधान को समय.समय पर संशोधन करते हुएए जनता के कल्याण के लिए और योजनाएं बना करके जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सबको पुन शुभकामनाएं दी।
0 Comments