Header Ads Widget

पुरानी कलेक्ट्रेट में सोनवलकर स्मृति ग्रंथालय का एक्सटेंशन.. जनसुनवाई में 218 आवेदनों पर सुनवाई, 25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. पुस्तक स्टेशनरी गणवेश मेला 20 अप्रैल तक.. राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य आज दमोह में..

सोनवलकर जी की स्मृति में ग्रंथालय का एक्सटेंशन
दमोह। स्व श्री चन्द्रकांत सोनवलकर जी की स्मृति में ग्रंथालय का एक्सटेंशन हुआ है आज कल सिस्टम बदल गया है विद्यार्थी मिल जुलकर पढ़ाई करना चाहते है मेरी बहुत. बहुत हार्दिक शुभकामनाऍ इसका पूरा लाभ विद्यार्थी उठायें । यह बात आज दमोह विधायक जयंत मलैया ने स्थानीय पुरानी कलेक्ट्रेट में ग्रंथालय के शुभारंभ अवसर पर कही।

जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा आज के समय में ट्रेंड चल गया हैए कि बच्चे जो हैं घर में उतनी अच्छी स्टडी नहीं कर पाते हैं जितने की मिलजुल के लाइब्रेरी में इकट्ठे होकर अपने.अपने क्षेत्र में एक दूसरे से डिस्कॅशन करके वह कॉन्सन्ट्रेशन के साथ पढ़ सकते हैं। वैसी ही व्यवस्था हमारे यहाँ पर पूर्व में जिला पंचायत भवन में थी उसके बाद कलेक्टर श्री कोचर ने अतिरिक्त कक्ष वहाँ पर दिया। वहाँ पर भी विद्यार्थी बन नहीं पाए इसके बाद आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर सर ने यहाँ पर एक और रूम प्रदाय किया। फर्नीचर दिया है और बच्चों को अच्छी से अच्छी अध्ययन व्यवस्था मिले और वह आगे आने वाले कॉम्पिटिशन में सफल होकर अधिकारी बन सके इस तरीके का प्रावधान रखा गया है।
लाइब्रेरियन मोहिनी ठाकुर ने बताया यह लाइब्रेरी पुरानी जिला पंचायत में पहले से संचालित थी और यह वहाँ पर 200.250 छात्रों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन कलेक्टर सर और जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा जी के सहयोग से और विधायक जी सबके सहयोग से एक और लाइब्रेरी यहाँ खोली गई है जो महिला बाल विकास भवन के ठीक बाजू में व्यवस्थाएँ की गई है अभी फ़िलहाल 50 छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था है और जो बच्चे पहले आएँगे उनको पहले सीट मिल जाएगी। यहाँ पर सीट फिक्स रहेंगी। ऐसा नहीं रहेगा की बाहर से कोई नया विद्यार्थी आ रहा है तो उसको यहाँ पर एंटर किया जाएगा। जो विद्यार्थी पहले से रजिस्टर्ड रहेंगे केवल वह ही बच्चे यहाँ पर बैठ जाएंगे और इसी उम्मीद के साथ यह नई लाइब्रेरी खोली गई है की आगे भविष्य में विद्यार्थी यहाँ पर और उन्नति करेंगे।
एक छात्र ने कहा मैं जिला प्रशासन और लाइब्रेरी प्रशासन को धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने एक नया संस्थान ओपन किया है जो कि सुचारू रूप से बच्चों को मददगार ही होगा। राहुल पटेल कहते हैं आज यहाँ पर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है जो स्वर्गीय चंद्रकांत सोनवलकर जी की स्मृति में किया गया है और यह जो विद्यार्थी अध्ययन करते है उनके लिए बहुत ही शानदार है तो इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभारी हूँ। एक छात्र अरविंद पाठक कहते हैं हम छात्रों को आज ज्ञान कुंज अध्ययन केंद्र मिला है जिसको लेकर सभी छात्र उत्साहित है इसके लिये में जिला प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हॅू।     

जनसुनवाई में 218 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 218 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 152 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में तीसरा सप्ताह जनसुनवाई में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 54 का निराकृत एवं 12 आवेदन लंबित हैं। इसमें नोहटा बनवार पतलौनी बोतराई खड़ेरी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

द्वितीय चरण का पुस्तक मेला 20 अप्रैल तक चलेगा .. दमोह। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में द्वितीय चरण का पुस्तक मेला मंगलवार से प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण के पुस्तक मेले में जो अभिभावक मेले में नहीं पहुंच पाए अथवा उस समय तक जो पुस्तकें अभिभावकों को प्राप्त नहीं हुई उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय चरण के पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है

यह मेल 6 दिवसीय होगा जो 20 अप्रैल तक संचालित रहेगा। दमोह शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण एवं समीपवर्ती अन्य जिलों के लोग भी पुस्तक मेले में आकर स्टेशनरी गणवेश एवं अन्य सामग्री की खरीदी कर रहे है।

राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य श्री कानूनगो आज सफाई कर्मचारियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे.. दमोह। राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो आज 16 अप्रैल 25 को व्हाया विदिशा होते हुये  दमोह आयेंगे । आप 16 अप्रैल को दोपहर 12 30 बजे भोपाल से चलकर शाम 5 बजे दमोह आयेंगे तथा स्थानीय अंबेडकर चौक पर मानस भवन में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों  के साथ संवाद करेंगे। आप कार्यक्रम उपरांत दमोह से भोपाल के लिये रवाना  होंगे।

Post a Comment

0 Comments