जबेरा विधानसभा स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन
दमोह।
जबेरा विधानसभा के नगर नोहटा में नाईट कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया
है इस आयोजन में विधानसभा के छोटे छोटे गांवों से 32 टीमों ने सहभागिता और
युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। इन दिनों मंत्री के अनुज नीतेन्द सिंह निरंतर अलग अलग स्थानों पर खेलों का आयोजन करा रहे हैं और युवाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। नीतेंद्र
सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री जी के निर्देशन में विधानसभा में निरंतर
खेलो का आयोजन किया जा रहा है इसके पहले नोहटा एनपीएल नाइट क्रिकेट
टूर्नामेंट, तेंदूखेड़ा में टीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, नोहटा में
वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे खेलों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है जिससे अपनी
प्रतिभा दिखा रहे हैं और खेलों को प्रति सभी के बीच रुचि बनी हुई है खेलों
के माध्यम से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया जा सकता है।
मंत्री
श्री लोधी ने बताया कि इस आयोजन तेंदूखेड़ा एवं करौंदी (पड़रिया) के बीच
खिताबी मुकाबला हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए करौंदी ने विजय
प्राप्त की। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 06 अप्रैल
2025 को किया गया जो 10 दिन तक चला जिसमें 32 टीमों ने भाग लेकर अपनी
प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अंतिम दिवस विजेता एवं उपविजेता अपनी कड़ी
मेहनत के दम पर फाइनल तक पहुंची। इस आयोजन के संरक्षक
मेरे अनुज नीतेन्द्र सिंह जी एवं उनके समस्त सहयोगियों के द्वारा इस आयोजन
में निरंतर मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया मैं समस्त सहयोगी एवं
अनुज को बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं।खेलों के माध्यम से युवाओं को
निरंतर जबेरा विधानसभा में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रयास किया जा रहे
हैं आने वाले समय में युवा खिलाड़ी अपने ग्राम माता-पिता सहित प्रदेश में
अपना नाम रोशन करेंगे जिससे हम सभी गौरवान्वित होंगे।
इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता हूं।टूर्नामेंट
में अपना सहयोग प्रदान कर रहे टेक्निकल टीम, अंपायर,कोच,कॉमेंटेटर एवं
समस्त समिति और सहयोगियों काम मैं सहृदय धन्यवाद ज्ञापन करता हूं।।आप सभी की मेहनत से कार्यक्रम सफल और चर्चित बना हुआ है। कार्यक्रम
में मुख्य रुप से सत्येंद्र सिंह, विनोद बाजपेई विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,
भाव सिंह लोधी,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन,मूरत सिंह, सत्यपाल सिंह, संत
कुमार पाल, बंटी दुबे, रोहित जैन, संग्रामसिंह, मनोहर सिंह जी सहित कमेटी
के सदस्य एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।
कांग्रेस नेताओं पर भाजपा के इशारे पर ई.डी. का आरोप ओछी मानसिकता- रतनचंद जैन.. दमोह।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी
एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उपर नेशनल हेराल्ड प्रकरण
प्रर्वतन निदेशालय ई़डी. द्वारा जो आरोप पत्र दाखिल किया है वह केन्द्र की
भाजपा सरकार की राजनैतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता और आरोप पत्र हटाये
जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम
कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेवाजी करते हुए संयुक्त
कलेक्टर अविनाश रावत को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
रतनचंद जैन ने कहा कि जिस कांग्रेस परिवार ने देश हित में बलिदान दिये
सर्वस्य न्यौछावर कर दिये केन्द्र की भाजपा सरकार के पीएम गृहमंत्री द्वारा
बार बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने
कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता की आढ़ में लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास
किया जा रहा है गढ़े मुद्दो को उखाड़कर क्या साबित करना चाहती है भाजपा।
लक्ष्मण सींग, संजय चौरसिया, परम यादव, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर, आशीष
पटेल, तिलक सींग, अरविन्द तिवारी, डिम्पन सेन, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन
मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शमीम कुरैशी बबलू भट्ट, दिनेश रैकवार, अरविंद
अवस्थी, अभिषेक डिम्हा, शुभम तिवारी, कमला निषाद, अजय जाटव, रियाज खान,
उवेद गौरी, संदीप बरदिया ने कहा कि भाजपा द्वारा एक मनगढ़त एवं झूठा केस रचा
गया है इसमें कोई तथ्य नहीं है केवल राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से इस केस
को उठाया गया है नगर के पार्षद राजा रौतेला, पप्पू कसोटया, रमेश राठौर,
अमर सिंह, रफीक खान, असजल खान, शैलेन्द्र सिंह, राजू बगीरा, संजय सेठ,
वीरेन्द्र चौबे, विन्दु पटोटया, बसंत कुशवाहा ने भी कहा कि पूर्व में
कांग्रेस की सरकारे भी रही है किंतु विपक्ष पर कभी भी हमलावर नहीं हुई न ही
किसी नेता का अहित किया। इस अवसर पर गीता लोधी, पिंकी दुबे, वकील कुरैशी,
सुरेन्द्र हजारी, चिन्टू ठाकुर, अजय पारोचे, संतोष अहिरवार, कल्लू ठाकुर,
बाबू चौहान, पुरूषोत्तम पटैल, डालचंद कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा सहित अनेको
कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments