Header Ads Widget

प्रदर्शनी सिक्कों की कहानी का शुभारंभ.. ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 28 से.. सृजन असाटी ने किया 14 वां रक्तदान, बॉसा तारखेड़ा में निः स्वास्थ्य शिविर आज.. माधव पटेल होंगे मुख्यमंत्री से सम्मानित.. कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन..

प्रदर्शनी सिक्कों की कहानी का शुभारंभ
दमोह। विश्व विरासत दिवस पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी सिक्कों की कहानी का शुभारंभ रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय दमोह में किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय छाया चित्रकार मनोहर काजल एवं वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने देवी सरस्वती के सम्मुख दीप प्रचलन कर कर दीप ज्योति मंत्र के उच्चारण के साथ किया।जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व की विरासत के रूप में पहचान निरूपित करता रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय दमोह समय.समय पर अपने नित नए. नए आयाम से जनमानस में पुरातत्व और संस्कृति के प्रति जन जागरूकता का कार्य सफलतम रूप में करता आ रहा हैं।
इसी क्रम में आज संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी में सिक्कों की कहानी इस शीर्षक पर आधारित प्राचीन काल में प्रचलित आहत मुद्राएं ठप्पांकित मुद्राएं गुप्तकालीन मुद्राएं कुषाण कालीन मुद्राएं सातवाहन कालीन मुद्राएं इंडो पर्शियन मुद्राएं इंडो सीथयन मुद्राएं पांचाल छत्रप की आहत मुद्राएं कौशल जनपद की मुद्राएं अंग जनपद की आहत मुद्राएं चैदी जनपद आधुनिक बुंदेलखंड की आहत मुद्राए विभिन्न प्राचीनतम समयों में प्रचलित मुद्राऔ के छाया चित्रों का संग्रह इस प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया है।
इस सबंध मे संग्रहालय के संचालक सुरेन्द्र चौरसिया ने बताया यह प्रदर्शनी विश्व विरासत दिवस के दिन से प्रारंभ होकर 24 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय में आम दर्शकों के लिए देखने के लिए खुली रहेगी।छायाचित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में डॉक्टर चौधरी जिला समन्वयक सुशील नामदेव डॉक्टर आलोक सोनवलकर कृष्णा पटेल अशोक राय ऋषभ जैन पावनी एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 28 अप्रैल से.. दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी की अध्यक्षता में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में हॉकी खो.खो कबड्डी बॉस्केटबाल वालीबॉल हैण्डबाल फुटबाल ताईक्वान्डो आदि खेल आयोजित होंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विकास खण्ड मुख्यालयों में 02 स्थानीय प्रचलित खेलों का आयोजन ग्रामीण युवा समन्वयकों के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में जिला खेल संघों के पदाधिकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी एवं विभागीय प्रशिक्षक ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थित थे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2025 का आयोजन 28 अप्रैल से 27 मई 2025 तक  प्रातः 06 से 08 बजे के मध्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र एसपीएम नगर दमोह हॉकी एस्ट्रोटर्फ परिसर सिविल वार्ड स्टेडियम दमोह पुलिस अस्पताल खेल मैदान जेपीबी स्कूल खेल मैदान एवं समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी सिविल वार्ड स्थित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैए अधिक जानकारी हेतु विभागीय प्रशिक्षक रियाजउद्दीन राईन मो 9425628538 एवं शैलेन्द्र चौधरी ब्लाक युवा समन्वयक मो 9340834613 पर संपर्क किया जा सकेगा।
भाजपा युवा नेता सृजन असाटी ने 14 वीं बार किया रक्तदान... दमोह - भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं असाटी युवा समिति उपाध्यक्ष सृजन असाटी द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाजरत विनोद चौरसिया उम्र45 वर्ष निवासी हिंडोरिया को रक्तदान किया। सृजन असाटी द्वारा 14 वीं बार रक्तदान जैसा महादान किया गया।
सृजन असाटी ने कहा कि रक्तदान महादान के समान है। हम सभी को समय-समय पर जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों के लिए भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। अन्य सभी दानो से बढ़कर है रक्तदान।
बॉसा तारखेड़ा में निः शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्यशिविर आज.. दमोह। आज होगा ग्राम बॉसा तारखेड़ा लगेगा 5 वॉ निः शुल्क नेत्र एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. श्री हनुमान प्रसाद पाठक एवं स्व. राजेन्द्र प्रसाद पाठक की पुण्य स्मृति में दिनांक 19 अप्रैल 2025 की बॉसा तारखेड़ा के सरपंच रोहन राजेन्द्र पाठक द्वारा 5 वॉ नेत्र एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं
जिसमें चित्रकूट के स्पेशल डॉक्टरो के द्वारा नेत्र परीक्षण किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर स्वास्थ्य लाभ उठायें।
माधव पटेल होंगे मुख्यमंत्री से सम्मानित दमोह जिले के शिक्षक माधव पटेल और आलोक पौराणिक का चयन वर्ष 2023 के मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार(नवाचार)हेतु किया गया है
21 अप्रैल सिविल सेवा दिवस में भोपाल के प्रशासन अकादमी में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे
कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन हुआ.. दमोह हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समस्त भक्त गण द्वारा श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर  फुटेरा वार्ड न.2 अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन चौक दमोह में मंगलवार को  सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्या भोज कराया गया फिर सभी भक्तों के लिए प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया
जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे को सफल बनाने में मुख्य रूप से जीवनलाल अग्रवाल, दिलीप, राजबहादुर, अनिल, शिवकांत, राजेश, विनोद, विजय, आशीष, अरविंद, अजय, दीपक (छुट्टू), शशांक, सौरभ, दीपक, अंशुल, रुचित, नितिन, दीपांशु, अंकित, संकेत, सरस, अनुज, प्रथमेश, विकास, अनमोल, अमन, रूपम, सक्षम, अभिनेष, शरद साहू, राजेश ताम्रकार, हरिश्चंद्र, मनोज, रज्जन, पप्पू सोनी, रामलाल, किशोरीलाल, बसंत, सतीश, कमलेश, अभिषेक, ओमप्रकाश, निखिल, पीयूष एवं अनेकों भक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


Post a Comment

0 Comments