Header Ads Widget

मंत्री लखन पटेल ने बटियागढ़ में पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया, जल जीवन मिशन, लोस्वायां, जल संसाधन की बैठक ली..युवा कांग्रेस चलायेगी सदस्यता अभियान.. खेलो इंडिया यूथ गेम्स हेतु चयन प्रक्रिया.. बॉसा में निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर..

बटियागढ़ में पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

दमोह। बटियागढ़ में पुलिस थाना के नवनिर्मित भवन का आज लोकार्पण किया गयाएमुख्य अतिथि राज्यमंत्री लखन पटेल ने फीता काटकर पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया नवनिर्मित भवन में पूजा अर्चना कर पुलिसकर्मियों और जनता के लिए नया भवन समर्पित किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री लखन पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को नए थाना भवन की बधाई देता हूँ नया थाना आपको समर्पित है अच्छा वातावरण हो तो काम करने में मन लगता है हम सिर्फ पुलिस के विषय मे एक पक्ष सोचते हैं जबकि पुलिस हमारी सुरक्षा करती पुलिस समाज को सुरक्षा देती और उन्ही की बजह से हम और आप सुरक्षित रूप से सभी त्यौहार मनाते हैं। आप सभी से अपील है कि जनता को सम्मान के साथ बैठाकर उनकी बात सुनी जाए ताकि उन्हें अच्छा लगे राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने कहा आप सभी अच्छा काम करे अच्छी सुविधाएं मिले सभी को हमारी शुभकामनाएं है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि नवीन थाना भवन पर आप सभी को शुभकामनाएं किसी भी थाना क्षेत्र में थाने का भवन महत्वपूर्ण होता है प्रांगण सुंदर स्वच्छ होने की बहुत जरूरत होती है जिससे आम जन या फरियादी के मन मे सकारात्मक सोच आती है आप सभी पुलिसकर्मियों से आशा रहेगी कि नए भवन में नई ऊर्जा से कार्य करे मेरा प्रयास है की इसी तरह दमोह के सभी थाने जल्द नए भवनों में शिफ्ट हो। नरेंद्र व्यास ने कहा कि आज बटियागढ़ में पुलिस थाना का नया भवन मिला हमारी वर्षो की मांग पूरी हुई उन्होंने कहा क्षेत्र का इसी प्रकार विकास हो यह हम सभी की आशा है क्षेत्र का विधायक मंत्री बन जाता तो सभी की अपेक्षाएं और मांगे बढ़ जाती है।

लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे नरेंद्र व्यास कपिल शुक्ला अरविंद सिंह राघवेंद्र सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगल कुशवाहा के अलावा पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एसडीएम निकेत चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी एसडीओपी रघु केशरी मगरोंन थाना प्रभारी बीएल पटेल आरक्षक विपेश चौबे प्रधान आरक्षक नीरज रावत थाना प्रभारी देहात रचना मिश्रा चौकी प्रभारी फुटेरा श्री दुबे नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी प्रसिता कुर्मी पथरिया टीआई सुधीर बेगी सहित पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही। संचालन शिक्षक माधव प्रसाद पटेल ने किया आभार थाना प्रभारी बटियागढ़ ने व्यक्त किया।
जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली.. दमोह। जिन गांवो में पानी नहीं पहुँच रहा हैं अधिकारी निरीक्षण करें भीषण गर्मी के समय में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना बहुत जरूरी हैं। गांव.गांव तक पानी पहुँचे सरकार की पहली प्राथमिकता हैं सरकार ने इस संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। अधिकारी लगातार फील्ड पर जाए ताकि वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सके। गांव.गांव तक पानी पहुँचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। किसानों को भी सिंचाई का पानी पर्याप्त मिले साथ ही आमजनो को भी परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस आशय के निर्देश प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विशेष रूप से मौजूद रहे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा सिंचाई परियोजना करीब 2500 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं। उन परियोजनाओं से कई जगह जिन लोगों को अभी तक पानी नहीं पहुंचाए उसकी समीक्षा भी की गई हैं। उक्त कार्य कब तक होगा और इसके बारे में सिचाई मंत्री जीए एसीएस इरिगेशन और सभी ए एन सी से लेकर के नीचे तक के अधिकारी के साथ बैठक कर समीक्षा की जायेगी जिसका समय लगभग अगली कैबिनेट के दिन मतलब मंगलवार को तय हुआ है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा अधिकारियों को निर्देश किया गया हैं सम्पूर्ण तैयारी के साथ आप वहाँ पहुंचेए जिससे कि हम वस्तु स्थिति से अवगत हो सके और गांव में किसानों को कब तक पानी पहुंचेगा उससे भी हम किसानों को बता सके। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग सहित जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस चलायेगी सदस्यता अभियान- शेखर नलवंशी.. दमोह। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चित्र की मंशानुसार सागर संभाग के युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर शेखर मलवंशी का जिला कांग्रेस कार्यालय में आगमन हुआ। वहॉ आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक एवं पत्रकार वार्ता को संवोधित करते हुए शेखर मलंवंशी ने कहा कि युवा कांग्रेस का वह कार्यकर्ता जो पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सर्वाधिक सदस्यता करवायेगा उन्ही मे से अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव का चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए वह आये है। जिससे युवा कांग्रेस का चुनाव स्वतंत्र और पारदर्शित तरीके से संचालित किया जा सके।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि आलाकमान ने युवा कांग्रेस में जो चुनाव प्रक्रिया तय की है वह स्वागत योग्य है और इस चुनाव में वह भरपूर सहयोग करेगे किन्तु कोई व्यक्ति जो कांग्रेस का सदस्य भी न हो उसे जिला कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी। लालचंद राय, रजनी ठाकुर, दिनेश रैकवार, बबलु भटट, भूपेन्द्र आजमानी, मंजीत यादव, रफीक खान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शांतनु मिश्रा, अभिषेक डिम्हा, अरविन्द अवस्थी, अमित नामदेव, अनुज ठाकुर, जावेद खान, ए.के. चिश्ती ने भी व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए कहा कि जिले के युवाओ को आज भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति समझ में आ चुकी है और वह कांग्रेस से जुडने को आतुर है।  

खेलो इंडिया यूथ गेम्स हेतु हॉकी मध्य प्रदेश की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ..  दमोह हॉकी दमोह के विकास जैन ने बताया कि मई माह मे बिहार के राजगीर मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है इस हेतू हॉकी मध्य प्रदेश की टीम का गठन महासचिव लोकबहादुर के निर्देशन मे हो रहा है आज सुबह के चरण मे मध्य प्रदेश शासन के डेयरी पशुपालन मंञी लखन पटेल के आतिथ्य मे हॉकी टरफ मैदान पर हुआ मंञी जी ने भारत सरकार साई की खेलो इंडिया गेम्स योजना को खिलाडियो के लिए बेहतर प्लेट फार्म  बताया उन्होंने अपने खिलाडी जीवन को के संस्मरण साझा किये
खिलाडियो को अच्छे प्रदर्शन के लिए  शुभकामनाये दी मंञी जी का स्वागत हॉकी मध्य प्रदेश सहसचिव जगेनदर तोमर राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर  साई कोच सरोज राजपूत  हॉकी अकादमी कोच  आकाछा असार संतोष सेन इमरान तरूण अरमान रितिक फरहान आदि ने किया हाल ही मे खेली गई अस्मिता हॉकी लीग मे हॉकी दमोह की बेटियो को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी हॉकी मध्य प्रदेश की ओर से बेटियो ने मंञी जी को स्मृति चिन्ह भेट किया संचालन असार आभार ललित नायक ने माना।
वरिष्ठ खिलाड़ी शंकर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित.. हॉकी के पूर्व वरिष्ठ खिलाडी शंकर सिंह के निधन पर हॉकी दमोह ने भावभीनि पुष्पांजलि अर्पित की वे अनुशासित खिलाडी रहे उनके तीनो पुल शैलेन्द्र सिंह अजय सिंह अभिलाष ठाकुर भी हॉकी खिलाडी रहे हॉकी दमोह दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार गहन दुख सह सके ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। टरफ मैदान पर खिलाडियो  ने दो मिनट का मौन रखा।
स्वं. पं राजेन्द्र पाठक एवं स्वं पं हनुमान प्रसाद पाठक की पुण्य स्मृति में लगा निः शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर.. दमोह। बॉसातारखेड़ा संरपच रोहन पाठक द्वारा स्वं. पं राजेन्द्र पाठक एवं स्वं पं हनुमान प्रसाद पाठक की पुण्य स्मृति के अवसर पर 5 वॉ निः शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये करीब 1500 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इनमें 400 लोगों को निःशुल्क चश्मा तथा 80 लोगो को चित्रकूट ऑपरेशन के लिए भेजा।
आयोजक पं रोहन पाठक द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर डॉ प्रकाश राय (चर्मरोग), डॉ आभाष जैन एवं अभिलाष पांडे द्वारा सभी व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments