जनसुनवाई में 232 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 232 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 152 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नरवाई में आग लगाने पर 32 किसानों पर 80 हजार का जुर्माना.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धार 163 के अंतर्गत दमोह जिले की राजस्व सीमा में नरवाईध्फसल अवशेष में आग लगाने की घटनाओं पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसके परिपालन में कृषि विस्तार अधिकारी पटवारी एवं कोटवार द्वारा प्रस्तुत पंचनामा के आधार पर तहसीलदार बटियागढ़ श्री योगेंद्र चौधरी द्वारा 32 किसानों पर 80 हजार पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु अर्थ दण्ड लगाया गया। उप संचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया कि नरवाई फसल अवशेष में आग लगाने से मृदा में पाए जाने लाभदायक सूक्ष्म जीवए किसानों का मित्र कहे जाने बाले केंचुआ तथा मृदा में जैविक कार्बन जलकर नष्ट हो जाता है जिससे भूमि बंजर हो जाती है तथा पर्यवरण प्रदुषण भी होता है। कृषक बंधु नरवाई में आग कभी न लगाएं नरवाई प्रबंधन की विभिन्न तरीकों को अपनाएं।श्री प्रजापति ने कृषकों को सलाह देते हुए कहा कि नरवाई में आग ना जलाकर कृषक स्ट्रा रीपर के माध्यम से भूसा बनवा सकते हैंए सुपर सीडर या हैप्पी सीडर के माध्यम से सीधे बिना जुताई के बोनी कर सकते हैं जिससे फसल उत्पादन की लागत में भी कमी आती है ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई करने से नरवाई खेत मे दब जाती है और विघटित होकर जैविक खाद बन जाती है और कीट पतंगों के प्यूपा एवं अण्डे ऊपर आ जाते है जो तेज धूप में मर जाते है इसी तरह से खरपतवारों के बीज भी तेज धूप में अंकुरण क्षमता खत्म हो जाती है साथ ही फसलों में लगने बाले रोगों के रोग कारक भी तेज धूप के कारण मर जाते है जिससे आगामी फसल में रोगए कीट एवं खरपतवारों की समस्या भी कम होती हैए रोटावेटर से जुताई करने से भी नरवाई खेत में दब जाती है और विघटित होकर जैविक खाद का रूप ले लेती है जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में बृद्धि होती है। अतः किसान बंधुओ से अनुरोध हैए कि नरवाई में आग न लगाएं नरवाई प्रबंधन के विभिन्न विधियों का उपयोग
लीनेस मैत्री क्लब ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान.. दमोह। लीनेस मैत्री क्लब दमोह द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह संपन्न, सूती वस्त्र गमछा एवं धूप से बचाव हेतु कैप वितरित की गई। शानदार स्वल्पाहार के साथ अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे दमोह शहर में एक सराहनीय पहल के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसको डिंपल खोसला ने सफल बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष स्मृति खरे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उन योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करना था, जो प्रतिदिन हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
समारोह के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें सम्मान स्वरूप उपहार दिए गए। एरिया ऑफिसर रोजी बग्गा ने बताया कि इस पहल से शहरवासियों में एक सकारात्मक संदेश दिया गया है। वहीं राखी चोपड़ा ने कहा कि स्वच्छता में योगदान देने वाले हमारे सफाई कर्मचारी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। डिंपल खोसला ने लीनेस मैत्री क्लब द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। यह अनूठा आयोजन न केवल सफाई कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला था, बल्कि समाज में उनके प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को भी मजबूत करने वाला रहा। इस सेवा कार्य में रिम्मी जुनेजा,नर्मदा सिंह, शिल्पा राव,पिंकी जुनेजा, एकता जुनेजा की सक्रिय भागीदारी रही।
0 Comments