Header Ads Widget

पहलगाम आंतकी हमलें में मृतकों को भाजपा कार्यालय में श्रृद्धांजलि..कमिश्रर ने अभाना कन्या हाई स्कूल का निरीक्षण किया.. एकलव्य विवि में नृत्य प्रतियोगिता 29 अप्रैल को.. भगवान परशुराम जन्मोत्सव 30 अप्रैल को भव्यता से मनाया जाएगा..

पहलगाम आंतकी हमलें में मृतकों को श्रृद्धांजलि
दमोह। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी भाजपा कार्यालय दमोह में आयोजित होना थी जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक मुख्य अतिथि (वक्ता) में सम्पन्न होना थी, लेकिन पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला और दमोह में महादेव घाट बनवार में दुखद घटना हो जाने पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रृद्धांजलि दी, एवं सभी कार्यक्रम स्थागित किए गए एवं राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि डॉ आंबेडकर जी के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन था परंतु जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल पर आंतकवादियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई और हत्यायें की है वह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। सभी दिव्यंत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी। ईश्वर मृतकों के परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि पहलगाम पर आंतकी हमले में निर्दोषों की मृत्यु अंत्यंत पीड़ा दायक है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी कार्यक्रम निरस्त कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। दमोह के वनवार के समीप महादेव घाट पुल पर भी दुर्घटना में 8 की मृत्यु हुई है। सभी मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी शोक संवेदना है। 
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ  नेता एवं कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी उक्त  घटनाओं में मृत  व्यक्तियों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्ति की | इस दौरान विधायक जयंत मलैया, विधायक हटा उमा देवी खटीक, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती सोना बाई, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी (कार्यक्रम प्रभारी) जिला पदाधिकारी सभी मंडल अध्यक्ष,  सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कमिश्रर ने अभाना कन्या हाई स्कूल का किया निरीक्षण.. दमोह। सागर संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने आज जिले के भ्रमण दौरान शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला अभाना का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यालयीन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की । इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचरए सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फ़ुलपगारे एसडीएम आरएल बागरी सहित राजस्व अधिकारीगण मौजूद थे। कमिश्नर डॉ रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी छात्राएं अच्छी तरह से बात कर रही हैंए इनके बात करने से प्रतीत होता है कि यह पढ़ाई के साथ.साथ अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी आगे हैं। विद्यालय द्वारा हाल ही में कचरा से कंचन विषय पर आयोजित की गई कार्यशाला के दौरान छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न रचनाओं का कमिश्नर द्वारा अवलोकनध् निरीक्षण किया। इस गतिविधि के लिए डॉ रावत ने एक समाज उपयोगी गतिविधि बताया।
मास्टर ट्रेनर अनुश्री सेन द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण देकर न्यूज पेपर व अन्य कागजों की लुग्धी द्वारा विभिन्न वस्तुओं के निर्माण कपड़े के टुकड़ों से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं जैसे बैग डोर मेट आदि का निर्माण करना सिखाया। कमिश्नर ने अंजलि रैकवार नेहा कोरी श्रेया जैन कज्जो अहिरवार कुसुम लोधी सहित अन्य छात्राओं से आयोजित गतिविधियों के संबंध में बात कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान डॉ शिरीष जैन एवं उनके नर्सिंग स्टाफ द्वारा सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयरन की गोलियों का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान सरपंच गोविंद सिंह सीईओ जनपद पंचायत हलधर मिश्रा डीईओ एसके नेमा एपीसी एसके असाटी एपीसी मोहन राय प्राचार्य आलोक सोनवलकर आदि उपस्थित र
 एकलव्य विश्वविद्यालय में नृत्य दिवस पर प्रतियोगिताओं हेतु प्रेस कान्फ्रेंस.. एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में आगामी 29 अप्रैल 2025 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर कला एवं प्रदर्शन विभाग द्वारा विभिन्न शैलियों में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। यह पत्रकार वार्ता विश्व विद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. जैन ने बताया कि एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड ही नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश एवं देश की नृत्य में रुचि रखने वाली सभी प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसमें विभिन्न नृत्य शैलियों जैसे ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक के अलावा बुंदेलखंड के नृत्य को भी शामिल किया गया है। नृत्य केवल मनोरंजन का साधन न होकर व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में  सहायक सिद्ध होती है। इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कराकर प्रतिभाग लिया जा सकता है। इसमें तीन आयु स्तर 7 से 12 वर्ष, 13 से 17 वर्ष एवं 27 से ऊपर आयु के प्रतिभागी पंजीयन करा सकते है। एकल एवं समूह दोनों रूपों में प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को नृत्य सुधाश्री अवॉर्ड, मैडल, प्रमाण पत्र के साथ ही नगद राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के अंत में कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने पत्रकार जगत से जुड़े समस्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया सुधीजनों का आभार व्यक्त किया।
भक्ति भाव और भव्यता से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव.. दमोह। भगवान विष्णु के छठवें अवतार एवं विप्र कुल शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 30 अप्रैल (बुधवार) को पूर्ण भक्ति भाव एवं भव्यता से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर सिविल वार्ड नं. 4 के शिव पार्वती मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित विप्र जनों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को प्रातः 8 बजे पॉलिटेक्निक के पास परशुराम टेकरी पर भगवान परशुराम का पूजन, अर्चन, हवन एवं प्रसाद वितरण होगा।

प्रातः 10 बजे से सिविल वार्ड नं. 4 में स्थित शिव पार्वती मंदिर में सुंदरकांड प्रारंभ होगा एवं शाम 5 बजे यहीं से एक भव्य शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा होते हुए शिव पार्वती मंदिर पर समापन होगा तथा यहां पर शाम 7.30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा। बैठक के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

0 Comments