Header Ads Widget

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों को जिला कोर्ट में श्रद्धांजलि.. कांग्रेसजनों ने आतंकवाद का पुतला जलाया.. सिंग्रामपुर पुलिस ने 9 पेटी अबैध शराब पकडी.. बांसा पंचकल्याण महोत्सव में दीक्षा कल्याणक

आतंकी हमले में मृत लोगों को जिला कोर्ट में श्रद्धांजलि..

दमोह। विगत दिनों पहलगाम जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में करीब 26 पर्यटक असमय काल के गाल में समा गए आतंकियों की इस कायराना हरकत से समूचे विश्व मे शोक एवं गुस्से का माहौल व्याप्त है जहां तमाम सारी केंद्रीय एजेंसियों को आतंकी समूह के खात्मे के लिए आगाह कर दिया गया है व ऐसी घटना दोबारा न हो इस बारे में खासे इंतजाम किए जा रहे हैं इसी तारतम्य माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने कल एक सर्कुलर जारी कर उच्च न्यायालय एव सभी अधीनस्थ न्यायलयों को पहलगाम आतंकी हमले में मृत हुए परिजनों को संवेदना प्रकट करने शोक सभा व 02 मिनिट का मौन धारण करने निर्देशित किया था इस क्रम में हटा अतिरिक्त सत्र न्यायालय व पथरिया तहसील न्यायालय के अलावा दमोह न्यायालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। 
संघ के उपाध्यक्ष सुरेश खत्री व लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच ने बताया के उच्च न्यायालय के सर्कुलर के परिपालन में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने संघ अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज की उपस्थित में एव न्यायालय परिवार ने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता की मौजूदगी में शोकसभा में 02 मिनिट का मौन धारण कर पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मरावी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री मो.अजहर के साथ  समस्त न्यायाधीशगण जिला विधिक सहायता सचिव व न्याधीश ज्ञानेन्द्र शुक्ला व विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया लीगल एड डिफेंस कार्यालय , लिपिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद यादव के साथ अधिवक्ता व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। शोकसभा में छतरपुर जिले के प्रधान न्यायाधीश एवं न्यायाधीश संघ के अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
आतंकी सरगनाओ की कायनारा हरकत शर्मनाक- रतनचंद जैन.. दमोहपहलगाम में आतंकियो द्वारा कायराना हरकत करके निर्दोष 28 पर्यटको को उनके परिवार के सामने गोली मार दी गई उन आतंकियो को और उनके पीछे बैठे मास्टर माइंड आंतकियो को माकूल जबाब देने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बस स्टेण्ड चौराहे पर कांग्रेसजनों ने पुतला जलाकर आतंकवाद को खत्म करने अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने हमारे देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि जिन आतंकवादियो ने कायराना हरकत करके निर्दोष पर्यटको को असमय मार दिया गया उनको तो ढुड़कर मारा जाये साथ ही पर्दे के पीछे से जो यह धृणित कराया जा रहा है उन्हें ऐसी सजा दी जाये कि उनकी रूहें भी काप जायें।
संजय चौरसिया, तिलक सींग, राजेश तिवारी, लालचंद राय, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पप्पू कसोटया, अफजल खान, शैलेन्द्र सिंह, कमला निषाद, शमीम कुरैशी, उवेद गौरी, डीपी पटेल, गोलू चौरसिया, रियाज खान, केके अग्रवाल ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि मासूम बच्चो के सामने उनके पिता की हत्या करना कहा कि बहादुरी है हम सबकी माननीय पीएम से मांग है कि अभी हुक्का पानी तो बंद कर दिया है उनकी सर्जिकल स्ट्राइक की जायें। इस अवसर पर बसंत कुशवाहा, अमित नामदेव, अभिषेक डिम्हा, अलीम ठेकेदार, वीरेन्द्र चौबे, हेमराज पार्षद, संजय सेठ, एके चिश्ती, अमित बुधौल्या, गौरव राय, मानक अहिरवार, गोदीराम रैकवार, इनायत अली, जावेद खान सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। शुक्रवार को आज अंबेडकर चौक से कैडिल मार्च प्रारंभ होकर घंटाघर तक कांग्रेसजन जायेगें।
सिंग्रामपुर पुलिस ने घेरा बंदी कर पकडी 9 पेटी अबैध शराब.. दमोह। सिंग्रामपुर पुलिस ने अवैध शराब गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष के निर्देशन पर, एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी  जबेरा चौकी सिंग्रामपुर पुलिस द्वारा आरोपी को ग्राम भैसा मै अनिल राय उर्फ अंटेश पिता राजेंद्र राय कोडरता पिपरिया जोकि अवैध रूप से शराब तेंदूखेड़ा से भैंस ऊपर पहाड रास्ते काले कलर की स्कॉर्पियो से सिंग्रामपुर ला रहा था मुखबिर की सूचना के बाद सिंग्रामपुर चोकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने जबेरा सिंग्रामपुर की संयुक्त टीम के द्वारा टीम के साथ दबिश देकर आरोपी विरूद्ध 34 (2) 42 आब. एक्ट की कार्रवाई की गई जिसमें 44 हजार 800रुपए की शराब जब्त की गई 
पुलिस को अबैध शराब पर बडी सफलता प्राप्त हुई है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े, उप निरीक्षक गणेश दुबे प्रधान आरक्षक सतीश  प्रधान आरक्षक जालम, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक राम मनोहर, दिलीप, सैनिक शिव विश्वकर्मा एनआरएस गुलाब धर्मेंद्र के साथ कि महत्वपूर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही  वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश करने लग गई है।
पंचकल्याणक में तप कल्याण के दौरान भगवान की हुई दीक्षाएं.. दमोह घड़ी कह रही है समय पूरा हुआ, कल यहां भगवान का जन्म कल्याणक मनाया गया। कल सुमेरु पर्वत पर अभिषेक हुआ। संसार में सभी जन्म लेते है लेकिन ऐसी कोई संतान जो जगत का कल्याण करें। ऐसी माता तो स्वयं के कल्याण के साथ दूसरों का कल्याण करें वो 24 ही माताएं हुई हैं।
भगवान के माता पिता नियम से मोक्ष जाते है। पिता उसी भव से मोक्ष जा सकता हैं तो माता दूसरे भव में मोक्ष जा सकती हैं। आचार्य मानतुंगचार्य ने भक्तामर में कहा हैं। सैकड़ों पुत्रों को जन्म देने वाली माता से अच्छी तीर्थंकर को जन्म देने वाली माता हैं। नारी अच्छे पुत्रों को जन्म देती हैं। इसलिए वह प्रशंसनीय हैं।
पुण्य अर्जित करने का अवसर पंच कल्याणक में मिलता हैं। ऋषभदेव भगवान का दो कन्याओं से विवाह हुआ। रागी की क्रियाएं देखकर रागी प्रसन्न होते हैं। तीर्थंकर आदिनाथ ने अपने स्वयं की परीक्षा करने के लिए 2 शादियां की। भोग एवं त्याग में अंतर पाने के लिए उन्होंने विवाह किया। भगवान ने फिर दिगंबर दीक्षा लेकर सिद्ध शिला पर स्वयं को विराजमान किया। पंच कल्याणक में दूर दूर से भक्तों ने आकर धर्म लाभ लिया। यह बात परम पूज्य आचार्य उदार सागर जी महाराज ने मुनिसुव्रत तीर्थ पर आयोजित पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान कहीं। 
भगवान की हुई दीक्षाएं .. मुनिसुव्रत तीर्थ बांसा में पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तीर्थंकर भगवान की दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही तप कल्याण की क्रियाएं की गई। इस दौरान विधि विधान के साथ तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं की दीक्षा देखने का अवसर भक्तजनों को प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments