Header Ads Widget

महावीर जयंती कार्यक्रम श्रृंखला तहत विशाल अहिंसा रैली, वाटर कूलर प्याऊ का शुभारंभ.. औषधालय में 124 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण.. जैन समाज की एकता का अद्भुत परिचय "महा मिलन समारोह" आयोजित..

भव्य अहिंसा रैली वाटर कूलर प्याऊ का शुभारंभ
दमोह।
महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन मिलन नगर शाखा प्रमुख के द्वारा उमा मिस्त्री की तलैया में वाटर कूलर प्याऊ की स्थापना की गई। महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहे सात दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार शाम अहिंसा रैली का आयोजन किया गया।

 अहिंसा रैली उमा मिस्त्री की तलैया से प्रारंभ होकर दमोह के विभिन्न मार्गो घंटाघर राय चौराहा तीन गुल्ली किल्लाई नाका बस स्टैंड कीर्ति स्तंभ  घंटाघर बकौली पुराना थाना सिटी नल से होती हुई उमा मिस्त्री की तलैया पहुंची रैली ने जन-जन में अहिंसा का संदेश दिया अहिंसा रैली का नेतृत्व समाज के युवा वर्ग ने किया इसमें स्वयंसेवक समिति एवं जैन सेवा दल की मुख्य भूमिका रही।

 अहिंसा रैली में बहुत बड़ी संख्या में युवा वर्ग अपने टू व्हीलरों पर सोफा बांधकर और टोपी के साथ ध्वज लगाकर नारे लगा रहे थे रैली के सबसे आगे गुलाबी स्वफा में बालिकाएं चल रही थी। अहिंसा रैली के प्रारंभ में दोपहर 3ः00 से उमा मिस्त्री की तलैया में एक बड़े वाटर कूलर की स्थापना की गई जिसमें मुख्य रूप से दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई अरविंद इटोरिया पार्षद कपिल सोनी महोत्सव के संयोजक महेश दिगंबर के अलावा जैन मिलन नगर शाखा प्रमुख के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे

कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष सभी अतिथियों ने ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया इसके पूर्व महावीर प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आज होगा पाठशाला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दिगंबर जैन धर्मशाला में विभिन्न पाठशालाओं के बच्चे रात्रि 8 बजे से धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे पंडित प्रदीप शास्त्री के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न होंगे ।उपरोक्त जानकारी भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर के साथ मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने प्रदान करती हुए सभी से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने की अपील की है।

श्री दिगम्बर जैन औषधालय में 124 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण.. दमोह। श्री दिगम्बर जैन औषधालय समिति द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में 124 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व विधायक अजय टंडन, जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, देवेन्द्र सेठ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन, पदम चंद जैन खली, सतीश जैन कल्लन, अजीत कड्या, औषाधालय समिति अध्यक्ष मनोज जैन मीनू, महेश दिगम्बर, अभय बनगाव, नवीन निराला, नेम कुमार सराफ, डॉ अनिल चौधरी, संजीव शाकाहारी, सुनील वेजिटेरियन की उपस्थिति रही।
शिविर का प्रारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, मंगला चरण दीप्ति जैन और ज्योति जैन एवं कांच मंदिर महिला मंडल के द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ संजीव सिंघई, डॉ देवेन्द्र जैन, डॉ आभाष जैन, डॉ गौरव नायक, डॉ अमित जैन और डॉ अजय जैन, डॉ शैलेन्द्र खत्री, डॉ हरीश खंडेलवाल  ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अमित त्यागी, राजेश ओशो, कोषाध्यक्ष मनोज जैन मंटू, शिविर प्रभारी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, रोहित जैन रिंकू, मुकेश ठेकेदार, जय कुमार जैन, अंकुर सराफ, आशीष बांसा, आशीष शाह, डॉ आशीष जैन, आशीष जैन,अखिलेश पंडित जी, राहुल जैन बांदकपुर, नितिन सेठ, अनिल फोटो, महेन्द्र बाबा के द्वारा अतिथियों चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनू नेता ने किया और आभार मुकेश ठेकेदार ने किया।
जैन समाज की एकता का अद्भुत परिचय.. "महा मिलन समारोह" आयोजित.. दमोह। जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह के आह्वान पर एक ऐतिहासिक और भावनात्मक आयोजन महा मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें नगर की समस्त जैन संस्थाओं ने एकजुट होकर भाग लिया। इस महा मिलन का उद्देश्य केवल एक मिलन नहीं, बल्कि समाज की सभी इकाइयों को एक मंच पर लाकर सामूहिक रूप से समाजहित में कार्य करने की भावना को जागृत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री महावीर प्रार्थना के साथ हुआ, जिसे नगर प्रमुख शाखा के अध्यक्ष मुकेश जैन, सुधीर जैन डवलू (क्षेत्रीय प्रभारी), अभय भैया, कविता ऋषभ जैन, महेश जैन दिगंबर, अर्चना जैन, आनंद जैन, रश्मि जैन, संजीव शाकाहारी एवं सचिंद्र जैन ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके उपरांत अरुण जैन, राजेश जैन, संजय जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा सामूहिक णमोकार मंत्र का उच्चारण किया गया, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा । इस अवसर पर विभिन्न महिला मंडलों द्वारा भक्ति, संस्कृति और समाजहित पर केंद्रित प्रस्तुतियाँ दी गईं:
महिला जैन मिलन नगर शाखा द्वारा प्रभु महावीर की मंगल प्रार्थना ने कार्यक्रम की भावपूर्ण शुरुआत की।
नेमीनगर मंदिर के जिनवाणी महिला मंडल द्वारा सुंदर मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिंघई मंदिर महिला मंडल एवं मंदिर महासमिति द्वारा “भारत माता की पीड़ा” पर आधारित एक हृदयस्पर्शी नाटक का मंचन किया गया, जो देशप्रेम और चेतना का संदेश देता रहा। टंडन बगीचा जैन मंदिर महिला मंडल ने धर्म का महत्व एवं दशलक्षण पर्व की महिमा दर्शाते हुए एक प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति दी। वड़े मंदिर महिला मंडल ने “समाज एकता” को दर्शाते हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलेश चौधरी, सुनील वेजेटेरियन, अनिमेष सिंघई, प्रदीप जैन एवं अखिलेश जैन ने “तीर्थ रक्षा में समाज की भूमिका” विषय पर अपने ओजस्वी विचार रखते हुए समाज को जागरूक एवं प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि हमारी संस्कृति, हमारे तीर्थ, हमारे आदर्श इनकी रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है
 कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को जैन मिलन शाखा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, जिन-जिन महिला मंडलों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की, उन सभी प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश जैन हरदुआ, राजेश जैन ओशो , सुधीर जैन डवलू, प्रमोद बड़कुल, महेश दिगंबर, शैलेन्द्र मयूर, राजेश  हिनोती, शैलेन्द्र बजाज, संजय सराफ, विकल्प जैन, राजकुमार जैन, तारण जिनेन्द्र जैन मंडला, सुबोध बजाज, शैलेन्द्र सिंघई, मनीष जैन, अवध जैन, जवाहर जैन, विवेक डवुलय, अशोक जैन,निर्पेंद्र बहादुर, संदीप जैन, विनय जैन, संतोष जैन, सुनील वेजिटेरियन, संदीप मोदी, अरुण प्रधान और आशीष जैन सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।।

Post a Comment

0 Comments