युवा संगम रोजगार स्वरोजगार मेला 27-28 मई को
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बार जिले में सर्वाधिक वैकेंसी प्राप्त हुई हैं लगभग 3500 वैकेंसी है। इच्छुक आवेदक तक इसकी जानकारी पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। आगामी युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 27 एवं 28 मई को आयोजित किया जा रहा है इसके सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने उच्च शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा विभाग आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित करने निर्देशित किया ।
उन्होंने निर्देशित किया कार्यक्रम स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पर पूर्व.पंजीयन एवं स्थल पर पंजीयन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। प्रवेश स्थल पर कंपनियों की सम्पूर्ण जानकारी हो एवं योग्यता अनुसार पंजीयन हेतु पृथक से व्यवस्था की जाए अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था हो एवं प्रवेश स्थल पर ही हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाये । पार्किंग हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पुलिस प्रशासन के माध्यम से व्यवस्था नियंत्रित की जाए।
बेठक में जिला रोजगार अधिकारी को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत सभी आवेदकों को ैडै एवं कॉलिंग के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार.प्रसार के निर्देश दिए। जिला पंचायत द्वारा सभी पंचायत सचिवों से सीधा संवाद स्थापित कर सूचना के प्रसार हेतु निर्देश दिये ।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्व. सहायता समूहों के माध्यम से युवतियों को कार्यक्रम से जोड़ने एवं योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा जिला प्रशासन युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है यह आयोजन अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है । बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम सभी एसडीएम और सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
हिंद की सेना के शौर्य व पराक्रम पर केंद्रित रही काव्य गोष्ठी.. दमोह। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर पूरा देश हमारे जांबाज वीर सैनिकों के साथ खड़ा है तो दमोह का साहित्य जगत भी इसमें पीछे नहीं है। राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने ,म.प्र. लेखक संघ के तत्वावधान में स्थानीय रामकुमार विद्यालय में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जो हिंद की सेना के शौर्य व पराक्रम पर केंद्रित रही जिसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद एनएस ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को जिस तरह धूल चटाई है उसे युगों युगों तक याद किया जावेगा।
मुख्य अतिथि टी चौधरी ने कहा कि थल से लेकर नभ तक एक ही नाम होगा,भारतीय सेना को झुक झुक कर सलाम होगा। काव्य गोष्ठी प्रारंभ होने के पहले जिला कोषाध्यक्ष बीएम दुबे द्वारा दिनांक 29 मार्च, 2025 को मानस भवन में आयोजित हुए साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ, सरस्वती वंदना सदन नेमा ने प्रस्तुत की। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पीएस परिहार ने किया। काव्य गोष्ठी का संचालन करते हुए, जिला अध्यक्ष इंजी अमर सिंह राजपूत ने रचना पढ़ी कि “मैं अपने खून के कतरों से हिंदुस्तान लिख दूंगा, मिलेगी मौत मुझे जब भी वतन का नाम कर दूंगा।
पीएस परिहार ने “बर्बाद जो हम लोगों को करने पर तुला है, नक्शे से निशा उसका मिटा क्यों नहीं देते।“सदन नेमा ने ,“नम आंखों के आंसू छुपाता हूं मैं, दीप खुशियों के जलाता हूं मैं, मनोरमा रतले ने “अमर शहीदों की गाथा का मैं गुणगान करूं, रमेश तिवारी ने “पुकु नन्हे हो के राबे ,तो काय पन्हैया खावे“ आशीष तंतुवाय ने “हद से ज्यादा यदि बढ़ जाए, तो पेड़ को छाटना पड़ता है। बीएम दुबे ने “जान जाए अगर राष्ट्र के नाम पर, तो यह सबसे बड़े गर्व की बात है। सरहद पर जवानों करो चौकसी, पूरा भारत तुम्हारे सदा साथ है। बबीता चौबे शक्ति ने धीरे से बरसों बदरिया साजन मोरे सीमा पर होंगे, डॉ. रघुनंदन चिले ने दुश्वारियां इस्तकबाल करेगी सफर में, झुलसायेगी बेरहम धूप भी सफर में, राजीव अयाची ने,मुनीर और शरीफ पर रचना पढ़ी कि मुनीर को फोन आओ,भारत ने नूरखान पे मिसाइल हनी है। मार्गदर्शन देते हुए ठाकुर नारायण सिंह ने, भारतीय सेना की खूबियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “इस घड़ी में आत्म संयम पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है, आभार पीएस परिहार ने माना।
0 Comments