हिरदेपुर शराब दुकान को हटवाने सर्व समाज ज्ञापन
दमोह।
दमोह सागर स्टेट हाईवे कृषि उपज मंडी गेट पर संचालित शराब दुकान की वजह से
आए दिन होने वाले विवाद तथा हादसों की बजह से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब
हो रहा है। उपरोक्त शराब दुकान को यहां से हटाकर सागर नाका के बाहर भेजे
जाने की मांग को लेकर गुरुवार को बड़ा प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासनिक
अधिकारियों को ज्ञापन सोपा गया। भगवती मानव कल्याण
संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कृषि उपज मंडी क्षेत्र के आसपास निवासी रत
लोगों के साथ महिलाओं तथा बच्चों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सोपा।
जिसमें बताया गया कि हृदयपुर शराब दुकान का संचालन कृषि उपज मंडी गेट के
बाहर किया जा रहा है जहां पर दो जैन मंदिरों के साथ एक हिंदू मंदिर एवं दो
विद्यालय भी स्थित है। यहां से महिलाओं बच्चों का आना-जाना लगा रहता है
वहीं कृषि उपज मंडी में किसानों तथा व्यापारियों का आना जाना बना रहता है। यहां
पर शराब दुकान संचालित होने की वजह से भीड़ लगी रहती है पीने के बाद लोग
यहां पर गाली गलौज झगड़ा करते रहते हैं। अनेक बार किसानों तथा व्यापारियों
के साथ नशे में मारपीट की घटनाएं हो चुकी है वही हादसे भी होते रहते हैं।
पूर्व में
कलेक्टर महोदय ने एक टीम बनाई थी जिसमें उक्त कलारी को हटाए जाने के लिए
चिन्हित किया गया था लेकिन अधिकारियों एवं शराब माफिया की मिली भगत के चलते
कलारी नहीं हटाई गई जिससे वार्ड की महिलाओं को पूजा पाठ करने मंदिर जाने
में शराबियों की फब्तियो का सामना करना पड़ता है किसी अप्रिय घटना के होने
की आशंका बनी रहती है किसान अनाज बेचने वहां पर आते हैं कलारी पास होने पर
अधिकांश पैसा कलारी में खर्च कर देते हैं लूटपाट की आशंका बनी रहती है कलेक्टर महोदय से निवेदन है सागर नाका से कलारी को हटाया जाए। इस शराब दुकान को 1 अप्रैल से यहां से हटाकर सागर नाका बाईपास पर संचालित
किए जाने के निर्देश दिए गए थे उसके बावजूद संचालन यहीं से किया जा रहा है। दुकान को यहां से तत्काल हटाकर सागर नाका की बाहर भेजे जाने की मांग
को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
दी गई है।
हटा व कुम्हारी में शराब माफिया के खिलाफ ज्ञापन..
भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा जिले भर में नशा मुक्ति अभियान के साथ
अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है यही वजह है कि संगठन कार्यकर्ताओं
को आए दिन शराब माफ़िया और उनके गुर्गों की गुंडागर्दी व धमकियों का शिकार
होना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में संगठन
कार्यकर्ताओं ने एसपी आफिस पहुचकर हटा तथा कुम्हारी क्षेत्र में शराब
माफियाओं के अवैध कारोबार तथा धमकी भरे हालत को लेकर ज्ञापन दिया तथा एएसपी
संदीप मिश्रा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
शिकायत में बताया गया है कि अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड महेश पुरानी एवं
उनके पुत्र आशीष पुरानी व उनके साथी मनीष कुष्मया राजू तिवारी, कुम्हारी
शराब माफिया अजय यादव पेशे से यह पुलिस आरक्षक था एवं उनके सरंक्षण में
तथाकथित पत्रकार शोभित अग्रवाल निवासी हटा के द्वारा कहा गया है कि अगर भगवती मानव
कल्याण संगठन के कोई भी सदस्य हटा, पटेरा, कुम्हारी में अवैध शराब पकड़ेगा
तो तुम्हें जान से मार देंगे, व गाड़ी चढ़ा देंगे झूठा मुकदमा चलवा देंगे
जिससे पूरी जिंदगी जेल में पड़े रहोगे। यह बड़े-बड़े शराब माफिया से
मिला-जुला है और लगातार कई अवैध धंधे करवा रहा है उसकी कॉल डिटेल निकली जाए
यह मांग भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने की है। स्कूलों में 52 % परीक्षा परिणाम के विरोध में एबीव्हीपी का ज्ञापन.. दमोह।
दमोह जिले में इस वर्ष स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा,
जहां केवल 52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इस गिरते शैक्षणिक
स्तर को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गहरी चिंता जताते हुए
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एबीव्हीपी के कार्यकर्ताओं ने जिले
के विभिन्न स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी कम
सफलता दर से स्पष्ट होता है कि शिक्षा प्रणाली में कहीं न कहीं गंभीर
खामियाँ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों की कमी, नियमित कक्षाओं का
अभाव और परीक्षा से पहले उचित मार्गदर्शन न मिलना जैसे कई कारण छात्रों की
विफलता के लिए जिम्मेदार हैं। ज्ञापन सौंपते समय एबीव्हीपी के जिला संयोजक
ने कहा हमारी मांग है कि शिक्षण गुणवत्ता में सुधार किया जाए, विषय
विशेषज्ञ शिक्षक नियुक्त किए जाएँ और छात्रों को समय पर शैक्षणिक संसाधन
उपलब्ध कराए जाएँ। एबीव्हीपी ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन जल्द कोई
ठोस कदम नहीं उठाता तो वे आगे और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
रेडक्रॉस दिवस पर पत्रकार राजेंद्र अटल का 15 वां रक्तदान.. दमोह। विश्व रेडक्रॉस दिवस के असवर पर वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन के साथ आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान
किया ओर सभी से रक्तदान करने की अपील की। राजेंद्र अटल ने आज 15 वीं बार रक्तदान करते हुए
बताया कि इस समय भारत पाक युद्ध की आशंका है। ऐसे में हमारे जवानों को कभी
भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। उनके साहस को सलाम करते हुए स्वप्रेरित
होकर यह रक्त उन जरूरतमंद जवानों को इस घड़ी में काम आयेगा। इस लिए सभी लोग रक्तदान जरूर करे। इस अवसर पर रक्तदान
करने पहुंची शिवानी ठाकुर ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना में 26 लोगों
को आतंकियों ने बे मौत मार दिया था। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने
मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की
कार्यवाही से देश को गौरवान्वित किया है। गौरव
की बात यह है कि दो महिला अधिकारियों ने इस पूरी
कार्यवाही को अंजाम दिया है। महिलाएं भी किसी भी स्थिति से निपटने में
सक्षम है। इस लिए उन्होंने उनके सम्मान में रक्तदान कर अन्य महिलाओं से आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान की अपील की है।
आज रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण कुमार परोहा सहित 7 रक्तदाताओं ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के बैनरतले रक्तदान किया। इस दौरान महेंद्र जैन सोमखेड़ा महामाया रक्तदान समिति अध्यक्ष
अखिलेश रजक, पत्रकार तनुज पाराशर, पत्रकार नरेन्द्र अहिरवार, शिवानी ठाकुर,
जितेंद्र रोहित, भारत अहिरवार, सोनू अहिरवार, कृष्णा कहार सहित बड़ी
संख्या में जिला अस्पताल स्टाफ एवं रक्तदाताओं की मौजूदगी रही।
0 Comments