नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष पीसी गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कुशल मार्गदर्शन में 10 मई 2025 दिन शनिवार को जिला मुख्यालय दमोह तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जावेगा। साथ ही उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल विद्युत एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जावेगा।सिविल जज वरिष्ठ खंड सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु कुल 23 खण्डपीठों का गठन किया गया है जो पक्षकारों को सुलह समझाईश से प्रकरण का निराकरण कराये जाने का प्रयास करेगी। साथ ही आपने बताया कि नेशनल लोक अदालत हेतु नगरीय विकास विभाग विद्युत विभाग बैंकों एवं बीएसएनएल द्वारा वसूली से संबंधित प्रि.लिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है जो मात्र नेशनल लोक अदालत हेतु प्रदान की जावेगी। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा समस्त पक्षकारों से अपील की गई है कि वे दिनांक 10 मई 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करावें तथा विद्युत विभाग बैंक बीएसएनएल नगरपालिका द्वारा दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें।
10 से 14 मई तक डॉक नीलामी बंद रहेगी 15 मई से होगी डॉक नीलामी का कार्य.. दमोह। जिले के समस्त कृषकए व्यापारी एवं हम्माल.तुलावटी भाईयों को कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने सूचित किया है कि 10 मई से 12 तक शासकीय अवकाश होने एवं 13 मई से 14 मई तक मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन होने के कारण डाक नीलामी कार्य नही किया जायेगा। कृषक बंधु इन तिथियों को अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु न लायें । उन्होंने किसानों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा 15 मई 2025 से पूर्व की भॉति मंडी प्रांगण में डाक नीलामी का कार्य संपादित किया जावेगा।
0 Comments