Header Ads Widget

शिवभक्तों ने भव्य विशाल कॉरिडोर के लिए आभार मना.. जनजातीय जनगणना वैश्यों के लिए वरदान- प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल.. मुकेश सिंघई जैन मंदिर के अध्यक्ष बने.. जमुनिया हजारी में श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह..

शिवभक्तों ने भव्य विशाल कॉरिडोर के लिए माना आभार
दमोह। श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर धाम लाखों भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था श्रद्धा का केंद्र है। सभी सनातन धर्मप्रेमी पीढ़ियों से भोले बाबा के दरबार से जुड़े हैं।बदलते समय और आवश्यकता के साथ देश प्रदेश में सभी प्रमुख प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है।जिसमें अयोध्या धाम ,काशी नगरी,वृन्दावन धाम,श्री महाकाल उज्जैन के साथ अब श्री बांदकपुर धाम में 100 करोड़ की राशि से विशाल कॉरिडोर का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस पवित्र पुण्य कार्य में अनेक शिवभक्तों धर्म प्रेमियों ने वर्षों से संघर्ष किया।जिसकी शुरुआत लगभग 15 वर्ष पहले वर्ष 2010 के आसपास हुई।भोले बाबा की नगरी को सुंदर व्यवस्थित बनाने श्रृद्धालुओं की छोटी बड़ी आवश्यकताओं के विषय सहित बांदकपुर धाम मंदिर की भूमि की एवं गौचर शासकीय गोवर्धन पर्वत भूमि की सुरक्षा गौ संरक्षण से लेकर धीरे धीरे प्रयास, साधन, संघर्ष की शुरुआत हुई। भोले बाबा की कृपा प्रेरणा से जिसमें देश के अनेक पूज्य संतों का मार्गदर्शन उपस्थिति समर्थन समय समय पर प्राप्त हुआ।इस पवित्र कार्य में अनगिनत भक्तों ने लगातार ज्ञापन आंदोलन संघर्ष प्रयास किया।जिसमें दमोह जिले के सभी संगठनों ने,वरिष्ठजनों ,सामाजिक धार्मिक बुद्धि जीवियों, मातृशक्ति, सनातनी युवाओं,मंदिर ट्रस्ट ने भी तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया।
दमोह जिले के सभी पत्रकार बंधुओं ने तीर्थ क्षेत्र के विकास को प्रमुखता से जगह दी लगातार खबर दिखाकर एक बड़ा मुद्दा बना दिया जिससे हमारे जिले के जन प्रतिनिधियों ने समझा और वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव जी,प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह जी ने प्राथमिकता से बांदकपुर धाम के संपूर्ण चहुमुखी विकास की परिकल्पना को भव्य विशाल व्यवस्थित कोरिडोर निर्माण के रूप में सामने रखी।जिससे सभी धर्म प्रेमियों में बहुत प्रसन्नता है।आंदोलन संघर्ष से जुड़े भक्तों ने सरकार प्रशासन से भरोसा जताया है कि मंदिर के आसपास जो भी धाम में तीर्थ प्राचीन स्थल हैं।जैसे प्राचीन बावड़ी, प्राकृतिक स्थल गोवर्धन पर्वत,रोहनिया आदि भी विकसित होंगे और मंदिर मुख्यद्वार से अतिक्रमण को प्रमुखता से हटाकर मंदिर के चारों ओर भव्य विशाल व्यवस्थित कोरिडोर का श्री महाकाल लोक की तरह निर्माण होगा।
यूथ अचीवर्स ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन.. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का देव श्री जागेश्वरनाथ धाम बाँदकपुर में ‘श्री जागेश्वर नाथ लोक’ के भूमि पूजन हेतु आगमन हुआ। इस दौरान दमोह जिले के युद्ध अचीवर्स एवं सामाजिक संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह के अध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा बाँदकपुर धाम एवं कुंडलपुर धाम को मध्य प्रदेश शासन द्वारा नशा ‘शराब मुक्त ग्राम’ घोषित करने, परम पूज्य जै जै सरकार की तपोभूमि फतेहपुर का नाम अजब धाम करने एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेष्वरनाथ धाम बाँदकपुर में भव्य कॉरिडोर निर्माण हेतु अभिनंदन पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। 
इस दौरान जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमारे देव श्री जागेष्वरनाथ धाम बाँदकपुर में 100 करोड़ की लागत से भव्य और दिव्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है आज भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री जी का हमारी संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर नशा मुक्त बाँदकपुर एवं कुंडलपुर धाम एवं भव्य दिव्य श्री जागेष्वरनाथ लोक के निर्माण हेतु अभिनंदन किया गया है। आने वाले समय में इस कॉरीडोर निर्माण से धार्मिक के साथ-साथ आर्थिक प्रगति भी होगी एवं बाँदकपुर धाम बुंदेलखंड प्रदेश सहित देश में एक अलग स्थान पाएगा। साथ ही हम सभी जिला प्रशासन के भी विशेष रूप से आभारी है कि हमारे सुझाव पर बाँदकपुर चौकी के प्रभारी जो बीते दिनों ट्रेन दुर्घटना में अपना एक हाथ गंवा चुके हैं उनको मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान कराया गया ।  
जनजातीय जनगणना वैश्यों के लिए वरदान- प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल.. दमोह। दमोह पहुचे वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल  ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जनजातीय जनगणना वैश्यों के लिए वरदान है। 1 जून को भोपाल में विधवा विधुर तलाकशुदा अधिक उम्र के बच्चे बच्चियों का परिचय सम्मेलन रवींद्र भवन में किया जावेगा। भोपाल में 20 करोड रुपए की लागत से वैश्य भवन भी प्रदेश की राजधानी में बन रहा है। वैश्यों के हित की रक्षा उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करना हमारी प्रमुखता है दो राजनीतिक दलों को छोड़कर प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन हमारा वैश्य महासम्मेलन का है मध्य प्रदेश संगठन की दृष्टि से 65 जिलों 20 संभाग़ एवं 435 तहसीलों में विभाजित किया गया है लिंगानुपात वैश्यों एक बड़ी समस्या है। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष सावन सिंघाई युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुकेश सिंघई विजयनगर जैन मंदिर के अध्यक्ष बने.. दमोह।  शान्ति नाथ दिगंबर जैन मन्दिर विजय नगर के पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया दिगंबर जैन पंचायत  के मार्ग दर्शन मे सपन्न कराई गई।  अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में श्री मुकेश सिंघई सन्तोष भन्डार वाले विजयी हुए। इन्होंने सीधे मुकाबले में डॉ देवेंद्र जैन को पराजित किया। 
चुनाव परिणाम उपरांत दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, औषधालय समिति के अध्यक्ष मीनू जैन, जैन मिलन से संजीव शाकाहारी सहित अन्य पदाधिकारी ने मुकेश सिंघई को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के सभी आसामियों तथा समाज जनों के द्वारा उनको बधाई दी गई है। 

श्रीमद्भागवत कथा में छठवें दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह..  दमोह कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी के मुखारविंद से तिवारी परिवार द्वारा जमुनिया हजारी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास किशोरी जी ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है।

उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुकमणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु शामिल हुए आज पूरा प्रांगण श्रद्धालुओं से पूर्णरूपेण भरा था और सभी पुष्प वर्षा के साथ खूब झूम और नाच कर रहे थे। कथा के दौरान किशोरी जी ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया।

कथा वाचक किशोरी वैष्णवी गर्ग जी ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कथा श्रवण के दौरान स्थानीय महिलाओं पर पांडवों के भाव अवतरित हुए। कथा वाचक ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है, इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है, वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प व कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने महारास लीला श्री उद्धव चरित्र श्री कृष्ण मथुरा गमन और श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर विस्तृत विवरण दिया। रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मणी के भाई ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था, लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल नंद के लाला अर्थात श्री कृष्ण जी को पति के रूप में वरण करेंगे। उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है। द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्य मार्गी है। इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएगी। अंत में भगवान श्रीद्वारकाधीशजी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया।मुख्य यजमान श्रीमती ममता बालमुकुंद तिवारी जमुनिया रविवार को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र होगा । कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Post a Comment

0 Comments