Header Ads Widget

पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर विविध आयोजन.. मजदूर संघ का अभ्यास परिचय वर्ग संपन्न.. महिला महासभा ने बांटे छाता व रेनसूट.. असाटी समाज की कांवड़ यात्रा 20 को.. कर्बला को याद कर निकाला मातमी जुलूस

 पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित..

 दमोह भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर पार्टी ने जिले भर में मंडल स्तर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्याम श्याम शिवहरे ने कहा कि पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने जीवन काल में राष्ट्र और मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य किए हैं। कम उम्र में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर प्रतिष्ठा पाई। स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में उन्होंने उद्योग मंत्री के रूप में अपनी बौद्धिक क्षमताओं और दूरदर्शिता का लोहा बनवाया। आधुनिक भारत के औद्योगिक क्रांति के जनक पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी थे परंतु कश्मीर के विषय पर नेहरू से मतभेद होने पर उन्होंने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें यह पता था कि यदि वह कश्मीर की यात्रा करेंगे तो उनके जीवन को संकट रहेगा परंतु उन्होंने कश्मीर विषय को संपूर्ण देश में जन जागृति लाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन है। 

पुष्पांजलि कार्यक्रम में संचालन दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया एवं आभार प्रकट दमयंती मंडल अध्यक्ष रमाकांत वाजपेई ने किया। जिला महामंत्री सतीश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, अमित बजाज ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों और विचारों को साझा किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री संजय यादव, अरविंद उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक विक्रम राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, देवकिनन्दन पटेल, अरुण सोनी, देवल कटारिया, महेंद्र अहिरवार, राहुल पाठक, मनीष सोनी, कपिल सोनी, बबली विश्वकर्मा, रितु पांडे, पार्षद हिना परोचे, धीरज घारू, राकेश गुरु, दिलीप चौरसिया, श्याम विश्वकर्मा, आशीष राय, हरगोविंद पाठक, राहुल ताम्रकार, गजेंद्र राजपूत, बिहारी पटेल, अखिलेश घोषी, बाबू अग्रवाल, राजुल चौरहा, अखिलेश चौबे, सुनील राज, सहित पदाधिकारी एवं जेष्ठश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

सभी मंडलों में जन्म जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए..  अभाना मंडल अंतर्गत ग्राम हिनौती रामगढ़ के बूथ क्रमांक 288 में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे उपस्थित रहे। पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, मंडल अध्यक्ष दान सिंह, राजकुमार सिंह लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, अजय सिंह लोधी सहित पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बांदकपुर मंडल अंतर्गत पुष्पांजलि कार्यक्रम ग्राम लक्ष्मण कुटी में आयोजित किया गया जिसमें बांदकपुर मंडल प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार की विशेष उपस्थिति रही। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मंडल महामंत्री मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धर्मेंद्र पटेल चटन, मोहन सिंह, रघुनंदन पटेल, नरेश पटेल, द्वारका पटेल सहित मंडल पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 
भारतीय मजदूर संघ का अभ्यास परिचय वर्ग संपन्न.. दमोह। भारतीय मजदूर संघ जिला दमोह के समस्त अनुसंघिग संगठनों की उपस्थिति में एक दिवसीय अभ्यास परिचय वर्ग का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री धर्मेंद्र चौबे विभाग प्रमुख सागर संभाग, अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारीने भारत माता भगवान विश्वकर्मा जी चित्रपट पर मल्यार्पणकर एवं गीत देवेंद्र चौबे के माध्यम से शुभारंभ किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री धर्मेंद्र चौबे, भारतीय मजदूर संघ का परिचय, कार्य पद्धति एवं अनिवार्य कार्यक्रमों, पांच परिवर्तन, नारे, ध्वज गीत कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन में बताया 
कार्यक्रम का संचालन भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने किया। कार्यक्रम का समापन आभार भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने माना। अभ्यास वर्ग में संतोष तिवारी माईसेम सीमेंट फैक्ट्री, यूनियन महासंघ, सुधीर सोलंकी कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती ज्योति चौहान उपाध्यक्ष, कृषि ग्रामीण मजदूर संघ, निखिलेश चौहान, कमलेश सफाई मजदूर संघ, पुरुषोत्तम शर्मा सुधीर सोलंकी, जितेंद्र अग्रवाल, राज कुमार रैकवार, कल्पना अहिरवार, संदीप चौबे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, नारायण चक्रवर्ती पुरुषोत्तम शर्मा कलाकारी यूनियन संघ, शरद अहीरवाल संयोजक हमाला तुलावती यूनियन संघ, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, विकास रैकवार भारी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
महिला महासभा ने एक पेड़ माँ के नाम लगाकर बांटे छाता व रेनसूट.. दमोह। अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल के निर्देशन में महिला महासभा के द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज दमोह में आदिवासी छात्रावास में वृक्षारोपण कार्यक्रम करके बच्चों के लिए रैंन सूट एवं छाते का वितरण भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल ने करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का प्रयोजन आदिवासी छात्रावास में गरीब बच्चों को बरसात से बचाने के लिए रैंन सूट एवं छाते वितरण करना था जिससे वह अपना शिक्षण कार्य सतत् रूप से कर सकें। साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गुलमोहर बेल पत्ती शमी पत्ती तथा पारिजात का पेड़ का रोपण किया गया। जिसमें श्रीमती विद्या बजाज का योगदान रहा।
संभागीय उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल नगर अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल महामंत्री सुमित्रा उपाध्यक्ष अंजलि अनंत सचिव मंजू सांस्कृतिक मंत्री अर्चना मंत्री ज्योति अग्रवाल उप मंत्री सहसचिव गीता अग्रवाल उप मंत्री वंदना अग्रवाल उप मंत्री रूपा मीडिया प्रभारी रिद्धि अग्रवाल तथा श्रीमती रागिनी मंजू गरिमा रोशनी संगीता मंजू अनुषा आदि ने सहभागिता करके कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम को सफल बनाया।
सकल असाटी समाज द्वारा निकली जाएगी कांवड़ यात्रा.. दमोह-श्रावण माह के पावन अवसर पर सकल असाटी समाज दमोह द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकली जाएगी। जिसमें 20/07/2025 दिन रविवार सुबह 8 बजे से कावड़ यात्रा असाटी वार्ड नंबर एक संस्कार भवन से प्रारंभ होकर बकौली चोक, घंटाघर,अस्पताल चौराहा होते हुए कावड़ यात्रा का समापन जटाशंकर धाम दमोह में होगा। एवं भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण अल्पाहार संयोजक देवेन्द्र असाटी वरिष्ठ समिति, सह संयोजक रूपेंद्र असाटी नवयुवक मंडल, सह संयोजक रचना प्रमोद असाटी महिला समिति द्वारा होगा। सभी से आग्रह है कि सभी सपरिवार कांवड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें।शहीदे कर्बला को याद कर निकाला मातमी जुलूस.. दमोह शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 72 साथियों पर यजीद व उसके हजारों की फौज के द्वारा किये गये जुल्मो सितम को याद कर षिया समुदाय ने मुहर्रम के 10 दिनों तक सभी इमामवाड़ों में ईरान से तशरीफ लाये मौलाना सैय्यद एजाज हुसैन जैदी साहब ने कुरान की आयत और हदीस की रोषनी में तकरीर फरमाई। जिसमें यजीद ने इमाम हुसैन और उनके आल को खाना, पानी से महरूम रखा और पानी पर पहरे लगाये और अनेक प्रकार की अजीयतें दी। उसी की याद में षिया समुदाय ने 10 मोहर्रम को मातमी जुलूस निकाला..
जिसमें अलम ताजिये निकालकर बड़े और बच्चों ने या हुसैन व हुसैन जिंदाबाद व यजीद मुर्दाबाद के नारे लगाकर नोहा मरसिया पढ़कर शहीदाने कर्बला वालों पर हुये जुल्म की याद कर हाथ व जंजीर से मातम कर उन पर हुई अजीयतों को याद कर मातमी जुलूस निकाला।  मातमी जुलूस पुरैना तालाब ईरानी इमामबाड़ा से शुरू होकर सिविल वार्ड नंबर 2 सुभाष स्कूल के पास जाफरी इमामबाड़ा से होते हुए पुराना थाना, सिटी नल, पुराना बाजार, जैदी इमामबाड़े जाफरी इमामबाड़ा पहुँचा। जगह-जगह तबलगी नोहे पर छोटे-छोटे बच्चे व नौजवान मातम करते हुए चल रहे थे। इस दौरान अलम और ताजिया लेकर फुटेरा तालाब कर्बला पहुंचकर शोगवारों ने अलम व ताजिए ठंडे किए। जुलूस में मौलाना सैयद एजाज हुसैन जैदी साहब शरीक रहे। जिन्होंने मोहर्रम में दस दिन अलग-अलग सभी इमामबाड़ों में कुरान की आयतों व हदीस की रोशनी में तकरीर फरमाई।

Post a Comment

0 Comments