मप्र की 32 जातियों को राज्य से केंद्र की सूची मे सम्मिलित करने बैठक.. भोपाल दमोह। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एवं भारत सरकार मे केंद्रीय केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर एवं सदस्य भुवन भूषण कमल का मध्यप्रदेश की 32 जातियों को राज्य से केंद्र की सूची मे सम्मिलित करने के लिए भोपाल आगमन हुआ। उन्होंने प्रदेश के सभी जातियों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर सुनवाई की। सभी प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की जल्द ही राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा अनुमोदित कर रिपोट राष्ट्रीय आयोग को प्रस्तुत हो जायेगी और सभी जातियों को केंद्र की सूची मे सम्मिलित करने सबंधी बात कही गई।इसी अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा उनके कार्यकाल मे ये काम होने जा रहा है। सभी जाती केंद्र के लाभ से बंचित थे उनके लिए बहुत बड़ा कार्य होने जा रहा हैं। इस अवसर पर सदस्य सीताराम यादवए सदस्य मानसिंह ऋषि यादव पूर्वमंत्री राम खिलावन प्रमुख सचिव ई रमेश कुमार अपरसचिव अनुराग चौधरी आयुक्त सौरभ सुमन देवेश मिश्रा रितेश मौजूद रहे।
विधायक जयंत मलैया ने बीज मिनीकिट बांटी.. दमोह। कृषि विभाग द्वारा विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया द्वारा ग्राम जमुनिया एवं ग्राम मनका में 500 से अधिक कृषकों को बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार जैन अखिलेश हजारी सरपंच अजय सिंह लोधी कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एलएल कुर्मी सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके जैन विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा शैलेंद्र पौराणिक एवं कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।कृषि विभाग द्वारा किसानों को जानकारी दी गई की बीज मिनीकिट का उपयोग कृषक बंधु बीज बनाने के लिए उपयोग करें और अगले वर्ष स्वयं एवं अन्य किसानों को बीज के रूप में उपयोग करने हेतु इसका उपयोग करें इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज उपचार डीएपी के विकल्प नैनो डीएपी नैनो यूरिया तथा नरवाई प्रबंधन के विभिन्न उपायों के बारे में कृषको को जानकारी दी गई।
वसुंधरा नगर में हो रही सिद्धो की आराधना.. दमोह। शहर के वसुधंरा नगर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर सिद्धो की आराधना के लिये श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। प्रतिष्ठाचार्य डा पं आशीष जी जैन व उनकी टीम के निर्देशन में महापात्र व इन्द्र इन्द्राणी सहित सभी धर्मावलंबी धर्मलाभ लेने में जुटे है। पहले दिन आठए दूसरे दिन 16 तीसरे दिवस शनिवार को 32 अर्घ्य चढाये गये। आज रविवार को 64 रिद्धी विधान के 64 अर्घ्य समर्पित किये जायेंगे। प्रति दिवस प्रातर से अभिषेक शांति धारा संगीतमय पूजन एवं सिद्धचक्र विधान के अर्घ्य समर्पित किये गये। संध्याकालीन बेला में महाआरती की जाती है जिसके पश्चात प्रतिष्ठाचार्य डा पं आशीष जी के प्रवचन होते है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओ से पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
वसुंधरा नगर में हो रही सिद्धो की आराधना.. दमोह। शहर के वसुधंरा नगर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर सिद्धो की आराधना के लिये श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। प्रतिष्ठाचार्य डा पं आशीष जी जैन व उनकी टीम के निर्देशन में महापात्र व इन्द्र इन्द्राणी सहित सभी धर्मावलंबी धर्मलाभ लेने में जुटे है। पहले दिन आठए दूसरे दिन 16 तीसरे दिवस शनिवार को 32 अर्घ्य चढाये गये। आज रविवार को 64 रिद्धी विधान के 64 अर्घ्य समर्पित किये जायेंगे। प्रति दिवस प्रातर से अभिषेक शांति धारा संगीतमय पूजन एवं सिद्धचक्र विधान के अर्घ्य समर्पित किये गये। संध्याकालीन बेला में महाआरती की जाती है जिसके पश्चात प्रतिष्ठाचार्य डा पं आशीष जी के प्रवचन होते है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओ से पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 274 मरीजों की जांच, 45 का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन.. दमोह।
ग्राम खमरिया, तहसील दमोह में दिनांक 5 जुलाई को एक व्यापक निःशुल्क
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन
एवं युवा जागृति मंच के तत्वावधान में डॉ. मयंक प्यासी (वरिष्ठ नेत्र रोग
विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर, एन.के. नेत्र चिकित्सालय, दमोह) एवं डॉ. बहादुर
सिंह लोधी (डक् मेडिसिन) के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर
में कुल 274 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र रोग
विभाग में डॉ. मयंक प्यासी द्वारा 104 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई,
जिनमें से 45 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया। ये ऑपरेशन
एन.के. नेत्र चिकित्सालय दमोह में निःशुल्क रूप से किए जाएंगे।डॉ. बहादुर सिंह लोधी द्वारा शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, लकवा एवं मौसमी बीमारियों का इलाज और परामर्श प्रदान किया गया। इसके
साथ ही मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ईसीजी जांच की सुविधाएं भी
उपलब्ध कराई गईं। यह शिविर डॉ. एच.एस. लोधी के मार्गदर्शन में आयोजित किया
गया, जिन्होंने इस सामाजिक प्रयास को दिशा एवं प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम
की सफलता में कुलदीप पटेल, सजल श्रीपाल, अरुण कुमार, आशीष यादव एवं जीशान
खान का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। इन्होंने पूरे आयोजन में समर्पण भाव से
सहयोग करते हुए शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामवासियों ने इस सेवा कार्य के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टरद्वय को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं। यह शिविर चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और जनकल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।
0 Comments