विवाह/ निकाह की तैयारियों हेतु स्थल का निरीक्षण
दमोह।
14 मई को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह/
निकाह का कार्यक्रम सागर नाका स्थित कृषि उपज मंडी होना है, जिसकी
तैयारियों को लेकर आज जिला प्रशासन और समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने टीम के
साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, समारोह में मंच व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन, वर
बधू के रुकने की व्यवस्था, पार्किंग, मंडप, वेदी और भोजन व्यवस्था के संबंध
में स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत प्रवीण फुलपगारे, समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया, एसडीम आर एल बागरी,
सीएससी अभिषेक तिवारी, जनपद पंचायत के सीईओ हलधर प्रसाद मिश्रा, प्रभारी
सीएमओ सुरेन्द्र अहिरवार,रमन खत्री, चौकी प्रभारी सागर नाका एएसआई रमाशंकर
मिश्रा, मंडी सचिव घनश्याम प्रसाद, प्रभात सेठ, कपिल सोनी, कविता राय,मनीष
तिवारी, महेन्द्र जैन, मोंटी रैकवार, देवेंद्र ठाकुर,संतोष रोहित, रीतेश
सोनी, रितू पांडे,सतीश जैन (बाबा),मोनू राजपूत,राहुल पाठक,अमरदीप जैन,
नीलेश सिंघई, अभिलाष हजारी,पंकज सेन, संजय गौतम, तरूण पटेल,भरत
यादव,धर्मेन्द्र रोहित, रिंकू गोस्वामी, तरूण जैन, नीलेश पारोचे, कृष्ण
कुमार खरे, पप्पू मिस्त्री, साजिद रिजवी,हरि रजक, विकास जैन,प्रीतम पटेल,
द्वारका पटेल, इकबाल खान, राहुल पाठक,सत्यम चौबे सहित पंचायत खंड अधिकारी
भोजराज दुबे और नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण मौजूद रहे। जिला पंचायत सी ई
ओ प्रवीण फुलपगारे और एस डी एम श्री बागरी ने परिसर की साफ सफाई और समुचित
सभी व्यवस्थाओं के लिए अधीनस्थ सभी विभागों को निर्देश दिए।
लक्ष्मण कुटी धाम वर्षगांठ पर शोभायात्रा आज.. दमोह। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री लक्ष्मण कुटीधाम की वर्षगांठ पर विशाल
वाहन शोभा यात्रा स्टेशन नगर पालिका श्री देव संकट मोचन हनुमान मंदिर से 12
मई को शाम 5 बजे प्रारंभ होकर स्टेशन चौराहा बस स्टैंड कीर्ति स्तंभ
अंबेडकर चौराहा घंटाघर बुलंदी चराहा ओवर ब्रिज हटाना का होते हुए श्री
लक्ष्मण कुटी धाम पहुंचेगी जहां पर पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया
जाएगा।
इस अवसर पर लक्ष्मण कुटीधम के महंत श्री राघवेंद्र गिरी जी महाराज ने
बताया कि यह दिव्या और अलौकिक स्थान है जहां पर जूना अखाड़े के कई साधुओं
ने तपस्या एवं पूजन अर्चन के सथ अपना जीवन इस धाम के लिए समर्पितकया है
श्री नागा जी महाराज की तपो स्थली है, वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न स्थान से नागा साधु भी उपस्थित हो रहे हैं जिनके दर्शन भी हम सबको प्राप्त होंगे। इस
स्थान पर वर्ष भर जल सेवा अखंड कीर्तन सुंदरकांड पाठ कथा शरद पूर्णिमा पर
औषधि वितरण श्रावण मास में अखंड हरी नाम संकीर्तन किया जाता है, यहां पर
आनेक महात्माओ की समाधिया भी है पंचदस नाम जूना अखाडे की परंपरा का पालन
करता है। ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बनमली पटेल ने बताया की वर्षगांठ के अवसर
पर बड़े हनुमान जी का अभिषेक पूजन हवन भंडारा विशाल शोभायात्रा के साथ किया
जाएगा। जिसमें आप सभी भक्तगण पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें। सतीश तिवारी शोभा पटेल कालीचरण चौबे संतोष पटेल सुखनंदन पटेल राजकुमार
पटेल नीलेश असाटी गोपाल पटेल कैलाश पटेल गुड्डू पटेल आदि ने उपस्थिति की
अपील की है।
मातृ दिवस पर असाटी समाज महिलाओं ने की गौ सेवा.. दमोह। मातृ
दिवस के अवसर पर रविवार को असाटी महिला समिति दमोह के द्वारा निस्वार्थ
गौ-सेवा शाला में गौ सेवा कर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया.जिसमें दमोह में
पुराना थाना परिसर में बेलपत्र, और आम के पौधे लगाए गए तथा उपस्थित
महिलाओं और पुरुषों द्वारा गौ सेवा की गई. इस अवसर पर महिलाओं में अध्यक्ष
श्रीमती नेहा असाटी, श्रीमती सुषमा असाटी, श्रीमती कृतिका असाटी, श्रीमती
मधु असाटी, श्रीमती नंदा असाटी, श्रीमती कंचन असाटी, श्रीमती शोभा असाटी,
श्रीमती सीता असाटी, श्रीमती डॉली नायक और पुरुषों में असाटी समाज समिति
अध्यक्ष से वीरेंद्र असाटी, अजय असाटी, आलोक असाटी, नवयुवक मंडल से विनय
असाटी और असाटी समाज की महिलाओं, पुरुषों की उपस्थिति रही।
स्वच्छता ही सेवा तहत 46 वे सप्तांह में श्रमदान.. दमोह। स्वच्छता ही सेवा का 46 वां सप्ताह के तहत जेपीबी स्कूल के दोनो तरफ श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जनप्रतिनिधियों विभिन्न सामाजिक संगठन स्वंयसेवी संस्थाओं ने अपनी सहभागिता निभाई। संतोष रोहित ने कहा हम लोग निरंतर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य कर रहे हैं और जागरूकता तो आ रही है लेकिन यह देखने आ रहा है कि अभी भी लोग सड़कोए तालाबों आदि जगहों पर कचरा फेंक रहे हैं तो कृपया कर गंदगी ना फैलाये। आप स्वंय जागरूक होकर दूसरे को रोकेंगे ताकि तालाब सड़क शहर गंदा ना हो। इस दौरान स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई। श्रमदान कार्यक्रम उपरांत कलेक्टर श्री कोचर ने नेहरू पार्क का निरीक्षण किया।महेन्द्र ताम्रकार ने कहा पिछले 46 सप्ताह से जिला प्रशासन के आवाहृ पर नगर के सामाजिक संस्था एवं स्वंयसेवी संस्थाओं साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत आज जेबीबी स्कूल के आस पास सभी ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई। रीतेश सोनी ने कहा स्वच्छता सप्ताह के 46 वे सप्ताह अंतर्गत आज हम सभी ने जे पी बी स्कूल के यहाँ पे साफ़ सफाई की। आप सभी से भी आग्रह है की अगले हफ्ते यही पर हम लोग स्वच्छता अभियान चलाएंगे। आप सभी से आग्रह हैं की आप भी यहाँ पर आये अपना सहयोग प्रदान करें।मौंटी रैकवार ने कहा स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्य अंतर्गत आज हमने सभी के सहयोग से जेबीबी स्कूल के पास जो आमने सामने व्यापक रूप से श्रमदान कार्य किया हैं। इसमें आप सबसे आग्रह है की हमें अपने शहर को स्वच्छ साफ बनाना है तो आपको हम सभी के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य करना होगा।कृष्णा पटेल ने कहा स्वच्छ दमोह सुन्दर दमोह का संकल्प लेकर आज 46 वे सप्ताह में सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर नेहरू पार्क की बाजू वाली गली को साफ और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा यदि हम किसी कार्य को पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ करते है तो जो उसमें सफलता मिलती है।
0 Comments