आपातकालीन हालात से निपटने पुलिस की मॉक ड्रिल
दमोह। सिविल डिफेंस के तहत दमोह जिले में संवेदन शील स्थल के रूप में कुंडलपुर को चिन्हित किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक को कुंडलपुर में पीएचक्यू के आदेश एवं एसपी श्रृतर्कीती सोमवंशी के निर्देशन में पब्लिक सेफ्टी एंड डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस टीम ने सिविल डिफेंस की विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास किया गया। एएसपी संदीप मिश्रा व एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, आरआई हेमंत बरहैया के नेतृत्व में पुलिस लाईन से विशेष टीम कुण्डलपुर पहुची।
दरअसल टीम को सूचना मिली थी कि कुंडलपुर के आफिस में एक्सप्लोसिव रखे है और कुछ संदिग्ध लोग घुसे हुए है। सूचना पर कुण्डलपुर पहुंचे उपस्थित बल को ब्रीफ
किया जाकर मय वज्र वाहन एंबुलेंश, फायर बिग्रेड मॉक ड्रिल लोड की गई। मॉक
ड्रिल में एसडीओपी हटा ने बीडीएसटीम स्निफर डॉग और लाईन का आर्म्स बल और
पटेरा टीआई सरोज सउनि महेश उपाध्याय, सउनि मुफीस अहमद, आर.
अनिल सिह, नीतेश आदि और मड़ियादो थाना, हटा थाना के बल के साथ
स्ट्रीकिंग पार्टी को लेकर सर्च किया।
उनके साथ स्ट्रीगिंक पार्टी को लेकर
सर्च किया, उनके बैंक अप में आरआई अपने बल के साथ रहे. संदिग्ध लोगों के
भागने के स्थान में कट आफ पार्टी लगाई. जो कुंडलपुर पहाड़ी मंदिर में थाना
प्रभारी रजपुरा, मंदिर रोड में तेजगड़ थाना प्रभारी, पहाड़ी में गैसाबाद
का तथा थाना प्रभारी तारादेही एंबुलेंश में थाना प्रभारी रनेह और फायर
बिग्रेड को थाना प्रभारी कुम्हारी रहे। कार्यावाही के दौरान वीडियोग्राफी पटेरा से नीतेश के व्दारा कराई गई। बाद सर्च के थाना आकर
डीब्रीफिंग की गई।मॉक
ड्रिल में थाना प्रभारी पटेरा
निरी. सरोज ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित,
मड़ियादो रोहित द्विवेदी, तेजगढ़ अभिषेक पटैल, नोहटा अरविंद सिंह, कुम्हारी
ब्रजेश पांडे, रनेह चंदन सिंह, रजपुरा सरदार सिंह, हटा धर्मेंद्र उपाध्याय,
गैसाबाद प्रीति पांडेय, ASI दिनेश
गोस्वामी, आर. कमल कुमार डैग्सी स्नीफर डॉग सहित प्र.आर. सतेन्द्र परमार, के साथ थाना हमराही स्टाफ शामिल हुये। लक्ष्मण कुटी की वर्षगांठ पर निकाली भव्य शोभायात्रा
दमोह। शहर से लगे लक्ष्मण कुटी धाम में आज 65वीं वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से घंटाघर ओवर ब्रिज होते हुए लक्ष्मण कुटी धाम पहुंची।
लाल केसरिया ध्वजा से सजी वाहनों की रैली में युवाओं के साथ भक्तों का उत्साह देखने लाइक रहा। जय श्री राम और जय हनुमान के नारों को गूंजायमान करती वाहन रैली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। लक्ष्मण कुटी में शोभायात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत सत्कार के साथ भक्तों के द्वारा पूजन पाठ के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हवन भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर लक्ष्मण कुटी धाम के महंत का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ। वाहन रैली शोभा यात्रा तथा पूजन कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कार्यक्रम आयोजन भाजपा महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस उज्जैन सुखनंदन पटैल, वनमाली पटेल, कोषाध्यक्ष रेवाराम पटेल के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही। एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार रॉबिन जैन, यातायात से सूबेदार भारती आर्य, कोतवाली देहात थाना पुलिस की टीम का विशेष सहयोग रहा।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.. दमोह।
स्वतंत्र बाल्मीक समाज दमोह के द्वारा बाल्मीक समाज दमोह के बच्चों और
युवाओ के लिए 30 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
किया गया जिसमें स्पोकन इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, फुटबाल, वॉलीबाल, जूडो
कराटे, डांस ,अभिनय, मेंहदी , सिलाई कढ़ाई विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया इस
प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने लाभ प्राप्त किया
जिसका समापन
स्थानीय बाल्मीक वार्ड में किया गया समापन कार्यक्रम में शिविर के सभी
प्रशिक्षकों और भाग लेने वाले बच्चों के साथ साथ कार्तिक पारोचे हॉकी और
धर्मवीर खरारे को कुश्ती में नेशनल प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश का
प्रतिनिधित्व करने पर अतिथियों द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
समापन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु बाबा वरिष्ठ समाजसेवी, श्याम शिवहरे
जिलाध्यक्ष भाजपा, सुधीर वेगी थाना प्रभारी पथरिया मनीष शर्मा पार्षद,
सुनेना धीरज घारू एवं हरिराम शास्त्री रहे। जिनका स्वतंत्र बाल्मीक समाज
दमोह ने आभार प्रकट किया।धूमधाम से मनाई बुद्व जयंती.. दमोह। संत शिरोमणि रविदास बुद्ध
विहार समिति दमोह के नेतृत्व में बुद्ध विहार बजरिया वार्ड नंबर 8 दमोह में
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्व शांति के प्रतीक तथागत गौतम बुद्ध जी
का 2587 जन्म उत्सव नगर के सभी उपासक उपाशिकाओं के साथ बुद्ध विहार में
बुद्ध वंदना मंगल पाठ एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्ध जयंती का
कार्यक्रम सफल हुआ।
जिसमें सभी बुद्धिजीवी वरिष्ठ एवं युवाओं की उपस्थिति
रही कार्यक्रम संयोजक मोहनीश राव, श्रीराम, नीलेश, हरवेंद्र बौद्ध,
भूपेंद्र बौद्ध, सुरेश बौद्ध, ब्रजलाल बौद्ध, संदीप बौद्ध, दिनेन्द्र राज,
प्रमोद, आशीष, पवन, कांशीराम, ओमप्रकाश, धर्मेश, श्यामलाल, मुकेश मासाब,
केशव, पुष्पेंद्र, देवेंद्र, तनुज,राजा जितेन्द्र रोहित इत्यादि लोगों की
उपस्थिति रहीं।
0 Comments