Header Ads Widget

जनसुनवाई में 180 आवेदनों पर सुनवाई.. केन्द्रीय विद्यालय की समृद्धि ने 95% अंक पाकर गौरवान्वित किया.. शासकीय ITI संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ, PAT निशुल्क कोचिंग अब सुबह 07 बजे से 11 बजे तक..

जनसुनवाई में 180 आवेदनों पर सुनवाई
दमोह। आज अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 180 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 138 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 31 आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह डिप्टी कलेक्टर रचना प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई आज 25 पंचायतों में छठवे सप्ताह अंतर्गत जनसुनवाई में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 24 निराकृत एवं 20 आवेदन लंबित हैं। इसमें भैसा वर्धा अभाना सहित चिन्हित 25 पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई। 

केन्द्रीय विद्यालय की समृद्धि ने 95% अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया..  दमोह। केन्द्रीय विद्यालय दमोह में अध्ययनरत सीबीएसई कक्षा 12 वीं की छात्रा समृद्धि कुसमरिया ने राजनीति विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक तथा कुल 95% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और परिवार को गौरवान्वित किया है। समृद्धि की इस उपलब्धि पर उनके बड़े दादा और मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और उनके दादा राम बहादुर कुसमरिया ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है ।
समृद्धि कुसमरिया के पिता श्री आनंद कुसमरिया केंद्रीय विद्यालय हटा में पुस्तकालाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं और उनके बड़े भाई कुशाग्र कुसमरिया ने पिछले वर्ष मेडिकल नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की थी । समृद्धि कुसमरिया की इस उपलब्धि पर परिवार जनों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है की बेटी समृद्धि निरंतर इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और अपने जिले का नाम गौरवान्वित करे।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ.. दमोह। शैक्षणिक सत्र 2025. 26 के लिए जिले की समस्‍त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 मई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2025 पर जाकर रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है आईण्टीण्आई में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन फिटर डीजल वेल्डर स्टेनो कोपा सोलर आदि रोजगार उन्मुखी व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशल एवं रोजगार के क्षेत्र में कैरियर निर्माण कर सकते हैं।
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निशुल्क कोचिंग अब सुबह 07 बजे से 11 बजे तक.. दमोह। उपसंचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया कि जिला प्रशासनए कृषि विभाग शिक्षा विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के कृषि संकाय के कक्ष में संचालित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निशुल्क कोचिंग में सिलेबस एवं जून में परीक्षा आयोजन को देखते हुए समय में एक घंटा की वृद्धि की गई अब 13 मई 2025 दिन मंगलवार से सुबह 8 बजे से 11 की बजाय  सुबह 7 से 11 बजे तक लगेगी कोचिंग जिससे विद्यार्थियों को और अधिक विस्तार से विषय को पढ़ाया जा सके एवं तैयारी कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके। गौरतलब हैए कि 7 अप्रैल 2025 से लगातार प्रतिदिन 8 बजे से 11 बजे तक निशुल्क प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग का संचालन जिला प्रशासन कृषि विभाग कृषि विज्ञान केंद्र एवं शिक्षा विभाग के विशेष सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments