राष्ट्रीय बाल कवि वैरागी सम्मान से महेन्द्र जैन सम्मानित.. भोपाल/ दमोह । निर्दलीय प्रकाशन भोपाल और नई दिल्ली का 52 वां वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव श्यामला पहाड़ी स्थित गांधी भवन के मुख्य सभागार मे संपन्न हुआ । मुख्य समारोह के अंतर्गत 17 राज्यों से आए शताधिक विद्वानों को राष्ट्रीय शिखर सम्मान एवं विश्व साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। देश विदेश के साहित्यकारों को आभासी (डिजिटल) सम्मान भी दिए गए। निर्दलीय प्रकाशन का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष जुलाई माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाता है।
दमोह जिले से पत्रकार और समाज सेवी महेन्द्र जैन को इस वर्ष का राष्ट्रीय बाल कवि वैरागी बहुमुखी प्रतिभा शिखर प्रदान किया गया, यह सम्मान मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव श्री शरद चंद बेहार, वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश जोशी, श्री चिन्मय मिश्र, सेठ राम निवास गुप्ता और इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार श्री कैलाश आदमी के कर कमलों से प्रदान किया गया।छात्रावास के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण.. दमोह। श्री मधुकर आदिवासी छात्रावास में लायंस क्लब दमोह द्वारा छात्रावास के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री, पूरे सत्र के लिए रजिस्टर, कापियाँ, कवर, पेन, पेंसिल एवं शालेय वार्षिक फीस का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना था। कार्यक्रम में लायंस क्लब दमोह अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव डॉ मनीष संगतानी, कोषाध्यक्ष डॉ हरिओम दुबे समस्त लायन साथियों के साथ उपस्थित रहे।
क्लब सदस्यों में बृजेंद्र राठौर एवं जुगल अग्रवाल द्वारा दो बच्चों को “गोद“ लिया गया। जिसके अंतर्गत उनकी शिक्षा शुल्क एवं आवश्यकताओं की जिम्मेदारी को भविष्य में उठाने का संकल्प लिया गया। लायन साथियों ने छात्रावास में भविष्य में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी प्रदान किया। यह कार्यक्रम समाज के वंचित वर्ग के उत्थान की दिशा में लायंस क्लब दमोह का एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ। लायंस क्लब दमोह दमयंती के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह बग्गा, मदन अरोरा, अधीर पांडे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रभारी ला. निशांत चौरसिया ने छात्रों को प्रेरणादायक बातें बताई छात्रावास सचिव राजीव बिल्थरे एवं अधीक्षक धर्मेंद्र जी ने लायन्स क्लब को आभार प्रगट किया।विहिप बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह शिविर आयोजित.. दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह द्वारा खेजरा कुंवरपुर ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें खून टेस्ट, शुगर टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, बीपी टेस्ट करवाया गया और दवाईयां वितरण की गई..
जिसमें मरीजों की संख्या 65 थी। वहीं टेस्ट लेने वालों में उपस्थित डॉक्टर रतीराम, जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर मंत्री देवेश ठाकुर थे।
मां के जन्मदिन पर किया पौधारोपण.. दमोह। डॉ राकेश राय एवं उनके परिवार जनों ने 7 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर सात बड़े आकार के कदंब के पेड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री के किनारे रोपित करके मां के जन्मदिन को याद किया।
वृक्ष रोपित करने के उपरांत उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया। हाल ही में 11 जून को मां का देहावसान हुआ था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनकी पत्नी डॉ सुधा राय आशा राय निशा चौकसे प्रीतम चौकसे मोहन राय व अजय राय ने भी भाग लिया।
0 Comments