इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राजमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हमारी सरकार निरंतर ही समाज उत्थान के लिए कार्य करती है। यह कार्यक्रम प्रेरणा दाई हो आप अपने भविष्य में सुधार के लिए कुछ लेकर यहां से जाएं आज के कार्यक्रम का सार बहुत महत्वपूर्ण है तो निश्चित रूप से यह रिकॉर्ड हुआ होगा तो उसको घर जाकर बार.बार सुने क्योंकि एक बार सुनने से कुछ बातें रह जाती है वह बातें हमारे जहन में आए हम उस पर चलने का काम करे। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर तथा भगवान विरसामुण्डा का चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटैल ने मोटर साईकिल चालकों को हेलमेंट पहनायें और मोटर साइकिल चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि यहां पर मांग आई है कि भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति लगाई जाए तो हमने अपने जनजाति भाई बहनों को आश्वासन दिया है कि भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति लगाने का जो खर्चा आएगा वह हम व्यवस्था करेंगे। साथ ही अनुमति लेने के लिए सिस्टम है जिस जगह पर भी मूर्ति लगाना है उसकी अनुमति शासन से लेनी पड़ती है उसकी प्रक्रिया समाज के लोग करेंगे और जहां पर भी मेरी मदद की आवश्यकता पड़ेगी वहां पर भी मैं मदद करूंगा और मूर्ति को शीघ्र से शीघ्र लगवाने का भी प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर विक्रम आदिवासी ने मनमोहक कविता पाठ प्रस्तुत किया। मंटू आदिवासी ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बात रखी। इसी क्रम में सोनू रावत ने भी अपनी बात और विचार रखे जिसका मौजूद जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से सराहा। इसी क्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।कलेक्टर ने गोवर्धन पर्वत पर किया पौधरोपण.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बादंकपुर धाम में स्थित गोवर्धन पर्वत पर कदम का पौधा रोपित किया। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जागेश्वर नाथ भक्त मंडल एवं मंदिर समिति द्वारा पौधा रोपित करने का अवसर मिला हैं। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा गोवर्धन पर्वत पर आकर एक पौधा रोपित कर प्रकृति को बचाने का कार्य करें।
प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में स्थित गोवर्धन पर्वत सरोवर के समीप श्री जागेश्वर नाथ भक्त मंडल के आव्हान और प्रयास से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। श्रावण मास से प्रारंभ हुआ पौधरोपण निरंतर जारी है। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट कमेटी प्रबंधक राम कृपाल पाठक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चटन पटेल ऋषि परिहा राम गौतम कृष्णा पटैल शंकर गौतम अरविंद पाठक गुड्डा रैकवार गणपत अहिरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
0 Comments