स्टूडेंट फार वन नेशन वन इलेक्शन छात्र संवाद
दमोह।
पीजी कॉलेज में स्टूडेंट फार वन नेशन वन इलेक्शन छात्र संवाद कार्यक्रम
आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक, पूर्व मंत्री जयंत
कुमार मलैया रहे। मुख्य वक्ता डां रोहिन राय प्रदेश संयोजक स्टूडेंट फार वन
नेशन वन इलेक्शन ने बताया कि आज देश में चुनाव कि स्थिति ठीक बैसे ही है
जैसे घर में दो बच्चों का विवाह एक या दो माह के अंतराल से हो, जिस तरह
विवाह बाले घर में एक, दो माह में अलग अलग शादी होने से आर्थिक, मानसिक,
शारीरिक परेशानियां होती है ठीक बैसे ही अलग अलग चुनाव में निर्मित होती है
।आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य एवं शिक्षकों की ड्यूटी से
शैक्षणिक कार्य प्रभावित होते हैं इस दिशा में सुधार की आवश्यकता है
।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डां इंदिरा जैन ने बताया कि लोकसभा,
विधान सभा एवं नगर पालिका के चुनाव अलग अलग होने से सरकार का बहुत अधिक पैसा
खर्च होता है एक बार चुनाव होने से सरकार के खजाने में पैसे की बचत भी
होगी जो शैक्षणिक कार्य में खर्च होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन
भागीदारी समिति शासकीय पीजी कॉलेज के अध्यक्ष डां विक्रांत चौहान ने एक
राष्ट्र एक चुनाव होने पर राजनैतिक स्थिरता सुचिता आने की बात कही।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एड. दीपक तिवारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष
की भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का सफल संचालन स्टूडेंट फार वन नेशन वन
इलेक्शन के जिला संयोजक एड. विवेक मोदी ने किया कार्यक्रम का आभार ललित
पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुश्री उजमा नाज,हर्ष कुसमरिया,
धनेश्वर विलोहा ,हेमराज सिंह ठाकुर जागेश्वर जी ,नमन शांडिल्य, बंधन
विश्वकर्मा,कृष्णा पटैल, मयंक कोरी, वैभव पटेल, हर्ष पटेल, गौरव चौरहा के
साथ कालेज के प्रोफेसर, छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
महाविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन.. दमोह शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 14 एवं 15 अक्टूबर को महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l कार्यक्रम संयोजक डॉ अवधेश जैन ने बताया पोस्टर निर्माण मैं प्रथम कुमारी आरती पटेल द्वितीय कुमारी निर्मला लड़िया । वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी अंजलि जैन प्रथम, कुमारी संध्या अहीरवाल द्वितीय।वक्रता में कुमारी नंदिनी पटेल प्रथम, कुमारी निर्मला अहीरवाल द्वितीय, कुमारी निर्मला लडिया तृतीय ।प्रश्न मंच में कुमारी अंजली जैन और कुमारी नंदिनी बंसल प्रथम स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी ऐश्वर्या पटेल प्रथम कुमारी अंजली जैन द्वितीय कुमारी राधिका कोष्टी और कुमारी माही राजपूत तृतीय स्थान पर रही।
कोलाज में कुमारी राजेश्वरी
पटेल प्रथम कुमारी कुसुम पटेल द्वितीय। क्ले मॉडलिंग में कुमारी क्रांति
ठाकुर प्रथम कुमारी कुमकुम ठाकुर द्वितीय कुमारी दीपाली लोधी तृतीय स्थान
पर रही। इसी के साथ समूह गायन तुम समय की रेट पर मैं कुमारी नीतू पाठक,
कुमारी तानिया गुप्ता कुमारी मीनाक्षी पाठक कुमारी संजना पाठक की सुंदर
प्रस्तुति रही । बुंदेली समूह नृत्य में कुमारी दीक्षा पटेल कुमारी संतोषी
लोधी कुमारी काजल और कुमारी जया अहिरवार ने बुंदेली नृत्य की मोहक
प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ एन पी
नायक, डॉ रेखा जैन डॉ अरुण एम जैन, डॉ मालती नायक, डॉ शिरीन खान, डॉ जय
अहिरवार डॉ प्रिया थापा सहित बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।
पथरिया कालेज में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन.. दमोह। शासकीय
महाविद्यालय पथरिया में “आपदा प्रबंधन एवं संचार के साधन“ विषय पर एक
दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबीनार की शुरुआत मां
सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई. स्वागत भाषण में महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ. विनय वर्मा ने कहा कि आज की परिस्थितियों में तकनीकी विकास
होने के बावजूद भी आपदाओं से निपटना हम सबके लिए एक चुनौती है और इन्हीं
चुनौतियों पर विचार करने हेतु यह वेबीनार आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि डॉ. एस के शुक्ला सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भूगोल के
भूतपूर्व अध्यक्ष ने बताया कि आपदाएं अधिकांशतः अब मानव जनित हो गई हैं।
प्रकृति से लगातार छेड़छाड़ के कारण इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही
हैं अतः मानव को सचेत हो जाना चाहिए। डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के
भूगोल के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर कमल शर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों
में सूखा, बाढ़, भूकंप, सुनामी आदि आपदाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला साधनों
द्वारा इनसे निपटने के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रोफेसर शिवाकांत
सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कहा कि हिमालय पर गलते ग्लेशियर और बादल
फटने से बाढ़ आ रही है। उन्होंने तीस्ता नदी का विशेष संदर्भ देते हुए अपना
उद्बोधन प्रस्तुत किया। राजस्थान से डॉ अजय कुमार मीणा ने राजस्थान में व
सूखाग्रस्त क्षेत्रों पर अपना ध्यान आकर्षित किया.वेबीनार के संयोजक डॉ.
गजेंद्र नामदेव ने सभी के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. सहसंयोजक
डॉ. संध्या शर्मा ने वेबीनार के मुख्य अतिथि का परिचय दिया। वेबीनार में
डॉ. टी.एम.शुक्ला, शेख ताज सर, चिन्मय सर, डॉ. जगदीश अहिरवार, श्रीमती
प्रियंका राजपूत, डॉ. देवेश अहिरवार, डॉ सुधीर साहू एवं महाविद्यालय के
समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।
दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन.. दमोह। भारतीय
मजदूर संघ द्वारा श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की
पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्मेंद्र चौबे विभाग प्रमुख सागर, प्रवीण तिवारी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एचएस सूर्यवंशी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल, डॉ सुरेंद्र विक्रम सहायक प्रबंधन ने अपने विचार व्यक्त किया और सभी राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संध के नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप चौबे, महामंत्री दम्मू
रजक, मप्र राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश आईटी सेल प्रभारी बाबूलाल
विश्वकर्मा, राज्य कर्मचारी संघ के जिला सह संयोजक संजीव तिवारी, पूर्व
संभागीय सचिव अनिल जैन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन की महामंत्री पुनीत मिश्रा,
सेवा भारती से योगेश जाट, केशराम अहिरवार, सीता ठाकुर, अंकित मिश्रा, बीड़ी
मजदूर संघ से जगदीश जैन, दीपक दूबे, कीर्ति मिश्रा, ज्योति अरविंद पटेल,
रोहित राठौर सहित बड़ी संख्या में संगठनों के लोगों की उपस्थिति रही। संचालन देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय
मजदूर संघ ने किया।
भारत रत्न कलाम साहब जन्म दिवस मनाया.. दमोह। भाजपा अल्पसंख्यक
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम. ऐजाज खान व वक्फ वोर्ड प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल
के निदेश अनुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व एवं
प्रदेश कार्य समिति सदस्य रशीद सिद्दकी के मार्गदर्शन पर पूर्व राष्ट्रपति
भारत रत्न डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम
आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव
पटेल विशिष्ट अतिथि भाजपा
जिला उपाध्यक्ष गोलू बजाज ने अपने विचार व्यक्त कर प्रत्येक विद्यार्थियों
को कलाम साहब जैसा संघर्षशील बनना पड़ेगा तब हम भारत देश को दुनिया में
सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पायेगे।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर एम
पटेल ने भी कलाम साहब के जीवन पर रोशनी डाली भाजपा के वरिष्ठ नेता मजीद
मासीह एवं नियाज़ कुरैशी ने कलाम साहब के विचारों को हम
सबको उतार कर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए तब हमें देश
को विकसित भारत बनने के लिए कोई नहीं रोक सकता। संचालन युवा मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य उजमा नाज ने आभार प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री
सद्दाम खान ने किया
कार्यक्रम के पूर्व कलाम साहब के जीवन परिचय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10वी, 11वी के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में निवंध प्रतियोगिता व भाषण देने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा सील्ड व प्रोत्साहन राशि भेट कि गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नम्रता असाटी, द्वितीय निहारिका खरे तृतीय दीपांशी राठौर विचार गोष्ठी प्रथम करुणा गुप्ता, द्वितीय वंश तौतनीं तृतीय दीपक पटेल। अंत में एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वसीम खान,उपाध्यक्ष अमजद खान, जिला मंत्री सलमान खान,नगर महामंत्री फिरोज खान, युवा नेता मुख्तार खान, उमर खान, ताबिज खान, प्रदीप चौरसिया नगर मीडिया प्रभारी शरीफ खान एवं स्कूल के सभी स्टाफ के सर एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के पूर्व कलाम साहब के जीवन परिचय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10वी, 11वी के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में निवंध प्रतियोगिता व भाषण देने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा सील्ड व प्रोत्साहन राशि भेट कि गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नम्रता असाटी, द्वितीय निहारिका खरे तृतीय दीपांशी राठौर विचार गोष्ठी प्रथम करुणा गुप्ता, द्वितीय वंश तौतनीं तृतीय दीपक पटेल। अंत में एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वसीम खान,उपाध्यक्ष अमजद खान, जिला मंत्री सलमान खान,नगर महामंत्री फिरोज खान, युवा नेता मुख्तार खान, उमर खान, ताबिज खान, प्रदीप चौरसिया नगर मीडिया प्रभारी शरीफ खान एवं स्कूल के सभी स्टाफ के सर एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है.. दमोह। वर्तमान
समय में बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक मानसिक तनाव में लोग क्यों आ जाते
हैं इसे कैसे बचा जाए, इस विषय पर लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया
गया।ला.सुधीर असाटी ने बताया कि लायंस क्लब एक मानव सेवा में समर्पित
संगठन है, जिसके अंतर्गत ऐसे विषयों पर चर्चाएं आयोजित की जाती हैं, साथ ही
डॉ सुयश शेंडे का परिचय दिया। दिल्ली से पधारे मनःचिकित्सक डॉ. सुयश
शेंडये ने विस्तार से, सच्ची कहानियां के माध्यम से कुछ उदाहरण दिए। सुबह
11 बजे प्रथम सत्र में श्री गुरु नानक स्कूल दमोह के नवमी से ग्यारहवीं
कक्षा के छात्रों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक
स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत हैगुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी के
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा और प्राचार्य श्रीमती हर्षा हजारी ने मुख्य
अतिथि डॉ. सुयश शेंडये का सम्मान किया, आभार प्रदर्शन श्रीमती अंजू खत्री
ने किया द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे सरस्वती विद्या विहार स्कूल केशव नगर में
संपन्न हुआ जिसमें शिक्षकों अभिभावकों के साथ ही नगर के गणमान्य
व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य वक्ता डॉ.सुयश शेंडये ने अपने
उद्बोधन में बताया कि हमारे दिमाग पर साइक्लोजिकल, बायलोजिकल प्रभाव होता
जो कि मेडिटेशन से भी ठीक किया जा सकता है। शिक्षकों और नागरिकों द्वारा
पूछे गए प्रश्नों का डॉ. सुयश ने समाधान दिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से
राजीव अयाची और प्राचार्य श्रीमती स्वप्ना तिवारी ने मुख्य अतिथि के साथ ही
लायंस क्लब को इस महत्वपूर्ण विषय पर परिचर्चा आयोजन के लिए धन्यवाद
ज्ञापित किया। लायंस क्लब अध्यक्ष ला.सौरव अग्रवाल, ला.निशांत चौरसिया,
ला.राजेंद्र अग्रवाल के साथ ही लायंस क्लब दमोह और लायंस क्लब दमोह दमयंती
के सदस्यों की सहभागिता रही।
0 Comments