Header Ads Widget

जिला सत्र न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण में..पदस्थ स्टाफ एवं आने वाले पक्षकारों की सुविधा हेतु.. रोटरी क्लब द्वारा हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड एवं 100 फेस मास्क उपलब्ध कराए गए..

हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड व फेस मास्क भेंट किए
दमोह। कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण राष्ट्रीय विपदा महामारी के दौरान जिला सत्र न्यायालय में कार्यरत स्टाफ एवं आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रोटरी क्लब दमोह द्वारा   विधिक सेवा प्राधिकरण कक्ष को हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड प्रदाय किये गए हैं। इन हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड को पक्षकार, अधिवक्ता एवं न्यायालय में कार्यरत स्टाफ अपने पैर से संचालित कर सकते हैं जिसमें रखे हैंड सैनिटाइजर की सहायता से वे अपने हाथों को डिसिन्फेक्ट करके कोरोना वायरस संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं एवं पक्षकारों को 100 फेस मास्क रोटरी क्लब दमोह द्वारा प्रदाय किये गए हैं।
 जिला न्यायालय दमोह में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज दमोह संदीप श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया की उपस्थिति में रोटरी क्लब दमोह ने उक्त हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड एवं फेस मास्क जिला न्यायालय के विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को सौंपे हैं। 
इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, जिला औषधि विक्रेता संघ सचिव अनिल कोटवानी, अमर आहूजा,जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। कोरोना संक्रमण काल में रोटरी क्लब दमोह के सेवाभावी कार्य निरंतर जारी हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. This has result in the development of extra 5 reel slots and has given much more scope for a number of} paylines to be used in slot machines. Video slots can have a mind blowing amount of paylines in comparison with} mechanical slots. Video slots can have 30, 40, 50 and even a lot as} 100 paylines; in an electro mechanical slot 1xbet korea machine is ready to|this may} merely be inconceivable.

    ReplyDelete