Header Ads Widget

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल.. ग्राम हथना और पड़रिया में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल हुए.. प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन में व्ही सी के माध्यम से शामिल हुए.. पुराना थाना पर सेनिटाईजेशन कार्य में शामिल हुए..

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल गृह प्रवेशम कार्यक्रम में 
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रहलाद पटैल ने कहा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पक्का आवास मिलेगा। आज हम सबने प्रधानमंत्री जी के भाषण को सुना है। आज देश-प्रदेश के साथ ही दमोह जिले में पी.एम. आवास योजना तहत 5439 आवासों में गृह प्रवेशम हुआ। आज हम यहां ग्राम हथना में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल हुए, सभी को बधाई। केन्द्रीय राज्य मंत्री गृह प्रवेशम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लाखों हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों से चर्चा की है। श्री पटैल ने कहा प्रधानमंत्री जी ने नीति ऐसी बनाई की करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। आज मध्यप्रदेश में एक लाख 75 हजार परिवारों का गृह प्रवेश हुआ। प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअली दी गृह प्रवेश की सौगात।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कार्यक्रम में कहा शासन की यह अनूठी पहल है, लाखों मकानों में आज गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा आज दिल्ली से प्रधानमंत्री जी और भोपाल से मुख्यमंत्री जी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राठी ने कहा जिले में 5439 आवास पूर्ण हुए। उन्होंने कहा जिले में प्रवासी मजदूर आये और उन्होंने इन आवासों को पूर्ण करने सहभागिता भी निभाई। कलेक्टर ने कहा यह चिरस्थायी सम्पत्ति बन गई, जो पीढ़ियों तक चलेगी। इसी क्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल के ग्राम पड़रिया ग्राम पंचायत सिहोरा में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल होकर दो परिवारों को गृह प्रवेश कराया। 
इस मौके पर ग्राम हथना में सुहागरानी रजक और रेखा रानी कुर्मी के नवनिर्मित आवासों के गृह प्रवेशम में राज्यमंत्री श्री पटैल, कलेक्टर श्री राठी,पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चैहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, जनप्रतिनिधि अधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, किसान संघ अध्यक्ष गोपाल पटैल, जिला सदस्य संतोष अठ्या, ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन में शामिल हुए
दमोह। गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल दमोह एनआईसी कक्ष में व्ही सी के माध्यम से शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री जी ने कहा मैं सभी परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं, अगर कोरोना काल नही होता तो मैं आपके बीच होता, महामारी के कारण मैं दूर से ही आपके दर्शन कर रहा हूं, इस बार आप सभी की दिवाली में खुशियां कुछ और ही होगी, गरीबों को ताकतवर बनाना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा जल्दी ही बाकी लोगों का पक्के आवास का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा 6 साल में सवा दो करोड़ लोगों को मिला घर, सबके सहयोग से तैयार होता है, जिनके पास घर नहीं वह चिंता ना करें, एक दिन सबको मिलेगा खुद का घर। कोरोना काल में 45-60 दिन में ही बने घर, आपदा को अवसर में बदलने का उत्तम उदाहरण, पहले 125 दिनों में बनते थे घर, शहरों से लौटे भाइयों बहनों ने निभाई भूमिका, हुनर और इच्छा शक्ति के कारण घर जल्दी बने। प्रधानमंत्री ने कहा सभी का घर होगा और गरीबों का सपना पूरा होगा, सबको पक्का घर मिलेगा। 
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राहियों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की कहा आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा, आज का दिन करोड़ों देशवासियों के भरोसे को मजबूत करता है, पूरा पारदर्शिता के साथ लाभार्थी अपना घर बनाता है, इस योजना में बेईमानी की गुंजाइश नहीं है, प्रधानमंत्री जी ने योजना के विस्तार के लिए सीएम शिवराज चैहान को बधाई दी । उन्होंने कहा गांव की अर्थव्यवस्था के लिए योजना बड़ा सहारा बनी, पहले की योजनाओं में सरकार हावी रहती थी, पहले की योजनाओं में पारदर्शिता की कमी थी, हमने पुरानी योजनाओं में सुधार किया, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामानों को प्राथमिकता दी गई, कहा सही नीयत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती हैं, सरकारी योजना लाभार्थियों तक पहुंचती भी हैं। इस अवसर पर विधायक हटा पी.एल. तंतुवाय, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी सहित अन्‍य जन प्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।
पुराना थाना पर सेनिटाईजेशन में शामिल हुए
दमोह। दमोह लोकसभा परिवार कोरोना से जंग लड़ने है तैयार अभियान के तहत आज दमोह विधान सभा परिवार के पुराना थाना से सेनेटाईजेशन अभियान का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में छटवे दिन प्रारम्भ हुआ जहाँ असाटी वार्ड 01-02 व पुराना बाजार नं.01-02, फुटेरा वार्ड नं. 01, पुराना बाजार नं. 01, सिविल वार्ड नं. 04, सिटीनल सहित अन्य स्थानों पर सैनेटाईज कार्य की अगुवाई केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने की। वे स्वयं भी सेनिटाईजेशन कार्य में शामिल हुए, उन्हें देख अन्य जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने आगे आकर इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा आज छठवां दिन है, युवा मोर्चा, सफाई अभियान कर्मचारियों, व्यापारी संघ के नौजवान सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं, विश्वास भी व्यक्त करता हूं, कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, हम उस दिन शहर को फिर से सैनेटाईज करके उनके जन्मदिन पर उनको समर्पित करेंगे, जन्मदिन मनाने का यह अनूठा तरीका होगा और प्रधानमंत्री जी के लिए वास्तविक अभिनंदन होगा। हमें तीन जगह पर जो समर्थ हैं, स्वस्थ है, का सहयोग करना चाहिए। डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों को हमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा जिले के नौजवानों ने पहले भी कोरोना काल के शुरूवाती दौर में जिले को सैनेटाईज करने का काम किया था, अभी फिर से जिले में लगातार बढ़ते पॉजिटिव केसों के कारण सैनेटाईज किया जा रहा है, इससे जिले के नागरिक जागरुक रहेंगे, कुछ अतंराल के बाद लोगों में शिथिलता आती है, जो हमें गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। 
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष पं. विहारी लाल गौतम, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी, रोगी कल्याण समिति सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य मोन्टी रैकवार, सजंय यादव, प्रीतम चैकसे, पप्पू मलाई, बृज गर्ग, चंदू उपाध्याय, गौरव सोनी, अमन राय, पप्पू पटवारी, राघवेन्द्र परिहार, अभिलाष हजारी, सोनू चैरसिया, माणिकचंद सचदेवा, सुशील सोनी, रिंकू सोनी, सूरज सोनी, पंकज सेन, मनीष सोनी, सुमित गुप्ता, औम रैकवार की मौजूदगी रही।

Post a Comment

1 Comments

  1. The pretrial motions dragged on for more than 18 months, whereas in the bigger authorized panorama, the CFAA was going under a microscope for the first time since its passage. The Ninth Circuit found that pilfering contacts would not become laptop hacking just because the info came from a pc as an alternative of a replica machine. Insert cash or a voucher and select the bottom denomination degree supplied by the machine—for example, $1 per credit on a $1, $2, $5, $10 machine. Kane lived in a spacious house at 바카라사이트 the far northeast fringe of town. The house's centerpiece was residing room|the lounge} with its three Steinway grand pianos. Kane is a virtuoso pianist; in the early 1980s he was quantity one} dance accompanist in the Chicago space, and even today he sells recordings under the vanity label Keynote Records.

    ReplyDelete