जिला अस्पताल के लिए 20 सिलेंडर की राशि भेजी
दमोह। कोरोना संक्रमण काल में दमोह के दमदार लोग देश के बाहर रहकर भी मातृ भूमि का कर्ज चुकाने आगे आ रहे है। ताजा मामला अमेरिका में निवासरत दमोह के रिटायर डिप्टी कलेक्टर बीडी श्रीवास्तव के बेटे राजीव श्रीवास्तव का सामने आया है। जिन्होंने आज अपने माता पिता की शादी की 65 वीं साल गिरह के मौके पर दमोह जिला अस्पताल के लिए 20 आक्सीजन सिलेंडर की राशि आन लाईन भेजी है।
दमोह गायत्री परिवार से जुड़े सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर बीडी श्रीवास्तव के पुत्र राजीव अमेरिका में निवासरत रहने के बाद भी अपनी जन्मदिन से लगातार लगाव बनाए रखते है। राजीव ने गायत्री परिवार के माध्यम से जिला अस्पताल को 20 ऑक्सीजन के भरे हुये सिलेंडर्स की राशि ट्रांसफर की थी। जिसके बाद आज बीडी श्रीवास्तव की शादी की 65 वी वर्षगांठ के मौके पर सिलेंडर्स के दमोह पहुचने पर सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी और सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी की मौजूदगी में जिला अस्पताल को भेंट किए गए। इस अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से पंकज हर्ष श्रीवास्तव, पुनीत मिश्रा, एडवोकेट शिवांशु खरे, भूपेंद्र तिवारी, भूपसिंह, लखन शुक्ला रितेश (बंटी ) राय आदि की मौजूदगी रही। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार द्वारा कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए निरंतर भोजन थाली पहुचायी जा रही है।
हटा मुस्लिम समाज ने की आक्सीजन बैंक की स्थापना
दमोह। कोविड-19 महामारी से निजात की दुआओं का मरकज बनी मस्जिदों में से हटा की एक मस्जिद अब इस घातक वायरस के रोगियों की ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए जरूरतमंदो के लिए मदद करने का जरिया बन गई है। दमोह जिले के हटा नगर की जामा मस्जिद में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं। इनमें हिंदु मुस्लिम सभी की मदद करके यह पैगाम देने का प्रयास किया जा रहा है। संक्रमण के इस दौर में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। यहां नमाजियों की कतारों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेने बालो की भी कतार देखने मिलती है। नगर में कोविड मरीजों को आक्सीजन बैंक की उपलब्धता आसान बनाने पूर्व से स्थापित दो आक्सीजन बैंक के अतिरिक्त मुस्लिम समाज ने भी तीसरे आक्सीजन बैंक की शुरुआत गुरुवार को बड़ी मस्जिद में की।इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत, नगर निरीक्षक मनीष मिश्रा, बीएमओ आरपी कोरी की गरिमामय उपस्थिति में की गई। संक्षिप्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। हाजी अब्दुल रसीद ने बताया कि इस्लाम इंसानियत सिखाता है। इस महामारी से सभी परेशान हैं, इससे कोई अछूता नहीं है। हमारी समाज के युवाओं ने एक अच्छी पहल की है जिस मरीज को आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी हमारे युवा उसके घर तक सिलेंडर पहुचाकर मदद करेगें। मुश्लिम समुदाय द्वारा 8 सिलिंडर के साथ ऑक्सीजन बैंक जनता को समर्पित किया गया। डॉ. विदेश शर्मा, सदर अब्दुल मजीद सुनील राय, रीतेश अग्रवाल सहित अन्य युवाओं की उपस्थिति रही। सभी ने इस जनोपयोगी कार्य के लिए समाज का आभार ज्ञापित किया।
उन्मुक्त संस्था कर रही राहगीरों को भोजन पैकेट वितरित
दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था ने स्व.श्री मनोहर लाल जैन की स्मृति में नगर में भोजन की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को बस स्टेण्ड, स्टेशन चैक, किशन तलैया के पास, जिला अस्पताल के पास गरीबों को ढूड़-ढूड़ कर भोजन पैकेटो का वितरण कर रही है। इस अवसर पर मनीष जैन, पं.भागीरथ शास्त्री, राजकुमार दुबे, राहुल पाठक ने मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुए भोजन पैकेटों का वितरण करने में जुटे हुए है।
1 Comments
लोकल दमोह में कोई नहीं आया सामने सिर्फ चोरी से दुकान खोलते नजर आये या जनप्रतिनिधि नेतागिरी करते नजर आये,
ReplyDelete