अक्षय तृतीय मनाने, विवाह एवं बाल विवाह प्रतिबंधित
दमोह। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा विवाह प्रतिबंधित किये गये है। अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री एनआर गौड़ ने आज 14 मई को अक्षय तृतीय पर्व मनाये जाने के दौरान विवाह एवं बाल विवाह की रोकधाम हेतु दमोह जिले में सभी एसडीएम, तहसीलदार जिला दमोह एवं महिला बाल विकास अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र में विभागीय दल बनाकर बाल विवाह रोकने के लिए आदेशित किया है।
अक्षय तृतीया पर हटा में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ
हटा नगर में जनसहयोग से चंडी जी मंदिर परिसर में 14 मई शाम 6 बजे माँ चंडी जी ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की जा रही हैं।अस्पताल के अलावा कई मरीज जो होम आइसोलेशन हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत हैं उन्हें भी ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जायेगी’। माँ चंडी जी ऑक्सीजन बैंक में सर्व ब्राह्मण समाज हटा की ओर से 6 सिलेंडर मय फ्लोमिटर के ,श्री राजीव मोहन पांडे जी की ओर से 6 सिलेंडर मय फ्लोमिटर के व 4 सिलेंडर पंजाबी समाज की ओर से मय फ्लोमिटर के उपलब्ध कराए गए है जल्द ओर सिलेंडर भी आने वाले है। ’संपर्क नम्बर कल उपलब्ध कराए जायेगे।
ईद-उल-फितर पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी
दमोह। ईद-उल-फितर पर्व मनाये जाने के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री नाथूराम गौड़ ने निर्धारित स्थलों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी प्रातरू 9 बजे से निर्धारित स्थलों पर लगाई है, जो अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा है अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह संपूर्ण कार्यक्रम की कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे एवं जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट दमोह को कानून व्यवस्था की स्थिति से निरंतर अवगत करायेंगे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों में ईदगाह (फुटेरा तालाब)दमोह के लिये तहसीलदार दमोह डॉ बबीता राठौर, शेण्डे वैद्य तिराहा के लिये सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओमबाबू बघेल, घंटाघर के लिये प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमति वर्षा शर्मा तथा हिण्डोरिया (संपूर्ण नगर) के लिये नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार साहू को उत्तरदायित्व सौंपे गये है।
ईदुल फित्र आज, 5 लोग ही अदा करेंगे ईदगाह में नमाज
दमोह। देश और दुनिया में जहां लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती है वहीं मुस्लिम समाज दमोह ने भी निर्णय लिया है कि महज पांच लोग ही ईदगाह और तमाम मस्जिदों में ईदुल फित्र की नमाज अदा करेंगे। इस्लाम को मानने वाले सभी लोग ईद की नमाज सुबह 7 बजे ईदगाह में अदा होते ही सभी अपने अपने घरों में 4 रकात नफिल नमाज ए चाश्त अदा करेंगे जो ईद की नमाज के बराबर फजीलत व सबाब वाली है।
शहर ईदगाह मस्जिद दमोह के सदर आजम खान ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे ईदगाह मस्जिद में जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब हाफिज मुनव्वर रजा साहब ईद की नमाज अदा कराएंगे जिसमें महज पांच शक्स ही नमाज अदा करेंगे जो मस्जिद कमेटी के होंगे।ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि लॉक डाउन की प्रशासनिक गाइड लाइन का मुस्लिम समाज पालन करेगा और सोशल डिस्टेंस में हर मस्जिद में महज पांच लोगों की मौजूदगी में नमाज होगी ईदुल फित्र की नमाज के बाद हर मुस्लिम अपने अपने अपने घरों में 4 रकात नफिल नमाज ए चाश्त अदा करेंगे जो ईद की नमाज के बराबर फजीलत व सबाब वाली है।
दमोह शहर काजी जनाब कुतुब अली साहब ने इस जानकारी बाबत ईद का ऐलान किया है। इस्लाम में ईदुल फित्र सबसे बड़ा और खुशी का त्योहार होता है जिसमें एक महीने तक रमजान में रोजे रखने के बाद ये त्योहार आता है,सभी मीठी सिवईयां और पकवान बनाते हैं नई पोशाक पहनकर खुशबू लगते हैं और फितरा जकात अदा कर ईद की नमाज पढ़ते है और सब गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुवारकबाद देते है। इस साल करोना महामारी के बीच ईद की खुशियां ना के बराबर हैं और लोग नए कपड़ों से भी परहेज कर रहे हैं वहीं दोस्त रिश्तेदारों के घर जाना, हाथ मिलाना और गले मिलना भी पूरी तरह बंद है। लॉक डाउन में ईद को सादगी से मानने का फैसला मुस्लिम समाज द्वारा लिया गया है।
ईदगाह मस्जिद कमेटी ईद की नमाज के बाद होने वाली दुआ में सभी से अपील की गई है कि दुनिया में फैली इस कोरोंना महामारी से निजात के लिए दुआ की जाएगी जिससे सारी दुनिया के साथ हमारे बतन ए हिंदुस्तान के लोग खुशहाल हो सकें और लोगों की जिंदगी फिर से बापस पटरी पर आ सके! यह जानकारी इम्तियाज चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है..
1 Comments
यदि कहीं चुनाव होगा तो होकर रहेगा परंतु शादी विवाह नहीं,
ReplyDelete