Header Ads Widget

दमोह के दमदार.. बूंदा बहू मंदिर ट्रस्ट ने जिला अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर.. दूरस्‍थ सेवा में लगे हटा के युवा नहीं भूले अपनी जन्‍म और कर्मभूमि को.. सिविल अस्‍पताल में भेजी फ्लोमीटर किट.. जी.एन.एम. नर्सिंग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा..

 बूंदा बहू मंदिर ट्रस्ट ने सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर..

दमोह। देव श्री जानकी रमण जी बूंदा बहू मंदिर में मंदिर ट्रस्ट के द्वारा वर्ष भर  धार्मिक आयोजन संपन्न कराए जाते हैं धार्मिक आयोजन के साथ साथ ट्रस्ट की ओर से समाज सेवा का भी कार्य किया जाता रहा है विगत वर्ष मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए पाँच लाख पचपन हजार का चेक कलेक्टर दमोह को सौंपा था उसी क्रम में इस वर्ष भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष उमा प्रसाद असाटी के द्वारा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर तहसीलदार बबीता राठौर एवं ममता तिमोरी  की  उपस्थिति  में जिला अस्पताल को सौंपे गए

 देव श्री जानकी रमण जी बूंदा बहू मंदिर ट्रस्ट सदैव ही समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहता है इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट  के पूर्व न्यासी देवी सिंह राजपूत आलोक पाण्डेय  गोपाल प्यासी किशोरी अग्रवाल ओमप्रकाश असाटी अशोक गर्ग मंदिर के पुजारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा की उपस्थिति रही।

चंद्रग्रहण का भारत में नहीं दिखेगा असर..पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि 26 मई 2021वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को खग्रास चंद्रग्रहण चंद्रोदय के समय आंशिक रूप से भारत के पूर्वोत्तर भाग पश्चिम बंगाल के कुछ भाग में ही दृश्य होगा भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण उत्तर दक्षिण अमेरिका एशिया ऑस्ट्रेलिया अंटार्कटिका प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में दिखाई देगा चंद्रोदय के समय हिंद महासागर श्रीलंका भारत के पूर्वोत्तर भाग चीन मंगोलिया और रूस में दिखाई देगा मानक समय अनुसार ग्रहण का प्रभाव प्रारंभ दिन में 3रू14 पर मध्य दिन में 4रू48 पर मोक्ष सायं 6 24 पर होगा ग्रहण का पर्व काल 3 घंटा 10 मिनट का है ग्रहण एक दृश्य पर्व है जहां पर यह दिखाई देता है वही माना जाता है इसलिए ग्रहण हमारे यहां नहीं माना जाएगा इसका कोई भी दोष नहीं है

हटा के सिविल अस्‍पताल में भेजी फ्लोमीटर किट..


दमोह। आईआईटीआईएएन और केन्‍द्रीय सेवा में कार्यरत हटा नगर के युवाओं द्वारा अपनी जन्‍म व कर्मभूमि के प्रति लगाव वर्तमान में फैली महामारी के दौरान देखने को मिल रही है। कागजों में तो नगर की अस्‍पताल को सिविल अस्‍पताल का दर्जा 12  साल पहले ही मिल चुका था, लेकिन इस अस्‍पताल में आज भी स्‍टाफ के साथ संसाधनो का आभाव बना हुआ है




कोरोना महामारी में जब संसाधनो की कमी आई तो नगर के गणमान्‍य नागरिकों के साथ दूरस्‍थ विभिन्‍न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे युवाओं ने संसाधनो की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये है, इसी क्रम में हटा सिविल अस्पताल हेतु 3 फ्लोमीटर प्राप्त हो गए है । इसमें मुकेश  सोनी  रेजिस्ट्रार ओफ कम्पनीज मध्य प्रदेश भारत सरकार अनूप जैन संयुक्त  आयुक्त इंनकम टैक्स बेनामी प्रॉपर्टी भोपाल का विशेष सहयोग रहा।

GNM नर्सिंग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा 

दमोह। मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेषन कौंसिल, भोपाल के द्वारा जी.एन.एम. नर्सिंग का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें क्रिष्चियन मेडीकल एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर द्वारा संचालित काॅलेज आफ नर्सिंग के जी.एन.एम. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में प्रथम वर्ष में रजत राज परमार ने 83.4 प्रतिषत, द्वितीय वर्श में इमरत कुषवाहा ने 83.8 प्रतिषत के साथ ही तृतीय वर्श की कु. महिमा ताण्डी ने 81 प्रतिषत,  अंक प्राप्त कर काॅलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।


 उल्लेखनीय है कि क्रिष्चियन मेडीकल एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर जो कि दमोह, मारूताल में 20 वर्शों से संस्थान के निर्देषक डाॅ. अजय लाल एवं डाॅ. श्रीमती इन्दु लाल के मार्गदर्षन में सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है जहां पर जी.एन.एम. बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. नर्सिंग का षिक्षण-प्रषिक्षण सत्त जारी है।  सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी की रैंक हासिल कर काॅलेज आफ नर्सिंग का नाम रोषन किया है। काॅलेज आफ नर्सिंग के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए काॅलेज वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रषंसा कुमार ने छात्र-छात्राओं को षुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की साथ ही सभी फैकल्टी मेम्बर्स के प्रति भी उनके कुषल मार्गदर्षन हेतु धन्यवाद प्रेशित किया। 
काॅलेज आफ एसोसिएट प्रोफेसर विनीत सिंग ने सभी छात्र-छात्राओं को षुभकामनाएं देते हुए बताया कि काॅलेज आफ नर्सिंग, इंडियन नर्सिंग काउन्सिल, दिल्ली के साथ मध्य प्रदेष नर्सेस रजिस्ट्रेषन काउंसिल, भोपाल सहित मध्य प्रदेष मेडीकल साइंस विष्वविद्यालय, जबलपुर से संबद्ध है। लगातार 20 वर्शों से जी.एन.एम. नर्सिंग का प्रषिक्षण देते हुए सैंकड़ों बच्चे पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्न रहकर संस्था का नाम रोषन कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली महिमा ताण्डी ने अच्छे परिणाम के लिए काॅलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्या एवं फैकल्टी मेम्बर्स के सत्त मार्गदर्षन के लिए आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

2 Comments

  1. बूंदा बहू मंदिर को तो एक वार्ड में लगने वाली सामग्री देना चाहिए क्या करेंगे इतने पैसे कोई दान पुन्य का काम नहीं होता कम से कम कुछ तो किया

    ReplyDelete
  2. दमोह जिले में कयी ट्रस्ट है जो कुछ भी करने में सक्षम हैं लेकिन नहीं करते क्योंकि दिल नहीं है,

    ReplyDelete