Header Ads Widget

जून के 25 वे दिन 0 केस, 26 जून को 9 जगह टीकाकरण.. 33 अधिकारियों पर जुर्माना.. मीसा बंदियों का सम्मान करके भाजपा नेताओं ने आपात काल के काले दिनों की यादें ताजा की.. पूर्व मंत्री कुसमरिया, मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुलसिंह हुए शामिल..

 आपतकाल की बरसी पर ’काला दिवस’ मनाया..

दमोह। जून के 25 वे दिन कोरोना के मामले में राहत भरी खबर सामने आई है। आज कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया। इधर भाजपा ने 25 जून के दिन को काले दिवस के रूप में मनाते हुए आपतकाल की बरसी के तौर पर याद कर 1975 से 77 के बीच जेल में बंद रहे मीसाबंदियो का जिला भाजपा कार्यालय में सम्मान किया। 

इस अवसर पर पूर्व मीसाबंदी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. रामकष्ण कुसमरिया ने आपतकाल के दिनों से जुड़े संस्मरण सुनाए वहीं केविनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मप्र वेयरहाऊसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने मीसाबंदियों को लोकतंत्र का रक्षक बताया। जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतमसिंह ने 25 जून 1975 के दिन को देश के इतिहास का काला दिवस बताया।




कार्यक्रम अवसर पर वरिष्ठ मीसाबंदी  रामकृष्ण कुसमरिया, उमा नेमा, उमा गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, रामशंकर राजपूत का शाल श्रीफल भेंट करक अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। संचालन भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार ने किया। कार्यक्रम में सुरेश पटैल, संजय गौतम, भरत यादव, दीपक मिश्रा, सुदामा सिंह, युवराज कुसमरिया आदि की भी मौजूदगी रही।

26 जून को सुबह 9 बजे से कोविड 19 टीकाकरण

दमोह। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि आज 26 जून 2021 को शनिवार के दिन सुबह 9 बजे दमोह शहरी क्षेत्र में 9 जगह पर कोविड 19 टीकाकरण होगा। यह टीकाकरण राइस मिल माँगंज वार्ड 6, जैन स्कूल, पृथ्वीराज स्कूल धरमपुरा वार्ड, सरकारी पुत्री शाला पुराना बाजार 1, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल पुराना बाजार 2, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, रानी दुर्गावती स्कूल, गुरुगोविंद स्कूल, पटेरिया स्कूल, फुटेरा वार्ड 3 में होगा। उन्होंने कहा इनमे से किसी भी सेंटर पर हितग्राही जा कर कोविड 19 टीकाकरण करवा सकते हैं।

कलेक्टर ने 33 अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया 

दमोह। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह फरवरी 2021 में 115 अनिराकृत पाई गई शिकायतें जिनके निराकरण एल-1,एल-2 अधिकारियों द्वारा समय-सीमा में न किये जाने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने 14 विभागों के 33 एल-1,एल-2 अधिकारियों पर 100 रूपये के मान से 11 हजार 500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि अर्थदण्ड की राशि 7 दिवस में लोक सेवा प्रबंधन दमोह के कार्यालय (कक्ष क्रमांक 72,कलेक्ट्रेट) में जमा करते हुये रेडक्रास सोसाइटी की रसीद प्राप्त करें, साथ ही आदेशित किया है कि शिकायतों के अनिराकृत होने की पुनर्रावृत्ति न हो।

ज्ञातव्य है कि नागरिकों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 को संचालित किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाईन 181 पर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल-01, एल-2 अधिकारियों का मुख्य दायित्व रहता है। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के संबंध में लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है, साथ ही समय-समय पर निर्देश भी जारी किये गये है। प्रशिक्षण व निर्देशों के उपरांत भी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतें अनिराकृत पाई जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 5 ml के वैक्सीन वाइल में 11 डोज बनाये जा रहे जबकि 10डोज की ही वैक्सीन रहती है,ये चक्कर समझ में नही आया ऐसा क्यो ऊपर से आदेश यानी सी एम एच ओ से,,

    ReplyDelete