Header Ads Widget

संस्कृत सेवी ने विधानसभा में विषय रखने विधायक अजय टंडन को आवदेन दिया.. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गंगा जमना स्कूल को लेकर ज्ञापन सौंपा.. बीएम दुबे ब्राह्मण एकता परिषद के जिला प्रवक्ता बने.. नपा सफाई कर्मचारी अध्यक्ष चुनाव पर रोक की मांग..

संस्कृत सेवी ने की विधानसभा में विषय रखने मांग
दमोह।
 संस्कृत सेवी के प्रदेश अध्यक्ष पं. राजकुमार दुबे, पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह के जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक एवं कर्मकाण्ड संघ के जिला उपाध्यक्ष पं. अजय गर्ग ने दमोह विधायक अजय टंडन से भेंट कर कटनी जिले में 2007 में हुई संस्कृत सेवी की नियुक्ति पर चर्चा 
की

एवं हाईकोर्ट से जीत कर आने के बाद म.प्र. सरकार से कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे कई वर्षो से संस्कृत विषय की लड़ाई लड़ते लड़ते दमोह विधायक के पास पहुंचकर विधानसभा में प्रश्न रखने के संदर्भ में मुलाकत की। इस अवसर पर पं.हरिशंकर पाण्डे, भागीरथ, विश्वास, कृष्णकान्त की मौजूदगी रहीं।

 गंगा जमना स्कूल की गतिविधियों को लेकर ज्ञापन 

दमोह। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा फुटेरा वार्ड नंबर 4 मैं चल रहे गंगा जमना स्कूल शिक्षण संस्थान के विरुद्ध जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। कि स्कूल में अरबी और उर्दू भाषा तथा मुस्लिम धर्म पर विशेष महत्व दिया जाता है जिस से हिंदू बच्चों पर धर्म के प्रति प्रभाव पड़ता है तथा बच्चियों को हिजाब पहिने के लिए मजबूर किया जाता है


 कुरान की आयतों का ज्ञान नमाज पढ़ने की पद्धति सभी के लिए अनिवार्य किए हुए हैं जो हिंदुओं तथा सनातन धर्म के लिए भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है इसके विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री हेमंत पाठक, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित राय, महामंत्री शशिकांत भारती, नगर अध्यक्ष नवल साहू, नगर उपाध्यक्ष अमर राज, नगर मंत्री सजल चौहान, नगर मंत्री अभिषेक सोनी एवं समस्त राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही कलेक्टर साहब से निवेदन किया गया जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाए अन्यथा इसके विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा। 

बीएम दुबे बने ब्राह्मण एकता परिषद के जिला प्रवक्ता 

दमोह। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष श्यामाचरण पटैरिया ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बीएम दुबे को परिषद का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है जिस पर खुशी जाहिर करते हुए ऋषि उपाध्याय, मोनू पाठक, रामकुमार तिवारी, सतीश तिवारी, मनीष तिवारी, मनोज देवलिया, डॉ. नवीन दुबे, मुकेश पांडे, बीआर दुबे, केआर पांडे, कृष्ण कुमार चौबे, स्वामी अशोक तिवारी, सत्यनारायण तिवारी आदि ने बीएम दुबे को बधाई दी है।

नपा सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष चुनाव पर रोक की मांग
दमोह। 
नगर पालिका परिषद दमोह में सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष पद हेतु स्वतंत्र संगठन द्वारा कराये जा रहे चुनाव पर रोक लगाने हेतु एक आवेदन दमोह एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि नगर पालिका परिषद दमोह में सफाई कर्मचारियों के चुनाव मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के माध्यम से पूर्व में कराये जाते रहे है परंतु वर्तमान में कुछ अनाधिकृत लोगों द्वारा किसी स्वतंत्र संगठन नाम से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्य कराया जा रहा है जो पूर्णतः विधि विरूद्ध है। 


उक्त संगठन का पंजीयन भी नहीं है न ही नगरपालिका में इसकी मान्यता रहेगी। कर्मचारियों को गुमराह कर यह कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के कार्य से कर्मचारियों के बीच भी असंतोष और आक्रोश है जिस कारण इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने की आशंका है। आवेदन देते हुए मांग कि है कि संबंधित संस्था के द्वारा अनाधिकृत रूप से जारी कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश करे। इस मौके पर राजकुमार, आनंद बालमिकि, पप्पू आदि की मौजूदगी रहीं।

Post a Comment

1 Comments

  1. धीरे-धीरे संस्कृत और संस्कृति दोनो विलुप्ति की ओर है बचाना बहुत जरूरी है,,
    स्कूल कोई भी शासन के नियमानुसार ही पढाई होनी चाहिये,

    ReplyDelete