Header Ads Widget

जनवरी के 28 वें दिन 74 कोरोना केस, हटा में ब्लास्ट.. कांग्रेस की ‘घर चलो घर घर चलो‘‘ जनसंपर्क अभियान बैठक.. जबेरा विधायक ने ली भाजपा की तारादेही मंडल में बूथ विस्तारक बैठक..रोटरी क्लब ने बस स्टैंड पर मास्क का वितरण.. दो के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही..

 जनवरी के 28 वें 74 कोरोना केस, हटा में ब्लास्ट 

दमोह जिले में जनवरी के 28 वे दिन कोरोना के 74 नए केस सामने आये हैं। जिनमें हटा के विभिन्न वार्डो 20 तथा तेंदूखेड़ा से पांच मरीज मिले है। पथमोहन से चार, पटेरा से तीन, हिंडोरिया, देवडोंगरा, कुम्हारी, बांदकपुर, ककरा, खेजरा आदि के दो दो मरीज मिले है। अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर के जबलपुर नाका, तीन गुल्ली, वैशाली नगर, क्रिश्चियन कॉलोनी, विवेकानंद नगर आदि से भी नए केस सामने आए है। 

कांग्रेस की ‘घर चलो घर घर चलो‘‘ बैठक..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में समस्त ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक ब्लाक स्तर पर मंडलम सेक्टर बूथ स्तर तक घर चलो घर घर चलो जनसंपर्क अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान बाल कांग्रेस के गठन, समन्वय समिति का गठन एवं विधानसभा वार प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि सदस्यता को लेकर आलाकमान का साफ निर्देश है कि अपने ब्लाकों में ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकाधिक सदस्य बनायें और जमीनी स्तर तक समस्याओं से जिला कार्यालय को अवगत कराये।

पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान अभी ने मिशन 2023 का विधानसभा चुनाव है। मानक पटैल, यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, रद्युनाथ यादव, नीरज जायसवाल, राव बृजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, एमएस राही, भगवानदास चौधरी, धनश्याम यादव, आशुतोष शर्मा, मंजीत यादव, हेमंत पटेल, सीतू पंडा, शमीम कुरैशी, डब्बू चौबे, बसंत कुशवाहा, अमर सींग, आशीष पटेल, भूपेन्द्र अजमानी, बबलू भट्ट, रफीक खान ने भी कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूर्व निस्ठा के साथ करेगें और क्षेत्र में हो रही समस्याओं से विधायक एवं जिला पदाधिकारियों को अवगत करायेगें। इस अवसर पर भगवत लोधी, बृजेश पटेल, खिल्लू ठाकुर, शेरू कछवाहा, हेमा ठाकुर, बादशाह खान, छोटू शुक्ला, नरेश अहिरवार सहित जिले के सातों ब्लाकों के कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।

भाजपा की तारादेही मंडल में बूथ विस्तारक बैठक

दमोह। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी के तारतम्य में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आज मंडल तारादेही अंतर्गत ग्राम हर्रई बूथ क्रमांक 292 एवं ग्राम समनापुर बूथ क्रमांक 296, 297 पहुंच कर बूथ विस्तारक योजना की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं से संवाद कर बूथ समिति में सभी समाजों के लोगों को जोड़ने की बात कही। 

जिसमें मंडल अध्यक्ष सचिन जैन इंद्रराज ठाकुर हनुमत लोधी देवेंद्र चौबे मनोहर लोधी लोचन सिंह प्रमोद पाल काशीराम यादव मुन्ना यादव राजकुमार जैन अमित जैन मुल्लू पाल देव सिंह यादव पवन विश्वकर्मा पुन्नू आदिवासी हाकम धुर्वे चेतराम पाल एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

रोटरी क्लब ने बस स्टैंड पर मास्क का वितरण किया 

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा आम नागरिकों को एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत मास्क का उपयोग करने का संदेश देते हुए ट्रैफिक पुलिस चौकी,बस स्टैंड दमोह पर राहगीरों को मास्क का वितरण किया गया एवं सभी लोगों से अपील की वे अपने घर में एवं घर के बाहर हर समय मास्क का उपयोग करें। 
कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए सावधानी आवश्यक है इसीलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। दमोह शहर में सार्वजनिक परिवहन वाहन बसों के परिचालकों को मास्क वितरित किए गए ताकि बस में कोई भी यात्री जिसके पास मास्क नहीं है वे इन मास्क को बस परिचालक से लेकर इनका उपयोग कर सकें। इस अवसर पर  रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा, राकेश अहिरवाल, राजेंद्र सेठिया, राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

दो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक जिला बदर की कार्यवाही

दमोह। जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने दो आदतन अपराधियों के खिला प्रतिबंधात्म जिला बदर की कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

ईदुल कुरैशी पिता जिलानी कुरैशी उम्र 22 साल निवासी कसाई मण्डी थाना कोतवाली की गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से मप्र राज्य सुराक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 के तहत 03 माह ;90 दिवस की कालावधि तक के लिये निर्देशों का पालन करने हेुतु प्रतिबंधित किया है। उक्त अवधि में प्रत्येक मंगलवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह के न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। मंगलवार को शासकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में उपस्थिति दर्ज कराएगा। सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेगा।

इसी तरह मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा .05; ख के तहत मनोज पिता रूप्पू उर्फ रूपदास पटैल निवासी मुश्कीबाबा के पास मांगज वार्ड नं. 04 थाना देहात को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं से आगामी 06 माह अर्थात 180 दिवस की कालावधि के लिए निष्काशित किया है तथा आदेशित किया है।  इस आदेश की  प्राप्ति से 24 घंटे के अन्दर दमोह जिले सीमाओं से बाहर चला जावें एवं अपने आचरण में सुधार करे। उपरोक्त जिला बदर की  अवधि में केवल उसके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगी। न्यायालय में पेशी होने के तुरन्त  पश्चात् वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. Once your order is submitted, one of the top 3D printing firms takes over all of the duty for the manufacturing course of. Their facilities are outfitted with over a hundred printers, which implies that you won’t wait too lengthy when you order 3D printed gadgets. The best 3D printer companies may be costly but the value depends on by} the supplies, precision machining dimension of your model, 3D printing specs and shipping payment.

    ReplyDelete