Header Ads Widget

फरवरी के दसवें दिन कोरोना के 86 नए केस.. श्रीराम दरवार प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा 12 को, प्राण प्रतिष्ठा हवन, पूर्णाहुति 14 को.. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव बने अधिवक्ता मंच के जिला सचिव..रोको टोको अभियान तहत 38 पर चलानी कार्यवाही..

 श्रीराम दरवार प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा 12 को

दमोह। श्रीराम दरबार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा फुटेरा वार्ड नं. 4 फुटेरा तालाब के पास की जा रही है जिसमें शनिवार 12 फरवरी 2022 को दोप 12 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नृसिंह मंदिर से घटाघर होते हुए फुटेरा तालाब दमोह नवनिर्मित मंदिर पर समापन होगा। पं. रामकुमार तिवारी द्वारा भगवान श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूजन पाठ किया जायेगा। जिसमें रविवार 13 फरवरी 2022 प्रात प्रभु विग्रह का अन्नाधिवास नवग्रहादि पीठ निर्माण होगा। सोमवार 14 फरवरी 2022 को प्रात राम रक्षा पाठ प्रभु विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा हवन, पूर्णाहुति एवं भण्डारा किया जायेगा। जिसमें आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधारकर धर्मलाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनावें।

 कार्यक्रमो में नरेन्द्रसिंह चन्देल, गोविंद तिवारी, श्रीराम तिवारी, दिनेश शर्मा, चंद्रगोपाल बड़े पुराणिक, नंदकुमार रैकवार, आशीष कटारे, कमलकांत शर्मा, हरिशंकर दीक्षित, अवतार सिंह, गोविंद सिंह, श्रीमती शारदा सिंह, गुलाब सिंह, अमन सिंह, करन सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, अनु सिंह, रणवीर सिंह सेंगर, गजराज सिंह राणा, खिलान सिंह, राजा भैया चौहान, रीतेश,बग्गे, विकास सिंह ठाकुर, संतोष त्रिपाठी, अशोक सोलंकी, लल्लू सिंह, धर्मेन्द्र तोमर, खोत सिंह, राजेश, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, शिवम् सिंह, पवन सिंह, भानुप्रताप सिंह, शैलू सिंह, प्रवेन्द्र सिंह रिंकू, अनिल सिंह, रवि पटैल, सैंकी सिंह, आनंद सिंह, शिवा सिंह, लकी सिंह, फूल सिंह, दिखित सिंह, सिद्धार्थ शर्मा आदि ने उपस्थिति की अपील की है।


KK श्रीवास्तव बने अधिवक्ता मंच जिला सचिव
दमोह। जिला प्रवक्ता कपिल सिंह हजारी ने बताया चंद्र कुमार बलेजा द्वारा प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री तरूण पटैल एडव्होकेट की अनुशंसा पर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को अधिवक्ता मंच जिला दमोह का सचिव मनोनीत किया गया है। कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के जिला सचिव मनोनीत होने के बाद मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई 
 है।

जिससे अधिवक्ता समुदाय में हर्ष व्याप्त है बधाई देने वालों में अधिवक्तागण देवी सिंह राजपूत, संतोष नामदेव, सुधीर पाण्डे, मीनू चौरसिया, रविकांत ठाकुर, कौशलेन्द्र पाण्डे, बेलू खरे, धीरज शुक्ला, राजेन्द्र सेन, जितेन्द्र राजपूत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपिल सिंह हजारी, मनोज नागदेव, गजाधर पटैल, सीताराम यादव, सूरज अहिरवार, हेमन्त पाठक, प्रशांत पाठक, कमल ठाकुर, आशीष सिंह नकड़ा, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश पटेल, मोहमद यूनिस मकरानी, शिव शंकर राय, अब्दुल जहीर कुरैशी के साथ सभी अधिवक्ताओं एवं मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।

रोको टोको अभियान तहत 38 पर चलानी कार्यवाही 

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज दमोह, तेंदूखेड़ा व बटियागढ़ में पांच पांच,  हटा में 8, पटेरा में 7 तथा पथरिया में 4 व्यक्तियों के खिलाप चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 38 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही की गई।

फरवरी के दसवें दिन कोरोना के 86 नए केस

दमोह जिले में कोरोना के नए केसों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। फरवरी के दसवें दिन कोरोना के 86 नए केस सामने आए है। जिनमें आज 86 केस सामने आये इनमें मझगुंआ से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 02, बजरिया वार्ड नं 6 से 01, भूरी दमोह से 01, किशन गुंज से 01, दमोह से 03, जुझार दमोह से 01, देवरी गड़ी से 01, खोजा खेड़ी से 01, हटा से 02, हिरदेपुर से 01, कनोरा सादपुर से 02, अंगौरी रजपुरा से 02, बटियागढ़ से 02, धनगौर गाज से 01, बजरिया वार्ड पं 1 से 01, बजरिया वार्ड पं 5 से 01, अभाना से 01, सिविल वार्ड नं 7 से 01, मोरगंज गल्ला मंडी से 01, खमरिया मौजीला से 01, रनेह हटा से 02, चंडी जी वार्ड से 03, लुहर्रा से 01, हिनोता से 01, किसुनगंज पथरिया से 03, टीला पथरिया से 04, डेला से 02, बांसाकला से 02, वार्ड नं 10 पथरिया से 01,  नदरई से 01, खैरीवंगा से 01, रामगोपाल जी वार्ड से 01, पटेरा से 01, इटवा हीरालाल से 01, ककनपुरा से 01, पड़रिया से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, गौरीशंकर वार्ड से 01, जरोदा कला से 01, नवोदय वार्ड से 01, पौड़ी वर्धा हटा से 01, पठा से 01, बरी कनोरा हटा से 01, रुसल्ला से 01, डोली से 01, मड़ियादो से 01, जबेरा से 07, चक्रवर्ती मुहल्ला जबेरा से 01, बंसी पुर से 01, ककरेटा दुगनी जबेरा से 01, सिंग्रामपुर से 01, कुसमी से 01, तेंदुखेड़ा से 03, तेजगढ से 04, परम गौंड़ से 01, कुम्हारी दमोह से 01, पटना मानगढ से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. How to bet on sports toto - Sporting 100
    Sporting100 is 부산광역 출장샵 one of the most popular betting 포항 출장안마 sites around in 세종특별자치 출장마사지 Nigeria, and it 토토사이트 covers practically all the sports in Nigeria. It has a 제주도 출장샵 big,

    ReplyDelete