Header Ads Widget

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की पूर्व वेला में.. कांग्रेस जनों ने जटाशंकर मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करके 101 दीप प्रज्वलित करके जल्द मंदिर निर्माण की कामना की..

कांग्रेस जनों ने हनुमान चालीसा पाठ करके दीप जलाए
दमोह। श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में, भगवान श्री राम जी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन का कांग्रेस जनों ने स्वागत करते हुए मंगलवार शाम जटाशंकर पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा 101 दीपक प्रज्वलित करके भोग लगाते हुए जल्द मंदिर निर्माण की कामना की। 
 अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की पूर्व बेला में प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  की मंशानुरूप जिला काँग्रेस कमेटी एवं दमोह विधायक राहुल सिंह की अध्यक्षता में देश की समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली के लिए जटाशंकर मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ, एवं दीप प्रज्वलन अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनों ने भक्ति भाव के साथ सहभागिता दर्ज कराते हुए धर्म लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर  विधायक राहुल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, संगठक कल्लन जैन, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, वरिष्ठ नेता लालचंद राय, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पार्षद यशपाल ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, गौरव राय ,अरुण मिश्रा, पार्षद राजा रौतेला, राशू चौहान, मिक्की चंदेल, पप्पू कसौटीया, अमर सिंह राजपूत, विक्रम ठाकुर, प्रवक्ता आशुतोष शर्मा, दीपक मिश्रा, मार्तंड सिंह, चंदन ताम्रकार, अरुण दुबे, अजय जाटव, भूपेंद्र अजमानी, मुकेश सेन, झुन्नीलाल पटेल, 

 रजनी ठाकुर, प्रभात मिश्रा, राजेश खरे, महादेव प्रसाद बढ़गईया, हर प्रसाद पटेल, धन सिंह, अमित बिदोलिया, मनोज सेन एडवोकेट, मुकेश रोहिताश, वीरेंद्र चौबे, नरेश अहिरवाल, भागीरथ पटेल, अजय सरवरिया, विजय यादव सहित अनेक कांग्रेस जनों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments