5 अगस्त आओ दीपावली मनाएं के उपलक्ष्य में.. साधु संतो व पुजारी पुरोहित महासंघ द्वारा दी गई बधाई.. इधर भगवती मानव कल्याण संगठन ने तीन दिन अपने घरों में दीप जलाने की अपील की..
साधु संतो व पुजारी पुरोहित महासंघ द्वारा दी गई सभी को बधाई ..
दमोह। भारत की आत्मा भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या की पावन वसुंधरा पर प्रभु श्री राम के भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर जिले के पुजारी पुरोहितो एवं समस्त धर्मावलंबियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री जी ने दमोह जिले के प्रत्येक नागरिको से इस स्वर्णिम अवसर पर अपने अपने मंदिरों में व घरो के आंगन में रांगोली, गैलरियों एवं छतों पर दीप प्रज्वलित करने की अपील की है।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए इस अविश्वसनीय, अकल्पनीय दिवस को दीपोत्सव के रूप में मनाते हुए अपने मानव जीवन को कृतार्थ करने की अपील की है।
तीन दिन तक अपने घरों में दीप जलाने की अपील की..
दमोह।भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह के समस्त गुरु भाईयों, गुरु बहनों एवं पदाधिकारियों को एवं मां के भक्तों को तथा सनातन धर्म को मानने वालों को सूचित किया जाता है की मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक इन 3 दिनों में शाम 7 बजे से 8 बजे तक 1 घंटे की किसी भी समय में 5 दीपक जलाएं एवं 5 मिनट तक शंख ध्वनि करें तथा अपने अपने इष्ट का स्मरण करके आरती चालीसा पाठ अपने अपने घरों में करें। टीम प्रमुख भी एक-एक चालीसा पाठ अवश्य करेंगे तथा दूरे का विशेष ध्यान रखेंगे शासन की गाइड लाइन में काम करना है तथा प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की नीव रखना जिन क्षणों में होगा वह समय और क्षण पवित्र हो जाएगा। यह 3 दिन राममय हो जाना चाहिए। मान सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह ने संगठन के सभी सदस्यों से अपील की है।
0 Comments