Header Ads Widget

अयोध्या धाम श्री राम मंदिर निर्माण में पहुंचा बांदकपुर के इमरती कुंड का पवित्र जल.. शिव भक्तों ने जागेश्वर नाथ धाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए.. मन्दिर निर्माण में दान की सेवा राशि भी भेंट की..

 राम मंदिर निर्माण में पहुंचा बांदकपुर का पवित्र जल 
दमोह। बाबा जागेश्वर नाथ की नगरी से शिव भक्तों का जत्था भगवान महादेव के नारों के उद्घोष के साथ इमरती कुंड का जल लेकर श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए अयोध्या निकला था। कुंड का जल लेकर जाने वाले राम गौतम ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण में देश की  पवित्र नदियों, कुंडों  का जल एवं सामग्री अलग-अलग स्थानों से अयोध्या धाम भगवान श्री राम की नगरी भेंट की जा रही थी। भोलेनाथ की प्रेरणा मानकर  बांदकपुर कुंड का जल भक्तों द्वारा अयोध्या धाम पहुंचाया गया।
  पवित्र कुंड के जल को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा कराया गया। तथा बांदकपुर धाम और इमरती कुंड के विषय में विस्तार से जानकारी दी  गई। देश के कोने कोने से जल और अन्य सामग्री भेजी जा रही थी। उसी समय रामेश्वरम और प्रयागराज से भी वहां के प्रतिनिधि जल लेकर पहुंचे थे। राम गौतम ने बताया कि भगवान के मंदिर निर्माण में छोटी सी सेवा राशि भी दान की गई साथ ही इस यात्रा में शिव भक्तों ने पूज्य संतों से भेंट कर श्री जागेश्वर नाथ जी की फोटो स्मृति चिन्ह बैठकर बांदकपुर धाम आने का आग्रह किया।
इस विशेष यात्रा में हनुमानगढ़ी, काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन सहित सरयू मैया, गंगा मैया, तीर्थराज प्रयाग में संगम तट पर स्नान करते हुए शिव भक्तों का जत्था शुक्रवार प्रातः काल बांदकपुर धाम वापस लौटा जहां भोलेनाथ को संगम का जल समर्पित किया और यात्रा सफल बनाने के लिए बार-बार भोलेनाथ को प्रणाम कर धन्यवाद दिया।  

श्री गौतम ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र की ओर से बांदकपुर नगरी के कुंड का जल अयोध्या जाना परम सौभाग्य की बात है। साथ  जाने वालों मैं कटंगी क्षेत्र से रघुराज यादव, अमन अंबर मिश्रा सहित अनेक भक्त साथ रहे। राजन असाटी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments