Header Ads Widget

आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे पन्ना के मुकेश.. कंपनी चलाने के लिए दिल्ली के एक स्कूल में नौकरी की और स्कूल से लौटने के बाद अपना सारा समय.. अपनी कंपनी की बढ़ोतरी के लिए लगा दिया..

आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे पन्ना के मुकेश
गुनौर,पन्ना। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आत्मनिर्भर बनने की बात कही थी जिस पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों पर अमल करते हुए आत्म निर्भर बनने के लिए जागरूक हुए है पर असली आत्मनिर्भरता क्या है इसकी मिसाल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की तहसील गुनौर ग्राम मड़ैयन में जन्मे मुकेश बर्मन पिता रामेश्वरी प्रसाद बर्मन ने देश के सामने पेश किया है।
 अपनी बेसिक शिक्षा पूरी कर पन्ना जिले का यह नवयुवक मुकेश बर्मन साल 2008 में भारत की राजधानी दिल्ली जैसे शहर में गांव में रोजगार के अभाव में रोजगार की तलाश में निकल गया। शुरुआती दौर में एक कंपनी में नौकरी करने लगा जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होने लगा। लेकिन मुकेश ने देश में व्याप्त भारी बेरोजगारी को देखकर अपने जैसे के बेरोजगारों के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे से अपने परिवार की चिंता छोड़ बेरोज गारी दूर करने के संकल्प के साथ साल 2014 में अपने साथियों के साथ क्विड अट्रैक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू किया। लेकिन जब हम किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो बाधाएं एवं कठिनाइयां अनेक आती हैं और जब तक इंसान के जीवन में कठिनाइयां ना आए तब तक इंसान आगे नहीं बढ़ता।
मुकेश बर्मन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ कुछ दिनों बाद इनके सभी विश्वासपत्रो ने एक के बाद एक करके उनके साथ  किनारा कर लिया। अब इन्होंने भी अकेले पड़ जाने के कारण नौकरी छोड़ दी थी और कंपनी का भी शुरुआती दौर अच्छा नहीं था । इसके बाद भी इन्होंने वजह हार मानने के उन्होंने संघर्ष को चुना। उन्होंने कंपनी चलाने के लिए दिल्ली के एक स्कूल में नौकरी कर ली स्कूल से लौटने के बाद अपना सारा समय इन्होंने अपनी कंपनी की बढ़ोतरी की काम के लिए लगा दी।
कहते हैं कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है, इनकी मेहनत ने भी रंग लाना शुरू किया और मात्र कुछ दिन में ही इनकी समस्याएं दूर होना शुरू हो गई इसके बाद इन्होंने स्कूल की नौकरी छोड़कर पूरा समय अपने सपने को सच करने में लगा दिया । उसी का नतीजा है कि आज इनकी क्विक attestation सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो कंपनियां हैं जो आज देश के भिन्न भिन्न इलाकों में हजारों बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया करा रही है।
इनकी इस मुहिम से आज दिल्ली मुंबई चेन्नई जैसे महानगरों में काम करने का सपना से सजोने वालों सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है , आज भी मुकेश बर्मन बेरोजगार युवाओं को जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं उनको अपने वेबसाइट www.quickglobalsolution.com पर फ्री में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील कर रहे हैं ताकि उनको नौकरी दिलाने में सहायता मिल सके। गुनौर से संदीप विश्वकर्मा की रिपोर्ट..

Post a Comment

0 Comments