"एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान.. रक्षाबंधन के दिन CMO नेतृत्व में.. नगर पालिका की टीम एवं मुक्ति नाट्य मंच के कलाकारों ने मास्क वितरित किए..
दमोह। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक "एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत रक्षाबंधन त्यौहार के दिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम एवं मुक्ति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों एवं दुकानदारों के लिए अभियान के तहत मास्क वितरित किए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने नगर वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से ना निकले कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है।
मास्क अभियान का उद्देश्य है कि जो व्यक्ति मास्क नहीं खरीद सकता है उसे मुहैया कराया जाए इस संदर्भ में सीएमओ दमोह ने सभी समाज सेवी संगठनों से अपील की है कि जो भी मास्क वितरित करवाना चाहता है नगरपालिका कार्यालय मे जमा कर सकता है। मास्क जरूरतमंदों को वितरित कराए जाएंगे एवं इस अभियान को सफल बनाएंगे।
0 Comments