कलेक्टर ने आधार सीडिंग कार्य का लिया जायजा..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज हटा ब्लाक के दूरस्थ अंचलों में बसे ग्राम मड़ियादो, बर्धा और कांटी पहुंचकर आधार सीडिंग कार्य का जायजा लिया और कार्य तय समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रवासी मजदूरों की आधार सीडिग कार्य प्राथमिकता से कराया जायें, ताकि वे अन्य स्थानों या अन्य प्रदेशों में काम के लिए जाने पर उन्हें वहां वन-नेशन-वन राशन कार्ड के तहत राशन प्राप्त हो सकें। भ्रमण के दौरान तहसीलदार हटा अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने ग्राम मड़ियादो आधार सीडिंग केन्द्र पर पहुंचकर चर्चा की, प्रगति का जायजा लिया और कार्य 05 अक्टूबर पूर्ण करने के निदेश दिये और कहा कि कोई भी हितग्राही छूटे ना और जिनके आधार नहीं है, उन के आधार कार्ड बनवायें जायें। कलेक्टर ने संबंधितों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र में भीड़ इक्कठी ना हों, इस बात का ख्याल रखा जायें, सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराये जाने की बात कही। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बर्धा में आधार सीडिंग की प्रगति की जानकारी ली गई तथा ग्राम में आधार कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प लगाने के संबंध में चर्चा की गई।
यहां पर ग्रामवासियों से भी कलेक्टर ने चर्चा की, उनकी बातें व समस्या सुनी। आधार सीडिंग के संबंध में कल 29 सितम्बर तक 2516 आधार सीडिंग की गई थी, आज कार्य में तेजी आई और 8196 आधार सीडिंग कार्य किया गया।
कलेक्टर ने कहा कोरोना से डरे नहीं सर्तकता बरतें
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले के निवासियों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अपील की है, घर से कम निकलें, आवश्यक होने पर ही बाहर जायें। उन्होंने कहा है कि अब केस जो आ रहे हैं, उनमें से केस नये क्षेत्रों से भी मिल रहे है। श्री राठी ने कहा है मास्क का अनिवार्यत उपयोग करें, केवल पुलिस कार्रवाई के डर से थोड़ी देर लगाकर फिर मास्क उतार देना या गले में लटकाना यह सब खुद के साथ और समाज के लिए खतरा बनेगा। कलेक्टर ने कहा है कि सर्दी-खांसी, बुखार होने पर पीड़ित व्यक्ति घर से न निकलें। वह सबसे पहले फीवर क्लीनिक जायें और चैक करा कर चिकित्सकीय परामर्श अनुसार दवा का सेवन करें। उन्होंने बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सभी से कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथों का साबुन पानी से कुछ अंतराल के बाद धोने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कोरोना से डरे और घबरायें नहीं, सतर्कता बरतें।


0 Comments