Header Ads Widget

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर.. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीता चैरसिया होगीं सम्मानित.. कोविड.19 काल के दौरान कार्यक्षेत्र अंतर्गत 4 बाल विवाहों को रोकने का उल्लेखनीय कार्य किया..

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीता चैरसिया होगीं सम्मानित  

दमोह। भारत शासन द्वारा वित्तपोषित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में ऐसे व्यक्ति महिला को लोकल चैंपियन घोषित किया जाता है, जिसने कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत क्षेत्र में उल्ले्खनीय कार्य किया हो। ऐसे लोकल चैंपियन को समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एक आदर्श के रूप में स्थापित किया जाता है। इन लोकल चैंपियन को शासन द्वारा आयोजित विभिन्नो कार्यक्रमों, समाराहों में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है और उनके विचार समाज के सामने प्रस्तुरत किए जाते है।

इसी तारतम्य में दमोह जिले की लोकल चैंपियन श्रीमति नीता चैरसिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जो कि वार्ड नंबर 9, पथरिया में पदस्थ‍ है द्वारा अपने कोविड.19 काल के दौरान कार्यक्षेत्र अंतर्गत 4 बाल विवाहों को रोकने का उल्लेखनीय कार्य किया है। श्रीमति नीता चैरसिया की इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2020 के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2020 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा श्रीमति नीता चैरसिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड नंबर 9, पथरिया को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही श्रीमति नीता चैरसिया का नाम कलेक्टर द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्यों हेतु भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर प्रस्तावित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत समाज में बेटियों हेतु जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। जिसमें लोगों को जागरूक कर उन्हें बेटा-बेटी एक समान बेटी है, तो कल है का संदेश दिया जाकर बेटियों को सशक्ता बनाकर उन्हें समान अवसर दिए जाने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments