Header Ads Widget

अव्यवस्थाओं के लिए चर्चाओं में रहे.. हटा के कोविड केयर सेंटर से मरीजों के कैरम खेलते टाईमपास की तस्वीर वायरल.. डा.राकेश राय प्रतिदिन पोधारोपण कर प्रेरित करेंगे.. अब 07 सित. से शुरू होगा खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम..

 कोविड केयर सेंटर में कैरम खेल रहे कोरोना पेशेंट
दमोह। विभिन्न अव्यवस्थाओं के लिए चर्चाओं में रहे हटा के कोविड केयर सेंटर से मरीजों के कैरम खेलने की तस्वीर सामने आई है। जिसे अब मरीजों के मनोरंजन तथा सुविधा से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि यहां पर भोजन पानी की गड़बड़ व्यवस्थाओं की तस्वीरें पूर्व में वायरल होती रही है। इसी के चलते एक पत्रकार मरीज को भी तीन दिन पूर्व यहां से दमोह रैफर कर दिया गया था।
कोविड केयर सेंटर हटा में उपचारत मरीजों की मनोरजन सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा हैं। यहां पर कैरम बोट की बेडमिंटन की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही साऊण्ड सिस्टम भी लगाया गया हैं। इसमें सुबह-शाम संगीत -भजन गाने की बजाये जा रहे हैं। क्रिकेट किट की भी व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कोविड केयर सेंटर की बेहतर व्यव्स्थाए करने के निर्देश सभी सबंधित नोडल अधिकारियों को दिये हैं। यहा पर कोरोना इलाजरत मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में मिल रही सुविधाओं की सराहना की हैं। सभी सामग्रिया दान स्वरूप प्राप्त हुई हैं।
डॉ राकेश राय का रोज पौधारोपण का संकल्प..
दमोह। सर्किट हाउस की पहाड़ी को हराभरा बनाने के लिये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश राय ने संकल्प लिया है कि हर दिन 2 से 4 पौधे रोपण किये जायेगे। उन्होंने सर्किट हाउस की पहाड़ी के लिए फलदार जामुन, मुनगा, अमरूद, कदम आदि के 50 पौधे लेकर रखे है, सर्किट हाउस की पहाड़ी पर सैर करने वालों के सहयोग से प्रति दिन इन पौधों का रोपण किया जा रहा है। पहाड़ी में प्रतिदिन कचरे की सफाई भी की जाती है। पौधा रोपित करने में  श्री श्याम विश्वकर्मा एडवोकेट  बिहारी दुबे, के आर पांडे, हरि भाई, मनोज भाई, मोनू भाई, रत्नेश भाई एवं अन्य साथियों का विशेष योगदान रहता है। 
डॉ राकेश राय ने अनुरोध किया है कि मेरे द्वारा जो पौधे लेकर रखे गए हैं, उन पौधों का रोपण करते रहें। पौधे खत्म होने के उपरांत मैं और पौधों की व्यवस्था करूंगा, जिससे हमारी सर्किट हाउस की पहाड़ी वाला वीरान एरिया हरा भरा हो जाए। उन्होंने पुनः अनुरोध किया है कि सभी नागरिक प्रतिदिन पौधारोपण करें, जिससे कि पर्यावरण शुद्ध रहे एवं पूरे दमोह वासियों को उसका लाभ मिले ।
7 सित. से शुरू होगा खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम
दमोह। प्रदेश में खाद्यान्न पर्ची वितरण महाअभियान 7 सितम्बर से प्रारंभ किया जायेगा। पूर्व में महाअभियान की शुरूआत 3 सितम्बर को प्रस्तावित थी। संचालक खाद्य श्री तरूण कुमार पिथौड़े ने बताया कि राष्ट्रीय शोक के कारण महाअभियान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ प्रारंभ होने वाला खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम 7 से 15 सितम्बर तक किया जायेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. दमोह से लेकर सागर मेडीकल कालेज तक यही हाल है

    ReplyDelete