प्रथम दिन भव्य समवश्रण में आठ अर्घ्य चढ़ाण्
दमोह। बुधवार से सिद्धों की आराधना का महापर्व अष्टानिका प्रारंभ होते ही सकल जैन समाज में भक्तिमय उल्लास का माहौल बना हुआ है। इसी के साथ नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मन्दिर जी मे श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिवस ध्वजारोहण उपरांत अन्य क्रियाय संपंन हुइ्र तथा भव्य समवश्रण में आठ अर्घ चढ़ाण् गए।
29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलने वाले आठ दिवसीय भक्तिमय अनुष्ठान के प्रथम दिवस श्री पारसनाथ दिंगबर जैन नन्हे मंदिर जी में प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री एवं स्वतंत्र भैया के सानिध्य में श्री यंत्र एवं सिद्ध यंत्र पूजन के साथ ध्वजारोहण की क्रियांए संपंन हुई
.jpg)
इस अवसर पर रूपचंद जैन बनवार नवीन निराला परिवार को ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ध्वजा रोहण उपरांत श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा संपंन हुई। तत्पश्चात पात्रों के सकलीकरण उपरांत विधान पूजन प्रारंभ हुआ।
आठ दिनों तक चलने वाले श्री सिध्द चक्र महामंडल विधान में राजेंद्र अटल परिवार को सौधर्म इंद्र संतोष अविनाशी परिवार को चक्रवर्ती चंद्र कुमार अभिषेक खजरी परिवार को श्रीपाल मैना सुंदरी आनंद लैब परिवार को कुबेर इंद्र पदम मुकेश रानू खजरी परिवार को महायज्ञ नायक सुनील बड़े राय परिवार को यज्ञ नायक नवीन निराला परिवार को ईशान इंद्र मनीष आउटलुक परिवार को सनत इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विधान के द्रव्य पुण्यार्जन का सौभाग्य राजकुमार खजरी परिवार ने प्राप्त किया है।
नन्हे मंदिर जी में विधान व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि
विधान अवसर पर प्रतिदिन 7ः30 बजे से श्री जी का अभिषेक पूजन प्रारंभ हो
जाएगा तत्पश्चात 8 बजे से विधान पूजन होगा जिसमें शामिल होने की अपील सकल
दिगंबर जैन समाज से की गई है। इसी तरह श्री सिंघई मंदिर की में बुधवार को
घट यात्रा के बाद ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके बाद महापात्रों के साथ इंद्र
इद्राणियों ने विधान पूजन प्रारंभ करते हुए अर्घ चढ़ाए।


.jpg)
0 Comments