Header Ads Widget

पुणे जैन ट्रस्ट संपत्ति विवाद को लेकर ज्ञापन.. गायत्री परिवार ने की फुटेरा तालाब घाट सफाई.. टीकाकरण का महत्व बताने पर लगवाया टीका.. उन्मुक्त संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति संदेश.. मिशन ग्रीन तहत जटाशंकर में पौध वितरण आज..

पुणे जैन ट्रस्ट संपत्ति विवाद को लेकर तारादेही थाने में ज्ञापन सौपा.. दमोह।  पुणे स्थित 'सेठ हीराचंद नेमचंद स्मारक ट्रस्ट' की संपत्ति के कथित अवैध विक्रय के मामले में, सकल जैन समाज तारादेही ने स्थानीय पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। समाज ने आरोप लगाया है कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रुपये की धार्मिक भूमि एक निजी बिल्डर को बेच दी है। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि बेची गई संपत्ति में एक 65 वर्ष पुराना दिगंबर जैन मंदिर भी शामिल है, जिसकी पवित्रता खतरे में है।
 शीर्ष नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग.. सकल जैन समाज ने केवल स्थानीय प्रशासन ही नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी इस गंभीर विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए एक निवेदन भेजा है।
मुख्य मांग: समाज ने मांग की है कि यह अवैध संपत्ति विक्रय तुरंत रद्द किया जाए।  अपराधियों पर कार्रवाई: ट्रस्ट के पदाधिकारियों और बिल्डर पर आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। यथास्थिति बनाए रखना: समाज ने आशंका जताई है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर सबूत मिटाए जा सकते हैं, इसलिए मामले की जांच पूरी होने तक यथास्थिति (Status Quo) बनाए रखने का आदेश दिया जाए। जैन समाज का कहना है कि यह केवल जमीन का मुद्दा नहीं है, बल्कि धार्मिक आस्था और संपत्ति की शुचिता का विषय है, जिस पर तुरंत ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
गायत्री परिवार ने की फुटेरा तालाब घाट सफाई  दमोह। आगामी 2 नवम्बर से 5 नवंबर यह दमोह बड़ी देवी मंदिर परिसर में होने वाले राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय महायज्ञ का श्री गणेश आज जल स्त्रोत फुटेरा तालाब के घाट की सफाई से हुआ।
यज्ञ के प्रथम चरण के क्रम में जल स्त्रोत शुद्धिकरण के लिए दिनांक 29 अक्टूबर को फुटेरा तालाब के घाट की सफाई की गई। स्थानीय और जिले भर से कार्यकर्ताओं ने आज फुटेरा तालाब पहुंचकर मुख्यघाट के आसपास पड़े कचरे को साफ करके उसका निस्तारण किया।
जिला समन्वयक बी पी गर्ग, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, लक्ष्मण राजपूत, मधुर असाटी, खिलान सिंह ठाकुर, ब्रजेश सेन, एच आर राय, सुरेश नामदेव, अनूप श्रीवास्तव, महेश पचौरी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, सागर से शुक्ला जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
टीकाकरण का महत्व बताने पर टीका लगवाने राजी हुए.. दमोह। किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी होता है, इसी बात का नजारा अभाना सेक्टर के अंतर्गत इमलिया नायक ग्राम में देखने को मिला, जब सेक्टर सुपरवाइजर बीएम दुबे विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण सत्र का पर्यवेक्षण करने आंगनबाड़ी केंद्र इमलिया नायक पहुंचे तो वहां पर कार्यरत एएनएम आभा बड़ोलिया ने बताया कि यहां के तीन परिवार टीका लगवाने से हमेशा इंकार करते हैं..
तब बीएम दुबे ने संतु आदिवासी, हरि सिंह आदिवासी एवं केहर आदिवासी के घर पहुंचकर उन्हें टीकाकरण का महत्व समझाया व 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए लगने वाले इन निशुल्क टीमों के बारे में विस्तार से समझाया तब तीनों परिवार राजी हुए एवं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर अपने बच्चों को टीके लगवाएं। इस मौके पर सीएचओ रश्मि मुखरैया एवं आशा सुपरवाइजर सविता राजपूत की मौजूदगी रही।
उन्मुक्त संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति संदेश.. दमोहसामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन में नशामुक्त अभियान के अंतर्गत उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा दमोह शहर के वार्ड बजरिया वार्ड नं 5, बजरिया वार्ड नं.6 एवं बजरिया वार्ड 7 में जाकर नाशमुक्ति का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है..
जिसमें नशा से हो रहे दुष्परिणाम के बारे में लोगो को जागरूक किया। जो बजरिया वार्ड नं 5 से हेमराज जी पार्षद व बजरिया वार्ड 6 रघु श्रीवास्तव एवं बजरिया वार्ड नं 7 में कविता राय जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें नशामुक्ति का संकल्प जितेंद्र राजपूत, ने दिलाया इस कार्यक्रम में राजकुमार सेन मनीष, रंजीत, छुटके हरिशंकर, परमेश्वर पाण्डेय व वार्ड के बहुत लोगो की उपस्थिति रही।

मिशन ग्रीन दमोह तहत जटाशंकर में पौध वितरण आज.. दमोह। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने मिशन ग्रीन दमोह के सीजन-10 के अंतर्गत आंवला नवमी पर आंवला के पौधों का वितरण 30 अक्टूबर को जटाशंकर मंदिर दमोह में आयोजित होगा। कार्यक्रम के निदेशक सिद्धार्थ जंयत मलैया ने बताया कि आंवला न केवल औषधीय गुणों से भरपूर है बल्कि पर्यावरण के संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।उन्होंने आगे कहा कि आंवला इतना महत्वपूर्ण औषधीय फल है कि उसकी पूजा-अर्चना के बाद ही ग्रहण या सेवन किया जाता है। यही कारण है कि भारतीय परंपरा में आंवला नवमी का विशेष धार्मिक और स्वास्थ्यवर्धक महत्व माना गया है।मिशन ग्रीन दमोह के इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना और हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है।


इस अवसर पर शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पौधा ग्रहण करने एवं रोपण करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments