64 रिद्धि अर्घ समर्पित करके सिध्दों की आराधना
दमोह। आठ दिनों तक चलने वाले अष्टानिका महापर्व में सभी जैन मंदिर में भक्ति भाव के प्रतिदिन सिध्दों की आराधना की जा रही है। इस पावन अवसर पर नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मन्दिर जी मे श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है। जिसके चौथे दिन भव्य समवशरण में भक्ति भाव के साथ 64 अर्घ समर्पित किए गए।
श्री
पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में आठ दिवसीय भक्तिमय अनुष्ठान में
शनिवार को प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री एवं ब्रह्चारी स्वतंत्र भैया, अजय झापन तमूरा वाले भैया के
निर्देशन में प्रातः बेला में 32 श्रीजी को उच्चासन पर विराजमान करके करके अभिषेक उपरांत एक साथ 64 शांति धारा संपन्न हुई। देव
शास्त्र गुरु पूजन से विधान प्रारंभ हुआ। विधान के महापात्रों के साथ
इंद्र इंद्राणी एवं श्रावक जनों ने श्री सिध्द यंत्र पूजन करके भक्ति भाव
के साथ समोशरण में 64 अर्घ समर्पित किये। आज श्रावक श्रेष्ठि बनकर सपरिवार
पूजन करने का सौभाग्य श्री अभय बनगांव परिवार को प्राप्त हुआ।
समवसरण में इंद्राणीयो ने
भक्ति भाव से 64 प्रातिहार्य समर्पित किये। बारी बारी से मंडल पर अर्घ
समर्पित करने का सौभाग्य सौधर्म
इंद्र राजेंद्र अटल मनीषा, भरत चक्रवर्ती संतोष अविनाशी परिवार, श्रीपाल
मैना सुंदरी चंद्र कुमार अभिषेक खजरी परिवार, आनंद लैब कुबेर इंद्र, मुकेश
अर्चना जैन खजरी महायज्ञ नायक परिवार, सुनील बड़े राय यज्ञ नायक, नवीन
निराला उर्मिला जैन ईशान इंद्र परिवार मनीष आउटलुक सनत इंद्र परिवार,
पदमचंद रानू जैन खजरी द्रव्य पुण्यार्जक परिवार ध्वजारोहण करता रूपचंद जैन बनवार परिवार के साथ श्रावक जनों को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर श्री पलन्दी जी मंदिर एवं मील मंदिर के आसामियों द्वारा भक्ति भाव के साथ विधान के लिए द्रव्य समर्पित की गई। शाम
को ईशान इंद्र परिवार नवीन निराला की आवास से बैंड बाजा के साथ महा आरती
शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7: बजे मंदिर जी में भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप
समर्पित किए गए इसके बाद मंगलमय महा आरती संपन्न हुई।
विधान
व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि विधान के
पांचवे दिन शनिवार को 7ः30 बजे से श्री जी का अभिषेक पूजन प्रारंभ हो
जाएगा। तत्पश्चात 8 बजे शांति धारा संपन्न होगी। रविवार को 128 अर्घ
समर्पित किए जाएंगे।
संत नामदेव महाराज की 755वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.. दमोह।
आदर्श नामदेव समाज सेवा समिति के तत्वावधान में समाज के आराध्य देव संत
शिरोमणि नामदेव महाराज जी की 755वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन बेलाताल
टापू स्थित संत नामदेव मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम
की शुरुआत में समाजजनों द्वारा संत नामदेव कथा का श्रवण किया गया, जिसके
पश्चात संगीतमय नामदेव चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। संत शिरोमणि नामदेव जी
महाराज का आह्वान करते हुए हवन विधि सम्पन्न की गई। हवन की पूर्ण आहुति के
बाद मातृशक्ति की अगुवाई में संगीतमय आरती संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत मलैया ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और समाज के प्रयासों की सराहना की। समारोह
में समाज के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने आकर्षक मंचीय प्रस्तुतियां दीं,
वहीं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। चित्रकला
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त
करने पर छवि नामदेव (पिता श्री विजय नामदेव, जबलपुर नाका) को मुख्य अतिथि
एवं समिति द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर
पर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष कपिल सोनी ने समस्त नामदेव समाज बंधुओं को
जयंती पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समारोह
में समाज के वरिष्ठ जनों, युवा साथियो मातृशक्ति की बड़ी संख्या में
उपस्थिति रही। संचालन अजय कटारिया ने किया तथा सचिव बृजेश
नामदेव ने आभार व्यक्त किया।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान.. दमोह। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे
यूनिटी मार्च कार्यक्रम के क्रम में भारतीय जनता पार्टी दमोह द्वारा
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में शहर के प्रमुख जलस्त्रोत पर
स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बेलाताल तालाब के
घाटों की सफाई कर आमजन से जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ इच्छा शक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने न केवल देश को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि यह भी सिखाया कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। स्वच्छता भी उसी राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक कदम है।कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं भाजपा जिला महामंत्री महेश पटेल ने बताया कि यूनिटी मार्च के पूर्व आगामी चार दिनों तक युवाओं के बीच विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, जिनमें सरदार पटेल की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी, तथा यूथ आइकन सम्मान समारोह शामिल हैं।
जिला मंत्री एवं
कार्यक्रम के सह-संयोजक भरत यादव, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र
राठौर ने जिले के समस्त युवाओं से 5 नवंबर को आयोजित यूनिटी मार्च में
सम्मिलित होने का आग्रह किया।स्वच्छता अभियान में
प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, भाजपा जिला
महामंत्री रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र परिहार, संजय यादव,
मनीष तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, रमाकांत
बाजपेई, राजेन्द्र चौरसिया, जुगल अग्रवाल, अनिल सैनी, साजिद रिजवी, कृष्णा
पटेल, हरीश पटेल, कृष्णाकांत परोहा, नमन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।








0 Comments